सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिंधी समाज दुर्ग ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  दुर्ग  सिंधी  समाज की पूज्य सिंधी जनरल पँचायत दीपाली के दूसरे दिन सिंधु भवन दुर्ग में (  दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें दुर्ग सिंधी समाज  ने पूरी सक्रियता के साथ भाग लिया समारोह में सामाज के विकास के लिऐ परिचर्चा हुई जिसमें मंच संचालन श्री राजू पाहुजा जी ने किया । समाज के हित मे  नरसिंग कुकरेजा ,  हेमन्त खत्री ,  विनोद मेघवानी , पिकी मन्घनानी ,  रवि कुकरेजा ,  गोपी चन्द ,  ओर अन्य ने पंचायत अध्यक्ष के सामने समस्या और प्रश्न रखे जिस पर पँचायत अध्यक्ष मुरली सचदेव जी ने वादा किया इन समस्याओं का निराकरण समाज हित मे तुरन्त किया जाएगा । आज के इस आयोजन में मुखी , डॉ राजपाल , आसनदास मोहनानी , किशन आहूजा , हशमत तेजवानी , खेमचन्द मध्यानी , पारू मल शोभनी , हरीश सचदेव , लीलाराम मेघवानी  , नरेश तेजवानी , पवन झामनी ,महेश गणेशनी गुरमुख गोदवानी ,मोहन केसवानी ,एवम समाज के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे ।  इस अवसर पर पहलाद लालवानी के भतीज़े ,,जतिन,लालवानी को mbbs  में टॉप रेंक पोजिशन  के लिये समानित किया गया ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????