शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

गरबा क्वीन बनी आरती कोडवानी

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )

*सुहिणी सोच के फ़ैमिली गरबा में आरती कोडवानी को मिला गरबा क्वीन अवार्ड*

सुहिणी सोच संस्था द्वारा फैमिली गरबा का आयोजन 13 अक्टूबर को अष्टमी के उपलक्ष्य में जय शक्ति धाम धर्मशाला तेलीबांधा में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा की आरती से की गई। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए  बहुत सारी प्रतिस्पर्धाएं रखी गई जैसे गरबा क्विन, गरबा किंग, बेस्ट चौकड़ी ,बेस्ट छकड़ी, बेस्ट घोड़ा डांस, कन्टिन्यू डांसर, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल एवं बच्चों के लिए भी स्पर्धाएँ रखी गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी एवं मंजू सुंदरानी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अजीत कुकरेजा एवं  श्रेया कुकरेजा तथा शंकर नगर के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादीजा एवं नीता शादीजा को आमंत्रित किया गया।
निर्णायक के रूप में राशि बलवानी एवं रीना जोतवानी को आमंत्रित किया गया था।
जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती उनके नाम इस प्रकार है - बेस्ट गरबा क्वीन आरती कोडवानी, बेस्ट गरबा किंग हिमांशु, बेस्ट चौकड़ी हर्षिता अग्रवाल, बेस्ट छकड़ी पूनम और सोनी, बेस्ट घोड़ा डांस सोनिया कुकरेजा, कंटिन्यू डांसर वंशिका और हर्षिता जयसिंघानी,बेस्ट डांस ग्रुप शादीजा ग्रुप, बेस्ट कपल दीपेश और रेणुका ददलानी।
कार्यक्रम का संचालन दीक्षा बुधवानी, पूनम बजाज, शालिनी पृथ्यानी, सोनिया गंगवानी, एवं वंशिका माखीजा ने किया।
कार्यक्रम में साईं रामचंद जी वाधवा जी मनोहर लाल वाधवा नारायण दास महेश लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी, राजू भाई तारवानी,, संस्थापक मनीषा तारवानी, अध्यक्ष काजल लालवानी, सचिव  माही बुलानी सहित अनेक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09300
मीडिया प्रभारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????