---------------------------
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की प्रदेश महासचिव बनी गरिमा साहनी
महिला ही समाज का आधार स्तंभ
या
नई इकाइयां गठित करने का लिया गया संकल्प.
भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय महिला
अध्यक्ष श्रीमती माया कोडनानी जे निर्देशानुसार व bss छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नैनवानी ,व राष्ट्रीय महासचिव महिला शाखा व छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती विनीता भावनानी जी अनुशंसा सा छत्तीसगढ़ महिला प्रदेश कार्यकारिणी टीम की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठित करने का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को उभारना व हर किसी को काम का अवसर देना है। क्योंकि महिला ही समाज का आधार स्तंभ है
संरक्षक --लता जैसवानी
पुष्पा बालानी
जानकी गुलाबानी
सलाहकार:--ज्योति मोटवानी
कविता मोटवानी
अध्यक्ष:---सुषमा जेठानी
उपाध्यक्ष:---आशा चोथानी
सविता ओचवानी
दीपा आहूजा
विमला उभरानी
महासचिव:--गरिमा शाहनी
सह सचिव:--गीता छतीजा
शीला प्रितवानी
कोषाध्यक्ष:--सुलोचना छतीजा
मीडिया प्रभारी:--डिम्पल शर्मा
ट्विंकल आडवाणी
सांस्कृतिक प्रभारी :--साक्षी खटवानी
मेनका बोधानी
कार्यकारिणी :----राजकुमारी धींगानी
कंचन मलघानी
मोहिनी ख़ूबवानी
प्राप्ति वाशानी
मानसी पंजवानी
प्राची सजनानी
साक्षी तोलानी
मोना मंगलानी
मनीषा जुमनानी
श्वेता आसवानी
सुनीता मोटवानी
कविता चांगलानी
भारती नाथानी
लता पंजाबी
पूनम चांदवानी
लाज मंगलानी
प्रदेश की नई कार्यकारिणी व पदाधिकारी सदस्यों को
राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी जी ने बधाइयां दी वह कहा अब समाज हित और प्रदेश एवं महिला हित के लिए व अपनी भाषा और संस्कृति संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करना है
बिलासपुर महिला विंग की नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी महिला सदस्य ने भी प्रदेश की नए महासचिव गरिमा शाहनी को वह पूरी टीम को बधाइयां दी
भारतीय सिंधु सभा कि नई ईकाई गठित करने का संकल्प लिया गया जिसमें छत्तीसगढ़ में चांपा अकलतरा बसना आदि
साथ ही समाज के जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है सभी क्षेत्र की महिलाओं को प्रमुखता दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000