शनिवार, 1 मई 2021

केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के खिलाफ आम आदमी शिकायत सोशल मीडिया पर लिख सकता है उस पर कोई करवाई न करे -सुप्रीम कोर्टएक खबर ( vinod meghwani ) भारत के लोकतंत्र में , अभिव्यक्ति की आजादी सबको है । कोरोनो काल मे किसी को भी शिकायत करने रोका नही जा सकता । 30 अप्रेल 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से काहा सोशल मीडिया पर ,आक्सीजन ,बिस्तरों की कमी ,दवाएं न मिलने आदि की शिकायतों करने वालो पर कोई कारवाई न करे। लोगो को अपनी शिकायतों को बताने से रोका न जाये । इन शिकायतों को गलत सूचना कहना सही नही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों केंद्रशासित सरकारों को चेतावनी भी दी ।और काहा अगर नागरिकों को सोशल मीडिया पर शिकायतों को लेकर कारवाई की गई तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जायेगा ।

 एक खबर ( vinod meghwani ) भारत के लोकतंत्र में , अभिव्यक्ति की आजादी सबको है । कोरोनो काल मे किसी को भी शिकायत करने रोका नही जा सकता । 30 अप्रेल 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से काहा सोशल मीडिया पर ,आक्सीजन ,बिस्तरों  की कमी ,दवाएं न मिलने आदि की शिकायतों करने वालो पर कोई कारवाई न करे। लोगो को अपनी शिकायतों को बताने से रोका न जाये । इन शिकायतों को गलत सूचना कहना सही नही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों केंद्रशासित सरकारों को चेतावनी भी दी ।और काहा अगर नागरिकों को सोशल  मीडिया  पर शिकायतों को लेकर कारवाई की गई तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जायेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...