सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेक इन इंडिया । मुद्रा लोन

लॉक डाउन में राम की हालत खराब कर दी थी । जो जमा पूंजी थी खत्म ओर किसी प्रकार की आवक भी नही हो रही थी । अब क्या किया,,,जाये राम भागा मेरे पास आया ,,,,,,पर मेरा हाल भी राम जैसा था में भी उसकी मदद नही कर सकता था । राम के बाद  श्याम निखिल,,ऐसे कर के हम 12 दोस्त इकठे हो गये ओर सब की समस्या एक ही थी आगे क्या होगा । हम सब लोग मेरे घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ टीवी देख रहे थे । तभी एक विज्ञापन आया  R B I का (भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया )  एक फर्नीचर का विज्ञान था ,,,जिसमे ये बाताया गया था कि आप को मेक इन इंडिया के तहत 10 लाख का लोन मिल सकता है । R B I कहता है जानकर बनो,,,,

*"" महोदय ""*

*" RBI  गर्वनर जी  निवेदन आप या आप कोई भी सज्जन एक आम आदमी बनकर देश के किसी भी बैंक में जाये पूरी तैयारी के साथ अपनी प्रोजेक्ट फाइल लेकर बैंक जो कागजात मांगता है वो भी साथ लेकर जाएं। महोदय जी एक ओर निवेदन ,,,,भारत सरकार की एक ओर बहुत ही सहज और सरल लोन योजना है ,,,मुद्रा लोन,,,,जिसमे,,,5 से 10 लाख का लोन बिना गारंटी के मिलता है ।इसके लीये भी किसी दूसरे सज्जन को साथ लेकर जाय ओर दोनों योजना में बैंक में लोन के लिये अप्लाई करे और फिर देखे ,,,,बैंक आप को क्या जवाब देती है ।सर जी जब बैंक मैनेजर का जवाब सुननेगे तो आप को झटका लगेगा । सर जी इस पोस्ट को लिखने का एक ही मकसद है कि आप की योजनाओं पे सही तरिके से पालन नही हो राहा है।इसके लिये ठोस ओर सही उपाय किये जायें जिससे आम जनता को मेक इन इंडिया और मुद्रा लोन का लाभ मिल सके ।एक खबर, विनोद मेघवानी"*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????