Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani ) दुर्ग सिंधी समाज की पूज्य सिंधी जनरल पँचायत दीपाली के दूसरे दिन सिंधु भवन दुर्ग में ( दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें दुर्ग सिंधी समाज ने पूरी सक्रियता के साथ भाग लिया समारोह में सामाज के विकास के लिऐ परिचर्चा हुई जिसमें मंच संचालन श्री राजू पाहुजा जी ने किया । समाज के हित मे नरसिंग कुकरेजा , हेमन्त खत्री , विनोद मेघवानी , पिकी मन्घनानी , रवि कुकरेजा , गोपी चन्द , ओर अन्य ने पंचायत अध्यक्ष के सामने समस्या और प्रश्न रखे जिस पर पँचायत अध्यक्ष मुरली सचदेव जी ने वादा किया इन समस्याओं का निराकरण समाज हित मे तुरन्त किया जाएगा । आज के इस आयोजन में मुखी , डॉ राजपाल , आसनदास मोहनानी , किशन आहूजा , हशमत तेजवानी , खेमचन्द मध्यानी , पारू मल शोभनी , हरीश सचदेव , लीलाराम मेघवानी , नरेश तेजवानी , पवन झामनी ,महेश गणेशनी गुरमुख गोदवानी ,मोहन केसवानी ,एवम समाज के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस अवसर पर पहलाद लालवानी के भतीज़े ,,जतिन,लालवानी को mbbs में टॉप रेंक पोजिशन के लिये समानित किया गया ।
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000