सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या शाहरुख खान अपने बेटे को बचाने ,,के लिए ,,डॉन ,,, की भूमिका में आ गये

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

समीर वान खेड़े को आखिर ,,,,ईमानदारी की कीमत ,,,,चुकाने के समय आ गया। लगता,,,,,ईमानदारी के ऊपर बेईमानी,,,,,,हावी होने वाली,,,,,,,,,शहरुख खान मीडिया से दूर बैठ कर ,,,,,डॉन मूवी वाली भूमिका में आ गये है,,,,,,,वो,,,,,,शाहरुख अब,,,,,,अपने बेटे के पुत्र मोह में,,,,,उसे बचाने के लिये,,,, साम , दाम , दण्ड , भेद ,अस्त्रों का प्रयोग कर रहे,,,,,अगर हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिल जाती है तो ये समीर वान खेड़े की नही,,,,,,कानून की हार होगी,,,,,,,।
मुंबई: ड्रग्स केस में जेल में बंद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले और मामले के गवाह किरण गोसावी यूपी में लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। किरण गोसावी ने इंडिया टीवी को फोन में बताया कि मैं सरेंडर होने जा रहा हूं, महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं। महाराष्ट्र में मेरी जान को खतरा है। समीर वानखेड़े के खिलाफ सारे आरोप गलत हैं, क्रूज रेड पार्टी सच्ची थी। 


किरण गोसावी ने बताया कि मैंने आर्यन खान की बात 2 तारीख को सैम से करवाई थी, क्योंकि आर्यन काफी परेशान था, वो बार-बार बोल रहा था कि उसे उसके घरवालों से बात करनी है लेकिन उसके घरवालों से मैं बात नहीं करवा सकता था उसी वक्त मुझे इस केस से जुड़े एक और विटनेस का कॉल आया और उसने आर्यन की बात सैम से करवाई।

सैम ने मुझे क्रूज केस में विटनेस के लिए बुलाया था, मैं पहले कभी समीर वानखेड़े से नहीं मिला था। प्रभाकर साईल का सारा आरोप गलत है, ना उस रात पूजा डडलानी से मिला, ना पैसे लिए, ना 25 करोड़ की डील हुई, ना समीर जी को एक रुपया दिया। मुझे धमकी आ रही है सरकारी महकमे से जान से मारने की, इसलिए मैंने 6 अक्टूबर से फोन बन्द रखा था। मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है। 

किरण गोसावी ने आगे बताया कि प्रभाकर के बयान के पीछे बड़े आदमी का दिमाग है, प्रभाकर शरीर से मोटा है दिमाग से कमजोर है, मैं जनता हूं। मेरे पीछे पुलिस लगी है, पुराने केस उजागर हो रहे हैं, लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। या तो मुझे अंदर मारेंगे या बाहर मौत होगी, मरना पक्का है इसलिए सरेंडर हो रहा हूं। मैं डरा हुआ हूं। समीर वानखेड़े सच्चे आदमी हैं, सारे आरोप राजनैतिक हैं, ये उन्हें ड्रग माफियाओं की फंसने की साजिश है।  

किरण गोसावी ने बताया कि प्रभाकर ने मेरी गर्लफ्रैंड से पैसे मांगे, नहीं देने पर मीडिया में जाने की धमकी दी, मैं उसे बराबर पगार दे रहा था। ये सब खेल हो रहा है। मुझे क्रूज पर सैम ने बुलाया था। आर्यन का हाथ पकड़कर इएलिए उस दिन भागा क्योंकि बारिश हो रही थी और आर्यन डरा हुआ था, उसी ने मुझे कहा कि मैं उसे कवर करूँ और मैंने उसे कवर किया था। 

क्रूज ड्रग पार्टी रेड सच्ची थी, फेक नहीं थी इतना ही कहूंगा। आर्यन ने 2 अक्टूबर को मेरे सामने बिरयानी खाई थी। आर्यन ने एक्सेप्ट किया था कि वो ड्रग्स लेता है। अरबाज ने भी एक्सेप्ट किया था कि वो ड्रग्स लिया था। जब किरण गोसावी से सवाल किया गया कि 'मेडिकल करवाया था क्या?' तो उसने जवाब दिया मुझे नहीं पता वो मेरा काम नहीं था।

टिप्पणियाँ

  1. जो भी हो एक सच्चे और नेक ऑफिसर को कुछ नहीं होना चाहिए वरना जनता का विश्वास टूट जाएगा।हम वानखेड़े सर के साथ है।दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।कानून करोड़पतियों के बाप का नहीं है जो कुछ भी करेंगे चलेगा।जय हिन्द जय भारत।

    जवाब देंहटाएं
  2. सरकार को ड्रग मौफ़ियाओ से समीर वानखेडे को बचाना चाहिए अन्यथा सच्चे ऑफीसर आगे से ऐसा काम क रने से कतराएंगे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

4000

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????