एक खबर ( vinod meghwani ) एक खबर tv ने कुछ दिन पहले कोरोना काल मे बंगाल की चुनावी रैलियों पर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान में लेने की अपील की थी उसका नाटकीय रूपांतरण भी किया था ।( ये वीडियो आप भी देखे) ऐसा लगता है की वीडियो देश आदलत तक पुहुच गया था ) ( ये एक संभावना है हमे लगता है ) की वीडियो देखने के बाद देश की आदालतोंअपने संज्ञान में लिया अगर ऐसा है तो (हम मद्रास हाईकोर्ट को प्रणाम करते और धन्यवाद देते की आम आदमी की अपील को सुना गया ।आज चेन्नई में ( मद्रास हाईकोर्ट ) चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ओर जस्टिस सेन्थिलकुमार रामामूर्ति ने कोरोनो की दूसरी लहर का अकेल जिम्मेदार केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया और काहा ,चुनाव आयोग सबसे गैरजिम्मेदार संस्था है । आयोग के अफसरों पर , हत्या का केस दर्ज होना चाहिये जिन्होंने राजनीतिक दलों को रैलियों सभाएं करने की इजाजत दी । जस्टिस ने ये भी काहा की अगर जरूरी पड़ा तो 2 मई को मतगणना पे रोक भी लगा सकते है ।
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000