सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सूहीड़ी सोच का सफल आयोजन ,,,

 *महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े* :- मनीषा तारवानी 


*सुहिणी सोच में 30 नये महिला सदस्यों ने लिया शपथ* 



सुहिणी सोच महिलाओं की संस्था का  द्वितीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सिंधु पैलेस शंकर नगर द्वितीय तल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का प्रारम्भ फ़ाउंडर मनीषा तारवानी के स्वागत भाषण से हुआ उन्होंने अपने भाषण में कहाँ महिला किचन का काम अवश्य करे लेकिन सिर्फ़ किचन तक ही सीमित न रहे हर महिला में अदभूत हुनर है अब महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े । सचिविय रिपोर्ट पल्लवी चिमनानी ने पेश किया तथा ज्योति बुधवानी ने पूरे कार्यकाल की आवक जावक प्रस्तुत कर संस्था के कोष की जानकारी दीं अध्यक्ष काजल लालवानी ने अपने कार्यकाल की पेश कर पूरे सदन को भाव विभोर कर दिया अपनी पूरी कार्यकारिणी को सम्मानित कर मेमेंटो प्रदान किया ।


कार्यक्रम में छः सिंधी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड से नवाज़ा गया ।अतिथि के रूप में संत युधिष्ठिर लाल शदाणी पावनी  शदाणी जी छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अशोक नैनवानी भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी डॉ. संजय लालवानी उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नए अध्यक्ष पायल जैसवानी को वर्तमान अध्यक्ष काजल लालवानी द्वारा जिम्मदारियों की शपथ दिलायी उसके बाद कार्यकारिणी तथा तीस नए सदस्यों ने शपथ लीं। नयी कार्यकारिणी में सचिव माही बुलानी उपाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी पूनम बजाज आरती कोडवानी क्रतिका बजाज कोषाध्यक्ष सरिता आहूजा  सह सचिव सोनम माधवानी ग्रीटर करिश्मा कमलानी तथा डाइरेक्टर आरती मयानी नेहा पंजवानी मुस्कान लालवानी दीक्षा बुधवानी तथा मीडिया इंचार्ज ज्योति बुधवानी डायरेक्टरी इंचार्ज काव्या जेसवानी है  कार्यक्रम का संचालन सरिता आहूजा एवं विध्या गंगवानी ने किया ।इस मौक़े पर ग्रीटर करिश्मा कमलानी एवं डाईरेक्टरी इंचार्ज काव्या जेसवानी ने सुहिणी सोच मेम्बर डाईरेक्टरी का विमोचन भी करवाया । संत जी अपने भाषण में कहाँ सुहिणी सोच संस्था बड़ी एवं सकारात्मक सोच की संस्था है जो निश्चित ही समाज में जागरूकता लाएगी अपनी भाषा एवं संस्कृति की रक्षा करेगी । कार्यक्रम के अंत में सचिव माही बुलानी ने धन्यवाद दिया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...