सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गरबा क्वीन बनी आरती कोडवानी

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )

*सुहिणी सोच के फ़ैमिली गरबा में आरती कोडवानी को मिला गरबा क्वीन अवार्ड*

सुहिणी सोच संस्था द्वारा फैमिली गरबा का आयोजन 13 अक्टूबर को अष्टमी के उपलक्ष्य में जय शक्ति धाम धर्मशाला तेलीबांधा में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा की आरती से की गई। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए  बहुत सारी प्रतिस्पर्धाएं रखी गई जैसे गरबा क्विन, गरबा किंग, बेस्ट चौकड़ी ,बेस्ट छकड़ी, बेस्ट घोड़ा डांस, कन्टिन्यू डांसर, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल एवं बच्चों के लिए भी स्पर्धाएँ रखी गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी एवं मंजू सुंदरानी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अजीत कुकरेजा एवं  श्रेया कुकरेजा तथा शंकर नगर के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादीजा एवं नीता शादीजा को आमंत्रित किया गया।
निर्णायक के रूप में राशि बलवानी एवं रीना जोतवानी को आमंत्रित किया गया था।
जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती उनके नाम इस प्रकार है - बेस्ट गरबा क्वीन आरती कोडवानी, बेस्ट गरबा किंग हिमांशु, बेस्ट चौकड़ी हर्षिता अग्रवाल, बेस्ट छकड़ी पूनम और सोनी, बेस्ट घोड़ा डांस सोनिया कुकरेजा, कंटिन्यू डांसर वंशिका और हर्षिता जयसिंघानी,बेस्ट डांस ग्रुप शादीजा ग्रुप, बेस्ट कपल दीपेश और रेणुका ददलानी।
कार्यक्रम का संचालन दीक्षा बुधवानी, पूनम बजाज, शालिनी पृथ्यानी, सोनिया गंगवानी, एवं वंशिका माखीजा ने किया।
कार्यक्रम में साईं रामचंद जी वाधवा जी मनोहर लाल वाधवा नारायण दास महेश लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी, राजू भाई तारवानी,, संस्थापक मनीषा तारवानी, अध्यक्ष काजल लालवानी, सचिव  माही बुलानी सहित अनेक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09300
मीडिया प्रभारी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...