सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निगम मंडलो की भर्ती में सिन्धी कांग्रेसी नेताओं की घोर उपेक्षा हुई --श्रीचन्द सुंदरानी

Vinod meghwani,,,,एक खबर  ( विनोद मेघवानी )

*मुख्यमंत्री से मांग: सिंधी साहिती अकाडमी का पूर्ववत गठन हो*

*कांग्रेस में उपेक्षित छग सिंधी समाज नाराज*

रायपुर।। 1880- *1885* में *महामना पं. मदनमोहन मालवीय- बाल गंगाधर तिलक व देश भर के सर्वसमाज के अथक प्रयासों से देश की आजादी हेतु कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ*।। *अखंड भारत में तत्कालीन समयकाल में सिंध प्रदेश से आचार्य कृपलानी -नारायणदास दौलतराम आलिमचंदानी- साधु वासवानी- चोइथराम गिदवानी-निहचलदास आदि सैकड़ों सिंधी नेताओं ने अपनी मातृ संस्था कांग्रेस के उत्थान व देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।।जिसके बारे में  मोहनदास करमचंद गांधी(सह आचार्य कृपलानी) ने अपने सिंध के उल्लेखित 7 दौरों (1916-1934) में लगभग हर मौके पर सिंधी समाज के समर्पण की भावना व योगदान का उल्लेख अपने संस्मरण में भी लिखा है व सिंध प्रदेश को भारत में न मिला पाने के दंश का भी उल्लेख है।।संघर्ष काल के दौर में आचार्य कृपलानी को उनके प्राथमिक व विशेष सहयोगी के रूप में जाना जाता था*।।

*छग प्रदेश में आज के दौर में सिंधी समाज के खून पसीने से सींची कांग्रेस पार्टी में चुनावी जातीय समीकरण को साधने के अलावा सिंधी समाज की कोई पूछ परख नहीं।।निगम मंडलों की भरती में भी सिंधी समाज घोर उपेक्षा का शिकार रहा है,उनमें भी समाज अध्यक्ष पद का प्रमुख दावेदार है।।समाज ऐसी उपेक्षा का पात्र नहीं।।अपनी ही मातृ संस्था में समाज का ऐसा दयनीय चेहरा देखने गठन काल की कल्पना भी नहीं थी।।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू देश व सर्वसमाज हित के बारे में अपनी हर राय अभिन्न मित्र सिंधी नेता चोइथराम गिदवानी से साझा किया करते थे।।ताज्ज़ुब होता है व यह सोचना पड़ता है, क्या यह वही पार्टी है,जिसके प्रमुख नेता महात्मा गांधी व पं. नेहरू सिंधी समाज की सराहना करते नहीं थकते थे।।यह भी शोचनीय है, पं नेहरू-इंदिरा गाँधी द्वारा प्रदत्त सिंधी साहित्य अकादमी अध्यक्ष पद(राज्य स्तर मंत्री दर्जा) जैसी सम्मानित संस्थाओं के गठन का भी सम्मान नहीं किया।।*
*पूज्य छग सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी व पूज्य छग सिंधी पंचायत के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन व ठोस मांग की है, समाज के उल्लेखनीय 136 वर्षीय (1885-2021) योगदान को ध्यान में रखते हुए सिंधी समाज को पार्टी व देश की सेवा हेतु हर सम्भव पदभार व जिम्मेदारी दी जाये, ताकि समाज अपनी ही पार्टी में उपेक्षा का शिकार न हो व पार्टी की सेवा में सदैव प्रमुखता से तत्पर रहें।। आगे अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने मुख्यमंत्री महोदय से मांग करते हुए कहा, तत्संबंध में नियुक्ति न होने पर मांग के विस्तार हेतु छग स्तर पर आंदोलन का रूप देने समाजहित में अतिशीघ्र आपात बैठक कर आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा*।।

प्रति,सम्पादक महोदय,

प्रवक्ता: पूज्य छग सिंधी पंचायत,
दिनेश अठवानी 
7879311110

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...