एक खबर ( मुंबई ) (vinod meghwani ) मनुष्य की सोच कब बदल जाये कोई गारंटी नही गिरगिट से भी जल्दी रंग बदलता है मनुष्य । आम आदमी की सोच है की रुपया ही जिंदगी में सब कुछ है क्यो की वक़्त ओर समाज की ठोकरे गरीब आदमी सबसे ज्यादा खाता है इसलिये गरीब आदमी पैसे कोई भगवान समझ कर पूजा करता है और अमीर आदमी ,,दौलत से परेशान होता है और शांति की खोज में साधु बन जाता है ऐसा ही वाक्या आज मुंबई में हुआ 75 करोड़ साल में कमाने वाले प्रकाश भाई शाह ने नोकरी छोड़ दी और दीक्षित हो गये ओर आज दीक्षा आज ही हुई है 25 जनों की उपस्थिति के अंदर बहुत सादगी पूर्ण दीक्षा ग्रहण करी है और बोरीवली मंदिर प्रांगण में दीक्षा हुई है
प्रकाश भाई शाह
बोरीवली मुंबई
रिलायंस इंडस्ट्री में 75 करोड़ की पगार छोड़ कर ली दीक्षा
रिलायंस इंडस्ट्री का वाइस प्रेसिडेंट
श्री मुकेश भाई अंबानी के राइट हैंड ।
Samay rahte apne zindagi ka maksad pura karna hi padega ji
जवाब देंहटाएं