सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भ्र्ष्टाचार में लिप्त रहे पूर्व मंत्रियों और विधायकों के यांहा भी छापे पड़ सकते हे ?????

 एक खबर दुर्ग ( vinod mwkhwani ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के  नही  पूरे छत्तीसगढ़ सराफा व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है । क्योंकि दुर्ग के साँखला जेव्लर्स के से 65 लाख नगदी ओर 8 किलो सोना जप्ती किया गया है । पहले राजनंदगांव फिर लॉक डाउन के कारण विभाग ने चुपी साध ली,,,,जैसे दुर्ग अनलॉक हुआ और ,,व्यापारियों के छापे का सिलसिला चालू हो गया है क्योंकि सरकारों के खजाने खाली होते जा रहे है टेक्स भी जरूरी है इसलिये बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है,,,, अभी तो ये शुरुआत है आगे आगे देखो होता है,,,,क्या,,,,,क्यो की ,,अभी तो कई ,,,,नेताओ की भी बारी आयेगी,,, उनके यांहा भी छापे पड़ सकते है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????