सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक नई पहल ने ,, प्रभजनों ,,,के लिए बनाया ,,अपना घर ,,,

Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर ( विनोद मेघवानी ) सूत्रों मिली खबर 

          ( विजय दुसेजा ) एक नई पहल के सतत प्रयासो से मिला वृद्धा को अपना घर 
---------------------------------

बिलासपुर रायपुर हाइवे पर सरगांव के पास रोड किनारे बेसुध पड़ी एक निशक्त वृद्ध महिला पर एक राहगीर हितेश  शुक्ला की नजर पड़ी महिला के नाजुक हालात को समझ हितेश जी ने इसकी सूचना एक नई पहल की संयोजिका व अपना घर आश्रम की प्रदेशाध्यक्षा रेखा आहूजा जी को दी -
            रेखा जी के संज्ञान व सरगांव थाने के थाना प्रभारी पराग केसर की सहृदयता व तत्परता से एक पुलिस वाहन में महिला कांस्टेबल बिरिज मैडम के साथ उस अज्ञात महिला को बिलासपुर ला कर सिम्स में एडमिट करने के पश्चात् अन्य प्राथमिक इलाज व कोरोना टेस्ट आदि करवाने के बाद अपना घर आश्रम में पुनर्वासित किया गया जहां महिला पूर्णतः स्वस्थ है इस नेक कार्य में हंगर फ्री बिलासपुर के संयोजक संगम सोनी का विशेष योगदान रहा जिन्होने मध्य रात्रि को उस महिला को सकुशल अपना घर के प्रांगण में पहुंचाया -
               ज्ञातव्य है कि लावारिस मुक्त छत्तीस गढ़ की परिकल्पना कर छत्तीस गढ़ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राणा मुखर्जी व हनी कौर के नेतृत्व में कोरबा के वनांचल ग्राम *गिरारी* में अपना घर आश्रम स्थापित किया गया है  जिसमें गली मुहल्ले चौक चौराहे सड़क पर भटक रहे लोगों को रेस्क्यू कर *प्रभुजन* नाम दे पुनर्वासित किया जाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????