शुक्रवार, 10 मई 2019

राष्ट्रीय सिंधी मंच

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

जय झूलेलाल

भोपाल शहर mp की राजधानी होने के कारण प्रसिद्ध है । ओर बैरागढ़,,भोपाल  में सिंधी समाज,,,,की जनसंख्या भी,,,,,बहुत है भोपाल ,,,,,के श्री रोशनलाल उतवानी,,,,,सारा सिंधी समाज ,,,इन्हें ,,,,( बाबू भाई,,, समाज सेवक) के रूप में पहचानता है बाबु भाई,,, भोपाल शहर और मध्य प्रदेश में अपनी सज्जनता के कारण जाने पहचाने जाते है । बाबु भाई का एक ही सपना है,,,,सिंधी समाज की संस्कृति को बचाना ओर पूरे सिंधी समाज को एक माला में पिरोना,,, इस सपने को सच करने के लिए,,,राष्ट्रीय सिंधी मंच का गठन किया है ।
ओर छत्तीसगढ़ के विनोद मेघवानी को राष्ट्रीय सिंधी मंच का प्रवक्ता बनाया है और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सिंधी मंच को मजबूत करना है,,,,,,,,सिंधी समाज को राजनीति में भी उच्चस्थान दिलाना है इसलिए ,,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का गठन,,,,विनोद मेघवानी ने किया ,,,,,है सिंधी समाज को,,,,एक ही संस्था,,,,राष्ट्रीय सिंधी मंच के साथ जोड़ना है

विनोद मेघवानी 👏🏼

[🌹👏राष्ट्रीय सिंधी मंच🌹👏
आज पूरे देश से एक मैसेज आ रहा है कि लोकसभा में इंदौर के संम्मानीय सासंद प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी जी के समर्थन में अपने सभी रिश्तेदारों-दोस्तों और समर्थकों को मोबाइल लगाकर बोलें बहुत ही अच्छी बात है सिंधी समाज एक विचारधारा से जुड़ रहा है कि लोकसभा में समाज का भी कोई सांसद हो समाज की आवाज़ उठाने वाला !
बहुत ही अच्छा प्रयास है समाज हित मे !
पर सोचिये पूरे देश का सिंधी समाज इस बात के लिए कभी क्यो नही जाग्रत हुवा है !
की अगर हमारा नेतृत्व देश प्रदेश एवं शहर स्तर पर एक होगा तो सिंधी समाज की आवाज़ हर छेत्र में हर राजनीतिक पार्टी सुनेंगी !
एक आवाज़ होगी तो शहर का भी कलेक्टर सुनेगा शहर का समाज भी सुनेगा प्रदेश का मुख्यमंत्री भी सुनेगा ओर देश के प्रधानमंत्री जी भी एक नेतृत्व को सुनेंगे !
क्या देश मे 500 सिंधी समाज के ऐसे बुद्धिजीवी नही जो इस पर एकसाथ बैठकर मंथन कर सके !
सिर्फ वो लेटरपेडो पर ही नज़र आएंगे !
या चेटीचंड-महोत्सव पर आगे की कुर्सियों पर देखे जाएंगे ! 

जिस दिन आगे की कुर्सियों पर ओर लेटरपेडो पर नज़र आने वाले समाज के यह संम्मानीय मिलकर पूरे देश के 500 लोग एवं प्रदेश स्तर पर 250 लोग ओर हर  शहर में सिर्फ 100 लोगों समाज के एकसाथ बैठकर मंथन करेगे  की हर  शहर का एक नेतृत्व हो वो भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से तो आप देखिए कैसे बदलाव समाज मे नज़र आता हैं ! 
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समाज का युवा भी जुड़ेगा तो लोकतंत्र की प्रणाली का ज्ञान होगा और देश प्रदेश के साथ साथ शहर की विधायक-पार्षद की राजनीतिक लड़ाई कैसे लड़ी जाती है अनुभव होगा !
देश मे एक आडवाणी जी के लिए मत रोइये !
उनका सच्चा सम्मान यही है कि हम देश मे 100 आडवाणी जी जैसे 100 युवा राजनीति के छेत्र में तैयार करें ! 
अभी हाल में ही बैसाखी का मेला लगा भोपाल शहर में एकबार में ही सभी को एकसाथ बुलाकर एक ही साथ सम्मान देकर कोई भी राजनीतिक चर्चा न करते हुवे समाज ने आनंद लिया !
सिंधी समाज मे एक महीने तक एक ही शहर में अनेकों कार्यक्रम कर समाज को बांटने की परंपरा का कारण क्या है !
अगर आपके  व्यक्तिगत संबंध हैं तो उनको अपने परिवार में बुलाये सम्मान दे शाल-श्रीफल दे !
कोई बात नही पर समाज के मंचो पर एक ही शहर में झुलेलाल जी के नाम पर कार्यक्रम कर समाज को इस स्थिति में लाकर न खड़ा करे कि वो समाज को सहयोग देने के लिए आईपीएल जैसे खेलों में अपनी किस्मत अजमाने लगे बस अब वक्त है बदलाव का पहले गालीओर गोली ओर बाद में माफी !
समाज मे बदलाव के लिए पहले हमें अपनी नीति-रणनीति ओर सोच को बदलना होगा !

🙏🏻गैर राजनीतिक संगठन 🙏🏻 की विचारधारा से हम सब को जुड़ कर एक मंच पर आना होगा तभी समाजहित में कुछ कर पाएंगे !
उस दिन  एक श्री शंकर लालवानी जी के लिए नही बल्कि ऐसे 100 श्री शंकर लालवानी- सबनानी जी जैसे संम्मानीय पूरे देश प्रदेश में नज़र आएंगे !

🙏🏻🌹 राष्ट्रीय सिंधी मंच🙏🏻🌹
पूरे देश के सिंधी समाज की आवाज़ !

राष्ट्रीय सिंधी मंच

संस्थापक

रोशन लाल उतवानी

विनोद मेघवानी

प्रवक्ता  👏🏼

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????