एक खबर रायपुर (छतीसगढ़)
पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का अनुष्ठान आज संपन्न हुआ और इसके साथ-साथ कोरोना समन नासक यज्ञ का भी आयोजन हुआ दरबार तीर्थ के प्रमुख सेवादारी श्री बंटी जी ने यह जानकारी दी कोरोना महामारी की दूसरी लहर जैसे ही आरंभ हुई पूज्य महाराज श्री नवम पीठाधीश्वर संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी ने अपने श्री मुख से 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ करने का निर्णय लिया और चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से पूज्य संत जी द्वारा यह यज्ञ आरंभ हुआ पूज्य संत जी द्वारा फेसबुक पर लाइव कथा का प्रसारण किया गया कथा के विश्राम के समय प्रतिदिन पूज्य संत जी द्वारा पृथ्वी से यह महामारी शीघ्र चली जाए। ऐसी प्रार्थना श्री राम के चरणों में की जाती थी और 40 वें दिन कोरोना समन नाशक यज्ञ का भी आयोजन किया गया विश्राम दिवस पर पूज्य संत जी ने सभी श्रद्धालुओं को उत्साहित रहने की प्रेरणा दी । धर्म से जुड़े रहे,धार्मिक अनुष्ठान करते रहे,परमात्मा पर पूर्ण विश्वास रखें,ऐसे कई उदाहरण देते हुए लोगों का उत्साह वर्धन किया प्रतिदिन श्री राम संकीर्तन गायत्री व सुमन के द्वारा किया जाता था मंच संचालन कैमरा व्यवस्था बंटी गावड़ा, वंश कुकरेजा,चदंर बतरा द्वारा किया जाता था सभी व्यवस्थाओं की देखरेख मूखी श्री भजन दास जी व शदाणी सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री बाबू राम आहूजा करते थे इस 40 दिवसीय आयोजन में तीन वर्चुअल वेबीनार का भी आयोजन हुआ जिसमें जूम मीटिंग के माध्यम से हरिद्वार भारत माता मंदिर से आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी ,श्री धाम वृंदावन से डॉ़ शिशुपाल जी शर्मा,उज्जैन से पंडित विजय शंकर जी मेहता ने अपना विशेष आशीर्वाद दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000