सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चाँदी की ईंटो पर इष्ट देव की तस्वीर न छापे - श्रीकान्त भटिया

 राम मंदिर के लिए दान दी जा रही चांदी की इंटों पर भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाना निंदनीय - श्रीकांत भाटिया 


नई दिल्ली महाराष्ट्र के सिंधी समाज के संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी की शिलाओं पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाने से सिंधी समाज में काफी रोष है। इस रोष की वजह यह है की विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी कि जो शिलाएं दान दी जा रही है उन पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाया गया है जो की ग़लत और बेहद निंदनीय है। 

इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार और सिंधी समाज सेवक श्री श्रीकांत भाटिया का कहना है कि मैं विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारियों से इन अनैतिक काम को रोकने कि अपील करता हूं।

श्रीकांत भाटिया ने कहा की विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारी इस ग़लत काम को तुरंत बंद करे क्योंकि आपके द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिऐ दान दी जाने वाली चांदी कि शिलाओं पर हमारे सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाना बेहद ग़लत है।

क्योंकि राम मंदिर ट्रस्ट इन शिलाओं को मंदिर के निर्माण में तो नहीं लगाएगा। ट्रस्ट इन शिलाओं को पैसों के लिए किसी सुनार को बेचेगा और सुनार इन शिलाओं को गलाकर अपने व्यावसायिक उपयोग में लाएगा।

श्रीकांत भाटिया का कहना है कि इन शिलाओं को पिघलने के क्रम में ही हमारे भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति भी आग में भासम हो जाएगी जो कि बेहद निंदनीय है जिसे सिंधी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इसके साथ ही श्रीकांत भाटिया ने इस बेहद नाज़ुक और धार्मिक काम में सांसद श्री शंकर लालवानी से भी अपील की है कि को इस सिंधी विरोधी अधार्मिक काम को अपने बंद करवा कर सिंधी समाज की भावनाओं को आहत होने से बचाएं।

इस संबंध में सिंधी सिंधी समाज सेवक अनूप मोटवानी का कहना है कि विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा चांदी की जो ईंटें दान दी जा रही है उस पर भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर लगाना बेहद इन इंडिया और सिंधी समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा की वैसे तो राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी को धन एकत्र करने के लिए अधिकृत किया ही नहीं है फिर भी अगर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो वह गलत है और सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर लगाना तो और भी गलत है।

इस संबंध में सिंधी समाज की एक अन्य शख्सियत प्रेमलता वासवानी का कहना है कि सिंधी समाज की आस्था सिर्फ सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल में होनी चाहिए और किसी में नहीं और अगर कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहे हैं तो वह ठीक नहीं है। राम मंदिर के लिए दी जाने वाली शिलाओं पर भगवान झूलेलाल की फोटो लगाना बहुत ही शर्मनाक है जिसकी मैं निंदा करती हूं और सिंधी समाज से अपील करती हूं कि वह इस तरह की चीजों से खुद को दूर रखें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...