गुरुवार, 27 मई 2021

भ्र्ष्टाचार में लिप्त रहे पूर्व मंत्रियों और विधायकों के यांहा भी छापे पड़ सकते हे ?????

 एक खबर दुर्ग ( vinod mwkhwani ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के  नही  पूरे छत्तीसगढ़ सराफा व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है । क्योंकि दुर्ग के साँखला जेव्लर्स के से 65 लाख नगदी ओर 8 किलो सोना जप्ती किया गया है । पहले राजनंदगांव फिर लॉक डाउन के कारण विभाग ने चुपी साध ली,,,,जैसे दुर्ग अनलॉक हुआ और ,,व्यापारियों के छापे का सिलसिला चालू हो गया है क्योंकि सरकारों के खजाने खाली होते जा रहे है टेक्स भी जरूरी है इसलिये बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है,,,, अभी तो ये शुरुआत है आगे आगे देखो होता है,,,,क्या,,,,,क्यो की ,,अभी तो कई ,,,,नेताओ की भी बारी आयेगी,,, उनके यांहा भी छापे पड़ सकते है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????