शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

रोहित सरदाना मेरा प्यारा ,,अनजान ,दोस्त था - विनोद मेघवानी

 एक खबर ( vinod meghwani) यू तो राह चलते हर किसी से ,,,हाथ मिला लेता हूं ,,,पर हर हाथ मिलाने वाला शख्स ,,दोस्त नही होता,,,। पर रोहित सरदाना के व्यक्तित्व में एक गजब का आकर्षण था में T V पर इनके प्रोग्राम देखता ,,ओर उनकी कार्यशैली की बारीकियों को आंकलन करता था,,,आज बेरहम ,कोरोना ने ,,,मुझसे ,,,एक अनजान प्यारा दोस्त,,,छीन लिया,,,पर उनकी मुस्कुराती छवि हमेशा दिल मे रहेगीं,,,मेरा ये लेख उनको , श्रधांजलि ,,है ,,,विनोद मेघवानी ,,,दुर्ग ,,,,,  रोहित सरदाना उनका अभिनय के प्रति काफी लगाव था, जिसके चलते वर्ष 1997 में उन्होंने कई थिएटर किए।

अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, रोहित ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में जाने का मन बनाया। जब वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में गए, तो उन्हें वहां की संस्कृति (रहन – सहन) पसंद नहीं आया और सात दिन की कार्यशाला को तीन दिन में ही छोड़कर घर आ गए।

इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने का मन बनाया, क्योंकि बहुत कम लोग इस करियर को चुनते हैं और जिसके चलते मेरा टीवी स्क्रीन पर आने का सपना भी साकार हो जाएगा।

शुरुआत में उनको अपने उच्चारण का काफी अभ्यास करना पड़ा, क्योंकि मूलतः उनकी बोलचाल की भाषा हरियाणवी रही है।

रोहित ने पत्रकारिता के क्षेत्र में पहले कई समाचार पत्रों में पत्र लेखन और लेख को लिखना शुरू किया। जिसके चलते उन्हें कई प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिन्होंने उनके पोर्टफोलियो बनाने में काफी सहायता की। इसके साथ – साथ वह परास्नातक की पढ़ाई भी कर रहे थे।

आख़िरकार, जब रोहित स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद हिसार में परास्नातक के लिए गए, तो वहां कक्षा में सभी से यह पूछा गया कि पत्रकारिता करने पर क्या करोगे ? तब कक्षा में सभी छात्रों ने कहा कि ” वे समाज में परिवर्तन लाना चाहते हैं।” जबकि रोहित ही एकमात्र छात्र थे जिन्होंने कहा “में सिर्फ टीवी स्क्रीन पर ही रहना चाहता हूँ।”

उनके पोर्टफोलियो को देखकर उनके एक शिक्षक ने कहा “तुम्हे पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।” उनके इस सुझाव को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने रेडिओ में कार्य करना शुरू कर दिया और साथ ही साथ पढ़ाई भी करने लगे। वह दोपहर के समय कक्षा में जाते थे और शाम से रात तक काम करते थे।

इसके बाद वह ईटीवी नेटवर्क में प्रशिक्षण के लिए दिल्ली गए। जहां बाद में, उन्हें कार्य करने की पेशकश की गई, जब वह अंतिम सेमेस्टर में थे। तब उन्होंने अपने शिक्षक से पूछा कि वह ईटीवी नेटवर्क में कार्य करे या नहीं।

जब वह ऑडिशन के लिए हैदराबाद गए, तो उन्हें लगा ऑडिशन हिंदी भाषा में होगा। परन्तु इन सब के विपरीत जिस पैनल ने ऑडिशन लेना था, उसमे सिर्फ एक सद्स्य था और वह भी दक्षिण भारत से था। जिसे हिंदी के बारे में बहुत कम समझ थी। उनका एक अतिरिक्त लाभ यह हुआ कि उन्हें आकाशवाणी से काफी अनुभव प्राप्त हुआ।

सबसे पहले उन्हें एक वीडियो टोस्टर संपादक के रूप में कार्यरत किया गया, जहां एक जापानी टीम ने उन्हें अगले पांच महीनों तक प्रशिक्षित किया था।

गुजरात विधानसभा के दौरान उन्होंने गुजराती भाषा सीखी और बहुत ही कम समय में काम को पूरा किया।

सरदाना के कार्य को देखते हुए, उनके वरिष्ठों ने उन्हें चाय पर बुलाया और कहा,”वह आगे कार्य नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके अंतिम समेस्टर का इम्तिहान होना बाकी था जिसके लिए उन्हें हिसार वापस जाना था।”

जब उन्हें 10 बजे के बुलेटिन के परीक्षण के लिए स्टूडियो बुलाया गया। तो वह कोट और टाई में स्टूडियो पहुंचे और 5 मिनट की बुलेटिन स्लॉट को आसानी से कवर कर दिया। जब वह स्टूडियो से बाहर आए तो उनके एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे कहा “अब आपको रोजाना बुलेटिन के लिए आना होगा और आपको इसके लिए 400 रुपए प्रति बुलेटिन के रूप में दिया जाएगा।”

न्यूज एंकर होने के साथ-साथ वे एक स्तंभकार भी हैं। देश के बहुचर्चित मुद्दों पर डिबेट शो के साथ-साथ उन पर कई टिप्पणियां करते रहते हैं। वह कई ऐसे विवादित मुद्दों को फेसबुक के जरिए उठाते रहते हैं, जिस पर लोग मौन रहना पसंद करते हैं। बड़ी बात ये है कि रोहित मीडिया ओर टीवी एंकर्स की कार्यशैली पर भी सवाल उठाने से परहेज नहीं करते हैं।

चैनल छोड़ने के बाद रोहित का अंतिम पारितोषिक 72,000 / माह था।

वर्ष 2003 और 2004 के बीच, रोहित ने सहारा समय में सहायक निर्माता के रूप में कार्य किया।

वर्ष 2004 में, वह ज़ी न्यूज़ में चले गए, जहां उन्हें क्रिकेट आधारित समाचार और कपिल देव के साक्षात्कार का कार्य किया। जिसके चलते कपिल ने रोहित के वरिष्ठ अधिकारीयों से उनके काम की काफी सराहना करते हुए उन्हें क्रिकेट से संबंधित और शो करने की पेशकश की। रोहित को बचपन से क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं था। उन्होंने कपिल देव से क्रिकेट की बारीकियों की जानकारी हासिल की जैसे :- क्षेत्र रक्षण क्या होता है, शॉट्स के नाम, गेंदबाजी की शैली इत्यादि। जिसके चलते रोहित ने क्रिकेट आधारित कई शो किए, जिनमें आईसीसी विश्व कप प्रमुख है।

पत्रकारिता में बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें  बेस्ट न्यूज एंकर अवॉर्ड, माधव ज्योति सम्मान, सैनसुई बेस्ट न्यूज प्रोग्राम अवॉर्ड समेत कई पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है।

दारू नही मिली तो रात में पीछे के रास्ते घूस गये बंद बार मे,,

 एक खबर ( vinod meghwani ) रायपुर फिल्मों अक्सर आपने देखा होगा हीरो सड़क छाप चोर बनकर कई प्रकार की हेरा फेरी करता है। और बार मे दारू पीकर ,,माइकल दंगा करता है ।पर रायपुर में ,,जिलेट बार ,,में लॉक डाउन के बार बंद है  शराब दुकान बंद है । ऐसे में शराबी कान्हा जाये चार पुराने शातिर जो साथ रह के हेरा फेरी करते थे मिलगये ओर जुगाड़ लगाया की बार मे घुस कर शराब पियेंगे फिर क्या था,,,पहले जिस बार मे पेसो से दारू पीते थे रात को पीछे के रास्ते चले गये बार के अंदर ओर चार दिन तक खूब दारू पिया ,,,पांचवे दिन अंदर ,,,जेल,,,।


गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

दिल्ली के फेमस डॉ 36 लाख नगद के साथ गिरफ्तार


 एक खबर नई दिल्ली (vinod meghwani ) एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती ये कहावत सुनते आ रहे थे पर आज कोरोना काल मे ये दिख भी गया ,,। कुछ लालची डाक्टरों के कारण पूरे डाक्टरों को शक की निगाहों से देखा जा रहा है  । ऐसा ही कुछ आज नई दिल्ली एम्स से रेमेडेसिवर इंजेक्शन निकाल के लाकर काला बाजारी करते हुऐ हजरत निजामुद्दीन के डॉक्टर प्रख्यात सर्जन अल्तमश को गिरप्तार किया ।उसके पास से80 इंजेक्शन बरामद किये गए और 36 लाख नगद भी 

। एक पीड़ित ने 48 हजार में इंजेक्शन खरीदा ओर शिकायत की पुलिस ने कुमैल अकबर को धर दबोचा उसने डॉ अल्तमश का नाम लिया और पुलिस के साथ उसके घर गया। अल्तमश के दिल्ली के कईं नेताओ से संभंध है उसने पहले धौंस दी जब पुलिस ने दबाव बनाया तो अपना जुर्म मान लिया। एक खबर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,।

Vinod raja megwani कामेडी किंग के यूट्यूब पर वीडियो देखें

 एक खबर यूट्यूब पे vinod raja meghwal sindhi star के वीडयो देख । विनोद ओर राजा कुंभ के मेले में बिछड़े दो सग्गे भाई है जो बरसों बाद मिले,, इस पर कईं किस्से कहानियों है जो,,,,यूट्यूब पर वायरल हो रही है आप देखे और लाईक करे ।


बुधवार, 28 अप्रैल 2021

R S S S नागपुर के चॉकलेट वाले ,,चाचा जी

 एक खबर नागपुर ( vinod meghwani )  राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ( R S S S ) से जो संस्कार मिलते है उसे सेवक जिंदगी भर नही भूलते । ऐसा ही वाक्य नागपुर की एक हॉस्पिटल में हुआ । कोरोनो से पीड़ित एक महिला अपने 40 वर्षीय पति को लेकर पुहुची हॉस्पिटल में बेड नही थे । महिला डाक्टरों से निवेदन कर रही थी की उसके पति को एडमिट कर ले । महिला बहुत करुणा से रुदन कर रही थी । जिसे 85 साल के बुजुर्ग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता ने सुना जो खुद कोरोना से पीड़ित था।पर महिला की हालत देखकर दुखी हो गये ओर डॉ से बोले मेरा बेड इन्हें दो मेरी उम्र हो चुकी है और घर चले गये जहाँ उनकी तीन दिन बाद मत्यु हो गई ये थे नागपुर के चाकलेट वाले चाचा दाभाड़कर ।


लालू यादव जी और गब्बरसिंह

 एक खबर ( vinod meghwani ) लालू यादव जी और गब्बरसिंह ऐसे किरदार है जो ,,,लोंगो को हसांते हे।,,,,आईये,,, हम भी इस कठिन दौर में मुस्कुराये ओर,,,,जीने के लिये ,,,आगे बढे


70 करोड़ युवा वैक्सीन लगाएंगे इस वीडियो को देख,

 एक खबर ( vinod meghwani )इस वीडियो को करोड़ो लोग देख हम देश के लगभग 70 करोड़ युवाओं को वैक्सीन लगाने के लीये प्रेरित कर रहे है ,,एक खबर विनोद मेघवानी ,,हमारी एक ही सोच है वैक्सीन लगाओ कोरोना भगाओ । केंद्र सरकार और छतीसगढ़ सरकार चाहे तो हमे अपना ब्रांड  एम्बेसडर बना सकती है


मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

रायपुर की सुहिणी सोच द्वारा रंगारंग zoom कार्यक्रम ,,हंसोगे तो ,,कोरोनो से जीतोगे ,,,

 *सुहिणी सोच द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हँसोगे तों कोरोंनॉ से जितोंग़े में लोगों ने खुब ठहाके लगाये*

एक खबर रायपुर (vinod meghwani )

सिंधी महिला सामाजिक संस्था सुहिणी सोच की ओर से  जूम क्लाउड  मीटिंग के द्वारा  "हंसोगे तो कोरोना से जीतेगे" कार्यक्रम आयोजित किया गया  । जिसमें लोगों ने खुब ठहाके लगाए । कार्यक्रम का प्रारम्भ अध्यक्ष    पायल जसवानी के स्वागत भाषण से हुआ I संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी द्वारा   शुकराना और मुस्कुराना ये दो शब्दों से कोरोना से जीतने का मंत्र बताया I  कार्यक्रम में वड़ोदरा के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हँसी के  शहंशाह श्री परमानंदजी प्यासी  और सुरों की रानी उनकी बेटी सोनिया निहलानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत सांई लाल जी उपस्थित हुए I इस वेबीनार का  उद्देश्य कोरोना  काल में  डर और खौफ के माहौल में खुद को हास्य और सकारात्मक सोच के द्वारा सहज रूप से कैसे रह सकें I  परमानंदजी प्यासी द्वारा काफी हास्य व्यंग्य और रोचक किस्से सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया गया I सुरों की रानी सोनिया के मधुर गीतों से सभी झूम उठे I संत श्री सांई लाल जी द्वारा दिन भर आने वाले नकारात्मक समाचार न देखने का आग्रह किया, जिसके सिर ऊपर तू  स्वामी, सो दुख कैसा पावे... भजन के माध्यम से ईश्वर में गहरी आस्था रखने के लिए प्रेरित किया गया और कहा कि चिंता न करके वर्तमान को सुन्दर  कैसे बनाया जाये, हमें सिखाया I  सुहिणी सोच के इस रंगारंग हास्य कार्यक्रम में 300 से ज्यादा  जूम  के माध्यम से और फेसबुक द्वारा अलग- अलग राज्यों से 1000 से भी ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया ।            कार्यक्रम के मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी  इस कार्यक्रम में शामिल हुए I  कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी चंचलानी और डॉ नीलिमा आहूजा  को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर भावभीनी  बधाइयां प्रेषित की गयी  I                  कार्यक्रम के अंत में श्री परमानंदजी प्यासी द्वारा पल्लव और अरदास के बाद कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष पायल जसवानी सचिव माही बुलानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया I सहसचिव सोनम माधवानी और पूनम बजाज ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया I                 इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सीए चेतन तारवानी,मुंबई से श्री रामचंद वाधवा और उनका परिवार, राजेश बुधवानी,  आनंद जुमनानी, कुश जसवानी, डॉ गजवानी, डॉ संजय लालवानी उपस्थित थे I      सुहणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति


75 करोड़ की मुकेश अंबानी की ,नोकरी ,,छोड़ दी

 एक खबर  ( मुंबई ) (vinod meghwani ) मनुष्य की सोच कब बदल जाये कोई गारंटी  नही  गिरगिट से भी जल्दी रंग बदलता है मनुष्य । आम आदमी की सोच है की रुपया ही जिंदगी में सब कुछ है क्यो की वक़्त ओर समाज की ठोकरे गरीब आदमी सबसे ज्यादा खाता है इसलिये गरीब आदमी पैसे कोई भगवान समझ कर पूजा करता है और अमीर आदमी ,,दौलत से परेशान होता है और शांति की खोज में साधु बन जाता है ऐसा ही वाक्या आज मुंबई में हुआ 75 करोड़ साल में कमाने वाले प्रकाश भाई शाह ने नोकरी छोड़ दी और दीक्षित हो गये ओर आज दीक्षा आज ही हुई है 25 जनों की   उपस्थिति के अंदर बहुत सादगी पूर्ण दीक्षा ग्रहण करी है और बोरीवली मंदिर प्रांगण में दीक्षा हुई है

 प्रकाश भाई शाह

बोरीवली मुंबई 

रिलायंस इंडस्ट्री में 75 करोड़ की पगार छोड़ कर ली दीक्षा

रिलायंस इंडस्ट्री का वाइस प्रेसिडेंट 

श्री मुकेश भाई अंबानी के राइट हैंड ।


मद्रास , हाईकोर्ट ,बंगाल चुनाव मतगणना पर रोक लगा सकता है , चेतावनी,

 एक खबर ( vinod meghwani ) एक खबर  tv ने कुछ दिन पहले कोरोना काल मे बंगाल की चुनावी रैलियों पर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान में लेने की अपील की थी उसका नाटकीय रूपांतरण भी किया था ।( ये वीडियो आप भी देखे) ऐसा लगता है की वीडियो देश आदलत तक पुहुच गया था )  ( ये एक संभावना है हमे लगता है ) की वीडियो देखने के बाद देश की आदालतोंअपने संज्ञान में लिया  अगर ऐसा है तो (हम मद्रास हाईकोर्ट को प्रणाम करते और धन्यवाद देते की आम आदमी की अपील को सुना गया ।आज  चेन्नई में ( मद्रास हाईकोर्ट )  चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ओर जस्टिस सेन्थिलकुमार रामामूर्ति ने कोरोनो की दूसरी लहर का अकेल जिम्मेदार केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया और काहा ,चुनाव आयोग सबसे गैरजिम्मेदार संस्था है । आयोग के अफसरों पर , हत्या का केस दर्ज होना चाहिये जिन्होंने राजनीतिक दलों को रैलियों सभाएं करने की इजाजत दी । जस्टिस ने ये भी काहा की अगर जरूरी पड़ा तो 2 मई को मतगणना पे रोक भी लगा सकते है ।


सोमवार, 26 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ चेम्बर कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो क्रांफ़सिंग बात की

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )*चैम्बर की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग*


आज छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष  श्री अमर पारवानी, श्रीभविक्रम सिंहदेव(कार्यकारी अध्यक्ष,कैट) की रायपुर जिला कलेक्टर श्री भारतीदासन, श्री अजय यादव(SP रायपुर) के संग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसमे

 ◆चैम्बर ने लॉकडाउन 3 के दौरान छग का व्यापार बंद के बाद फ्लिपकार्ड और अमेज़न को ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाने का आग्रह किया, जिसपर मुख्यमंत्री ने त्वरित लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनी पर रोक लगाई

◆लॉकडाउन के दौरान gst और tds  के return पर अतिरिक्त समय की मांग की जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को राज्य शासन की तरफ से केंद्र के विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया

◆लॉकडाउन के दौरान बैंक क़िस्त व ब्याज (monitorium) पर चैम्बर द्वारा रिज़र्व बैंक को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री ने भी राज्य शासन की तरफ से RBI को पत्र भेजने का पहल किया

◆लॉकडाउन 3 में अति आवश्यक सामग्री की दुकान के टाइमिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी स्वस्थ के दृष्टिगत यह समय निर्धारित किया गया है, आगे कोरोना आंकड़ो के आधार पर इसमें शीघ्र विचार किया जाएगा।


 कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान श्री अमर पारवानी,विक्रम सिंह देव, राम मंधान(रायपुर से) अजय भसीन, प्रकाश सांखला, (दुर्ग से) नवदीप अरोरा, अनिल वाधवानी(बिलासपुर से) मौजूद थे


कोरोना खत्म होने के बाद कच्छ में बनेगा ,,? सिन्धी प्रदेश ,,

 https://www.facebook.com/khre1/videos/1736529626468294/?flite=scwspnss

 Vinod मेघवानी: एक खबर ( vinod meghwani )  छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का गठन 2012 में संस्थापक विनोद मेघवानी ने किया है । इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मेघवानी है इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य मजदूरों और किसान को हक़ दिलाना ओर सिन्धी समाज के लिये भारत के गुजरात कच्छ में सिन्धी प्रदेश का गठन करना । विनोद मेघवानी ने छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया का संचालन 2019 तक सफलता पूर्वक किया । व्यक्तिगत कारण के कारण पार्टी को शिथिल किया गया । समय अनुकूल होने पर पार्टी फिर मजबूत किया जायेगा । सिन्धी प्रदेश के गठन लीये भी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया प्रयासरत है । सिन्धी प्रदेश गठन के लिए ,,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसके लीये सोशल मिडिया पर सँघर्ष किया जा राहा है । भारत मे सिन्धी समाज की जनसंख्या 2 करोड़ के लगभग है भारत मे सिन्धी समाज अल्पसंख्यक की श्रेणि में है सिन्धी भाषा को देश की 8वी भाषा की मान्यता है उसके बावजूद में सिन्धी समाज का अपना वजूद सिंध प्रदेश नही  है ।इसलिये ( छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया ) सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ,,,सिंधु प्रदेश राज्य बनाने ,, के लिए सँघर्ष कर रही है देश में 70% सिन्धी समुदाय चाहता है की सिन्धी प्रदेश बने


शुकराना ओर मुस्कराना से हारेगा कोरोना - साध्वी डॉ प्राग्भा विराट

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani)


*सुक़राना और मुस्कुराना  से होगी कोरोना की हार - साध्वी डॉ. प्राग्भा विराट*


रायपुर ! भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय युवा शाखा द्वारा आयोजित वेबनार में यह विचार रखे साध्वी डॉ. विराट ने . आज के जूम मीटिंग का विषय था - *डर से कैसे जीते* कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने सभी स्वागत करते आज के विषय की प्रासंगिकता को बताते हुए साध्वी डॉ प्राग्भा विराट का सदन से परिचय कराया. तत्पश्चात अपने उद्बोधन में साध्वीजी ने आज के विषय को चार भागों संक्रमण का डर, मानसिक दबाव का डर, व्यापार में हानि का डर और अपनो को खोने का डर  में बांटकर कहा कि इससे पहले भी अनेक आपदाएं और वायरस आ चुके हैं फिर अब हम क्यों घबरा रहे हैं, हमें अपने जीवन में सदा आशावादी होना होगा जिस प्रकार हम अपने घर में मांगलिक कार्य में बुलाने वालों की लिस्ट बनाते हैं ठीक उसी तरह हमें कोरोना की बात ही नहीं करनी है, क्योंकि हमें उसे अपने पास नहीं बुलाना है यदि हम ऐसी नकारात्मक बातें करते और सुनते रहेंगे तो अवश्य ही मानसिक दबाव में आ जाएंगे इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अपने मित्रों को याद करो उन्हें यह मैसेज भेज कर स्मरण कराएं कि उनकी वजह से मुझे यह रह खुशी प्राप्त हुई है, पाज़िटिव मैसेज भेजें अपने परिवार को भरपूर प्यार करें. साथ ही इन दिनों अनेक लोग व्यापार की हानि को लेकर चिंतित हैं पर इस समय का सदुपयोग करते हुए जीवन के उन शौक को गूगल की दुनिया से जुड़कर पूरा करें और आनंदित होएं हम चिंता में आकर आज के आनंद को खो रहे हैं! ये माना विपत्तियां बिना सूचना के ही आती हैं परंतु समय के साथ-साथ उसके लिए यथासंभव उचित व्यवस्था करना भी धर्म है और हम सबसे ज्यादा डरते कि मेरे अपने कहीं खो ना जाएं परंतु मृत्यु यह एक अटल सत्य है जिससे किसी को इंकार नहीं फिर क्यों घबराना चाहे कोरोना हो या कोई और कारण हमें मृत्यु से भयमुक्त होकर आनंदित जीवन जीना चाहिए और इसका मूल मंत्र सिर्फ सिमरन और प्यार है अपनों को ईश्वर को सदा याद करें और सभी से प्यार करें 


कार्यक्रम को संत युधिष्ठिर लाल जी भोपाल से भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महासचिव भगवान दास सबनानी एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भी संबोधित किया आज के वेबनार भारतीय सिंधु सभा युवा और वरिष्ठ सदस्य विभिन्न राज्यों एवं नगर की पूरी टीम जुड़ी थी


धन्यवाद


*सीए चेतन तारवानी*

अध्यक्ष

भारतीय सिंधु सभा 

राष्ट्रीय युवा शाखाhttps://www.facebook.com/chetan.tarwani

रायपुर में पूरे शहर की मदद कर रही है । छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग

 एक खबर रायपुर ( vinod meghwani ) 

*जहाँ कोई नही पहुँचता वहाँ मदद को पहुँचती  छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग*


*जिनका कोई नही उसके मददगार बन रहे युवा विंग टीम के सदस्य*



कोरोना ने कई परिवारों को बर्बाद किया तो कई  जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है ऐसे में जिनके अपनो में ने मुंह मोड़ लिया उन्हें मदद देने सीए अमित चिमनानी व उनकी टीम पहुँच रही है छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग  के प्रदेश अध्य्क्ष अमित बताते है कि पूरे प्रदेश में उनकी संस्था के सदस्य हॉस्पिटल एडमिशन,प्लाज़्मा, आक्सीजन मशीनों की मदद,राशन, दवाईयां,और हर संभव मदद पहुचा रहे है।


अमित बताते है कि उन्हें कुछ घंटे ही सोने को मिलते है व दिन में वो और उनकी टीम 1000 से ज्यादा कॉल रिसीव कर उनकी मदद करती है।

अमित ने बताया कि संस्था 13 आक्सीजन की मशीनें चला रही है जिसमे पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल,सुन्दरानी परिवार ,मिर्घानी परिवार चावला परिवार,सचदेव परिवार व चिमनानी परिवार ने डोनेशन दिया है।देर रात तक मशीनों की सेवा चालू रहती है। गौरतलब है कि संस्था की सेवाएं पूरे प्रदेश में चल रही है तिल्दा इकाई के अध्य्क्ष राहुल तेजवानी,राजनांदगांव अध्य्क्ष कौशल शर्मा,दुर्ग अध्य्क्ष कुलदीप लालवानी व भाटापारा अध्य्क्ष अविनाश थौरानी अपने अपने शहरो में सारी सेवाएं दे है   संस्था में आक्सीजन की सेवा शुरु करने सबसे पहले श्रीचंद सुन्दरानी जी ने 2 मशीन डोनेट की जिसके बाद अब 13 मशीनें हो चुकी है संस्था के प्रभारी जितेंद्र बड़वानी सहित  अमित के साथ , राजेश गुरनानी ,महेश आहूजा,प्रेम प्रकाश मध्यानी, रोशन आहूजा,समीर वेंशयानी सनी मालानी, राहुल 

खूबचंदानी राहुल तेजवानी,बंटी जुमनानी, राहुल गंगवानी, अविनाश माखीजा,जित्तू शादीजा,विवेक तनवानी,अमित चावला,सहित कई सदस्य दिन रात सेवा कर रहे है।

 सेवा के दौरान हुए कुछ दिलचस्प अनुभव अमित ने हमारे साथ साझा किए।



*75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पति को रेस्क्यू किया*


कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग दम्पति के घर मे अकेले होने की सूचना मिली उनकी मदद को कई दिन से कोई नही पहुचा था अमित ने तुरंत विशाल शर्मा जी गाड़ी की मदद ली और उन्हें कोविड सेंटर बुलाया जहाँ वो खुद पहले ही पहुँच चुके थे महिला इतनी कमजोर हो चुकी थी कि वो उठ नही पा रही थी तीरथ कुमार साहू में उन्हें अपनी गोद मे उठाकर गाड़ी में बिठाया एक सेन्टर में मना होने के बाद फिर उन्हें दूसरे सेन्टर में 6 घंटे की मशक्कत के बाद भर्ती करवाया गया।


*तेलीबांधा इलाके में  बुजुर्ग महिला व 40 वर्षीय पुत्र को रेस्क्यू किया*


इस परिवार की मदद को भी एक हफ्ते से कोई नही गया था अमित की टीम से जय बंछोर वहाँ पहुँचे और पाया कि युवा इतना कमजोर हो चुका है कि वह 5 दिन से अपनी जगह से हिला तक नही।वह मल मूत्र भी वही कर रहा था जिसे 75 वर्षीय मां साफ कर रही थी।

मरीज़ अस्पताल में भर्ती करने लायक भी नही था क्योंकि वह बिस्तर से उठ नही पा रहा था अमित ने कहा ऐसे में चुनौती बहुत बड़ी थी लेकिन हमने हार नही मानी ,उनके घर को ही हॉस्पिटल बना दिया गया,कोरोना जांच,शुगर, बीपी,ओक्सिमिटर से जांच वही करने के बाद मेडिकल टीम में डॉक्टरों की निगरानी में  इंजेक्टिव इलाज शुरू किया जिससे मरीज अब पहले से बेहतर है। समीर वेंशयानी ने दवाईयां उपलब्ध करवाई।



*पति को 9 साल से लकवा व कोरोना बहु बेटा भी कोरोना से भर्ती*


रायपुर के ही एक परिवार की बुजुर्ग महिला ने रोते हुए फोन किया बताया कि उनके पति को 9 साल से लकवा है वह बिस्तर पर है साथ ही कोरोना भी हो गया है साथ ही बहु बेटा भी कोरोना की वजह से अस्पताल में है घर मे न पैसे है न राशन न इलाज करवा पाने की हालत।


अमित ने तुरन्त राशन की व्यवस्था कर डॉक्टरो से इलाज के लिए बात कर इलाज को आगे बढ़ाया।परिवार को राशन सनी मालानी और दवाईयां बंटी जुमनानी ने पहुचाई।

अमित ने बताया कि युवा विंग के साथी सभी परिवारों की पूरी मदद कर रहे है उन्होंने हर प्रकार के कार्य को छोड़ कर अब ऐसे लोगो तक मदद पहुचाने का मिशन बनाया है जहाँ कोई नही पहुँचता।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

मुखी पैलेस पाकिस्तान सरकार ,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति को सुपुर्द करे - विनोद मेघवानी

 एक खबर vinod meghwani ( सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ) भारत के गुजरात कच्छ में सिंध प्रदेश की मांग भारत सरकार के सामने रखी है जब कोरोना संक्रमण खत्म  हो जायेगा तब हम भारत सरकार से इस विषय पर चर्चा करेंगे । आओ आप को भूत काल मे ले चले जब अखण्ड भारत था ,,,,मेरे पूर्वजों मुखी जेठानन्द मेघवानी ओर गोविंदराम मेघवानी के पास अपनी बहुत आलीशान कोठी थी हैदराबाद में ।ये जो आप तस्वीरें देख रहे हैं ये आज के पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर के एक मकान की हैं। इस महलनुमा घर का नाम मुखी हाउस अथवा मुखी पैलेस है। 833 मुरब्बा गज (अर्थात 20,825 एकड़ अर्थात 84275866 स्केयर मीटर अर्थात 8428 हैक्टेयर) जमीन पर इसे जेठानंद मुखी और उनके भाई गोविंद राम मुखी ने 1920 में बनवाया था। उस समय पर इसकी लागत 1 लाख ₹20,000 आई थी। यह उस समय की बात है जब किसी आम जन के पास ₹100 होना बहुत बड़ी बात होती थी। इसमें लगाए गए पत्थर जयपुर और जोधपुर से मंगाए गए थे, पूरी सागवान की लकड़ी लगी है, रोशनदानों, खिड़कियों और दरवाजों पर शीशे में नक्काशी की हुई है। छतों पर अलग तरह की कलाकारी की गई है। इसे क्लासिकल रेनेसां आर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। यह घर अपने आप में आर्किटेक्ट का बेजोड़ नमूना है। बड़े-बड़े हॉल हैं। इसमें  12 बेडरूम हैं, हर बेडरूम के साथ खूबसूरत बालकनी है। इतना बड़ा घर सिंधी मुखी परिवार ने अपने परिवारजनों के रहने के लिए बनाया था। 

जब देश का बंटवारा हुआ तो मुखी परिवार सब कुछ छोड़-छाड़ कर अपनी जान बचाकर भारत आ गया। 

यह तो हजारों-हजारों में से सिर्फ एक कहानी है। हैदराबाद शहर में हिंदुओं की ऐसी ही बड़ी-बड़ी इमारतें थी। कराची की कोर्ट में सब बड़े-बड़े वकील हिंदू थे। 2013 में पाकिस्तान सरकार के बुलावे पर मुखी जेठानन्द मेघवानी के परिवार के सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ पाकिस्तान  गये ओर पाकिस्तान सरकार के मामूली मुवाज़े पर मुखी हाउस मेघवानी पैलेस पाकिस्तान सरकार को मजबूरी में दे आये । एक इंटरव्यू में राम जेठमलानी ने बताया था कि मुहम्मद अली जिन्ना कराची की कोर्ट में (जहां जेठमलानी भी प्रैक्टिस करते थे) प्रैक्टिस करना चाहते थे। वे एक हिंदू वकील की फर्म हरचंद्रा एंड कंपनी में इंटरव्यू देने गए। हिंदू वकील ने उनका इंटरव्यूJ लिया और रखने के लिए तैयार हो गए परंतु जिन्ना ₹100 प्रतिमाह की तनख्वाह मांग रहे थे, जब कि फर्म का मालिक ₹75 से अधिक देने को तैयार नहीं था, बात नहीं बनी। 

लगभग इसी तरह की स्थिति लाहौर और कराची की थी। सब कुछ छोड़-छाड़ कर अपने तन पर कपड़े लेकर जिंदा बच पाना ही बड़ी उपलब्धि थी। परंतु सभी इतने भाग्यशाली कहां थे। महिलाओं के लिए तो वैसे ही मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। बड़ा दुख होता है जब लोग कह देते हैं कि आजादी बिना खड़ग, बिना ढाल मिल गई थी। इसमें लाखों का खून शामिल है, लाखों बहू बेटियों के शील भंग हुआ है पूरे सिंध में ऐसे हजारों पैलेस करोड़ो की जमीन सभी सिंधियों के पूर्वज छोड़ आये हमारे जब हम छोटे थे हमारे बुजुर्ग हमे ये सब बताते थे तो हम सिर्फ आह भरकर ओर गर्दन हिलाकर रह जाते थे,,,पर अब नही,,,हमारे बुजुर्गों ,,,,से राजनेताओं ने जो छीना था ,,,,,हम देश के राजनेताओं से वापस लेंगे,,,,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति,,,,महासचिव विनोद मेघवानी


बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????