सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

14 जुलाई मानवता दिवस ,,,मनायेगी ,,बढ़ते कदम,,,

Vinod meghwani ,,,एक खबर

-------------------------------/
*14 जुलाई मानव सेवा दिवस*
--------------------------------
एक खबर( विनोद मेघवानी) अध्यक्ष 
धनेश मटलानी एवम उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी जानकारी दी कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हम सभी की सामाजिक संस्था *बढ़ते कदम* के संस्थापक *स्व. अनिल गुरुबक्षाणी जी* की पुण्यतिथि को *मानव सेवा दिवस* के रूप में 11 जुलाई से 14 जुलाई तक लगातार चार दिन तक *सेवा कार्य* कर मनाया जाएगा

कार्यक्रम प्रभारी एवम पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी एवम नंदलाल मुलवानी ने बताया कि *रविवार 11 जुलाई* सुबह 9 बजे से बढ़ते कदम गऊशाला मुरेठी में वृक्षारोपण किया जाएगा

संस्था के कोचिंग सेंटर प्रभारी एवम उपाध्यक्ष सुरेश रोचलानी ने जानकारी दी कि  सुबह 11.30 बजे *स्व. उमादेवी पुण्य स्मृति* बढ़ते कदम निःशुल्क कोचिंग कैम्प क्रमांक 4 का उद्घाटन शिव मंदिर परिसर, गली न. 2, पुराना काशीराम नगर में रायपुर उत्तर विधायक महोदय *श्री कुलदीप जुनेजा जी* द्वारा किया जाएगा।
रोटी कपड़ा दवादान के प्रभारी बंटी जुमनानी ने जानकारी दी कि
*सोमवार 12 जुलाई*
सत्य साईं हॉस्पिटल नया रायपुर में सुबह 9 बजे *पुनः उपयोगी कपड़ों* का वितरण
*मंगलवार 13 जुलाई*
मंगलम भवन मेकाहारा के सामने सुबह 7 बजे *पुनः उपयोगी कपड़ो* का वितरण किया जाएगा।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य दादा गोपालदास चावला ने विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी 

*बुधवार 14 जुलाई*
1) बढ़ते कदम कार्यालय में सुबह 10 बजे अनिल गुरुजी की मूर्ति पर *पुष्पांजलि/श्रधांजली* दी जाएगी।

2) गुरुजी चौक पर सुबह 11 बजे *वृक्षारोपण* किया जाएगा।

3) गुरुजी चौक पर दोपहर 12 बजे से *भंडारा प्रसादी वितरण*

4) गुरुजी चौक पर दोपहर 12 बजे से *निःशुल्क पौधा एवं खाद वितरण* 

5) गुरुजी चौक पर शाम 6 बजे से गुरुजी की मूर्ति के समक्ष *दीप प्रज्वलन* कर श्रधांजली दी जाएगी
इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवम मुकेश सचदेव ने संस्था सदस्यो एवम शहर के सभी सम्माननीय गणमान्य नागरिकों से अपील एवम निवेदन किया है। कि *मानवसेवा दिवस* पर सभी सेवाओं में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य प्रदान करें।

सेवा में
बढ़ते कदम 

प्रवक्ता
गौरव नागदेव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...