मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

रायपुर की सुहिणी सोच द्वारा रंगारंग zoom कार्यक्रम ,,हंसोगे तो ,,कोरोनो से जीतोगे ,,,

 *सुहिणी सोच द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हँसोगे तों कोरोंनॉ से जितोंग़े में लोगों ने खुब ठहाके लगाये*

एक खबर रायपुर (vinod meghwani )

सिंधी महिला सामाजिक संस्था सुहिणी सोच की ओर से  जूम क्लाउड  मीटिंग के द्वारा  "हंसोगे तो कोरोना से जीतेगे" कार्यक्रम आयोजित किया गया  । जिसमें लोगों ने खुब ठहाके लगाए । कार्यक्रम का प्रारम्भ अध्यक्ष    पायल जसवानी के स्वागत भाषण से हुआ I संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी द्वारा   शुकराना और मुस्कुराना ये दो शब्दों से कोरोना से जीतने का मंत्र बताया I  कार्यक्रम में वड़ोदरा के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हँसी के  शहंशाह श्री परमानंदजी प्यासी  और सुरों की रानी उनकी बेटी सोनिया निहलानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत सांई लाल जी उपस्थित हुए I इस वेबीनार का  उद्देश्य कोरोना  काल में  डर और खौफ के माहौल में खुद को हास्य और सकारात्मक सोच के द्वारा सहज रूप से कैसे रह सकें I  परमानंदजी प्यासी द्वारा काफी हास्य व्यंग्य और रोचक किस्से सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया गया I सुरों की रानी सोनिया के मधुर गीतों से सभी झूम उठे I संत श्री सांई लाल जी द्वारा दिन भर आने वाले नकारात्मक समाचार न देखने का आग्रह किया, जिसके सिर ऊपर तू  स्वामी, सो दुख कैसा पावे... भजन के माध्यम से ईश्वर में गहरी आस्था रखने के लिए प्रेरित किया गया और कहा कि चिंता न करके वर्तमान को सुन्दर  कैसे बनाया जाये, हमें सिखाया I  सुहिणी सोच के इस रंगारंग हास्य कार्यक्रम में 300 से ज्यादा  जूम  के माध्यम से और फेसबुक द्वारा अलग- अलग राज्यों से 1000 से भी ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया ।            कार्यक्रम के मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी  इस कार्यक्रम में शामिल हुए I  कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी चंचलानी और डॉ नीलिमा आहूजा  को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर भावभीनी  बधाइयां प्रेषित की गयी  I                  कार्यक्रम के अंत में श्री परमानंदजी प्यासी द्वारा पल्लव और अरदास के बाद कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष पायल जसवानी सचिव माही बुलानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया I सहसचिव सोनम माधवानी और पूनम बजाज ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया I                 इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सीए चेतन तारवानी,मुंबई से श्री रामचंद वाधवा और उनका परिवार, राजेश बुधवानी,  आनंद जुमनानी, कुश जसवानी, डॉ गजवानी, डॉ संजय लालवानी उपस्थित थे I      सुहणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...