मंगलवार, 5 मई 2020

देश मे शराबबन्दी 3 महीने चलनी चाहिये


  • *" मोदी जी और देश की 40 दिनों की तपस्या को किसने भंग किया ।जो लॉक डाउन में कोरोना से बचने के जी जान से की जा रही थी। क्या मोदी जी ने इसका निर्णय खुद लिया अगर मोदी जी ने सिर्फ राजस्व प्राप्ति के लिऐ शराब बेचने का निर्णय लिया है तो इसके लिए उन्हें बहुत भारी प्रायश्चित करना पड़ेगा । क्यो की उन्होंने कोरोना से बचने के लीये ,,,वुहान मॉडल अपनाया है । चीन के वुहान से कोरोना निकला था और वुहान में ही सबसे पहले खत्म हुआ है । भारत कोरोना से बचाव के लिये वुहान मॉडल अपनाया है जो तीन माह की लॉक डाउन का है । अगर शराब की बिक्री चालू रखी गई तो  कोरोनो संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ेगी । माना कि देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो चुकी है । पर मोदी जी उसके लिये ये रास्ता सही नही है । केंद्र सरकार और सभी राज सरकारों को अभी तीन महीने ,,शराबबंदी रखनी चाहिये यही देश हित मे सही निर्णय होगा।"*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????