- *" मोदी जी और देश की 40 दिनों की तपस्या को किसने भंग किया ।जो लॉक डाउन में कोरोना से बचने के जी जान से की जा रही थी। क्या मोदी जी ने इसका निर्णय खुद लिया अगर मोदी जी ने सिर्फ राजस्व प्राप्ति के लिऐ शराब बेचने का निर्णय लिया है तो इसके लिए उन्हें बहुत भारी प्रायश्चित करना पड़ेगा । क्यो की उन्होंने कोरोना से बचने के लीये ,,,वुहान मॉडल अपनाया है । चीन के वुहान से कोरोना निकला था और वुहान में ही सबसे पहले खत्म हुआ है । भारत कोरोना से बचाव के लिये वुहान मॉडल अपनाया है जो तीन माह की लॉक डाउन का है । अगर शराब की बिक्री चालू रखी गई तो कोरोनो संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ेगी । माना कि देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो चुकी है । पर मोदी जी उसके लिये ये रास्ता सही नही है । केंद्र सरकार और सभी राज सरकारों को अभी तीन महीने ,,शराबबंदी रखनी चाहिये यही देश हित मे सही निर्णय होगा।"*
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000