सोमवार, 5 जुलाई 2021

छतीसगढ़ में आम आदमी पार्टी में ,, प्रवेश ,,की होड़ -- नरेंद्र दुगड़

Vinod meghwani,,,,,,,,,,,,,आम आदमी पार्टी में प्रवेश की होड़ -नरेंद्र दूगड़
----------------------------------
एक खबर (विनोद मेघवानी )
 आगामी विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूती के साथ विस्तार देते हुए पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय जी के निर्देशानुसार सह प्रभारी सुरेश कठेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं 
कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश के साथ संगठन को मजबूत करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं ।अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी देकर  जनता तक पहुंचाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
 छत्तीसगढ़ में जनता केजरीवाल सरकार से प्रभावित है। दिल्ली सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य,व सुशासन की पूरे देश में चर्चा हो रही है।
ऐसा ही एक नजारा शनिवार को अंबिकापुर में सम्मेलन के दौरान दिखाई दिया। लगभग 100 लोगों ने सुरेश कथैत जी से मिलकर पार्टी की सस्यता देने का निवेदन किया। 
भा ज पा के पूर्व नेता संजय मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग से विनोद जायसवाल, आलोक द्विवेदी,दवा व्यवसाई विजय कनसारी,ट्रांसपोर्टर नूरै हक, इकबाल सिद्दकी,  अधिवक्ता डी पी यादव , दुर्गेश् यादव किसान, के साथ साथ पूरी दूरदर्शी पार्टी अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मरावी, सचिव एतवा लकड़ा, के साथ उपाध्यक्ष मोहर साय, विश्वनाथ, सदस्य रंजीत,सुरेश, रामदेव, भरत साय, आदि सभी पार्टी सदस्यो ने प्रसन्नता के साथ आम आदमी पार्टी की सस्यता ग्रहण की।
दिल्ली से आए सह प्रभारी सुरेश जी ने,एवम् संयोजक कोमल उपेंडी,सह संयोजक सूरज उपाध्याय, उपाध्यक्ष भानुचंद्रा, सचिव उत्तम जयसवाल, संगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस, यूथ विंग अध्यक्च तेजेन्द्र तोड़कर,समीर खान, अध्यकछ अल्प संख्यक आयोग ने टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान कर पार्टी में शामिल किया। 
सम्मेलन स्थल आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे से गूंजता रहा। संयोजक संयोजक कोमल उपेंडिं ने सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया ।सहसंयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा कि सम्मेलन की इतनी शानदार शुरुआत से हम सब अति प्रसन्न है ।नए सदस्यों के आने से हमारी ताकत बढ़ी है। दूरदर्शी पार्टी का आज आम आदमी पार्टी में विलय हो गया है।

 केजरीवाल सरकार का सुशासन अब देश में फैल रहा है यहां पर यह साक्षात दिखाई दे रहा है, आज पूरी की पूरी दूरदर्शी पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है ।इस कार्य के लिए अंबिकापुर जिला प्रभारी श्री मनोज दुबे एवं संजय मिश्रा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

 इसी तरह 4 जुलाई को बिलासपुर में एवं 5 जुलाई को जांजगीर-चांपा में आयोजित सम्मेलन में भी अनेक सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।बिलासपुर टीम को मजबूत करते हुए प्रियंका शुक्ला एवं दिलीप अग्रवाल को पार्टी प्रवक्ता बनाकर संगठन को सशक्त बनाया गया ।

आज 6 जुलाई को रायपुर में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दोपहर 12:00 बजे से होना है

 पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नरेंद्र दूगड़ ने बताया कि केजरीवाल सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर अनेक प्रबुद्ध लोग पार्टी की सदस्यता लेना चाहते हैं आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं निश्चित ही यह दिल्ली मॉडल का कमाल है आज भाजपा और कांग्रेश भी मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल की बात कर रही है। यह आम आदमी पार्टी के लिए गर्व की बात है ।

नरेंद्र दुग्गडने बताया कि ऐसा लगता है की पार्टी की सदस्यता हेतु होड़ लगी हुई है। आज एनसीपी के पूर्व पदाधिकारी युवा नेता अखिल शुक्ला, पूर्व पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी लखेश्वर दास महंत के साथ उनके कुछ युवा साथी चंद्र प्रकाश उपाध्याय, अभिषेक दुबे ,मनीष जैन ,सीबी तिवारी ,प्रदीप महंत ,शैलजा राव, विक्रांत मिश्रा एवं अनेक युवा मित्र गण आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।

कल दिनांक 7 जुलाई को सम्मेलन के अगले क्रम में भानुप्रतापपुर में आम आदमी पार्टी का सम्मेलन आयोजित होना है।वहां पर भी अनेक लोगसदस्य बनने के लिए लालायित हैं।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जयंत गायधाने एवम् नन्दन सिह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????