मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

जया बच्चन को जय ललिता की तरह ,, मुख्यमंत्री बनना चाहिए


Vinod meghwani,,,एक खबर (  विनोद meghwani ) दिल्ली में आज भूचाल आ गया उस वक्त जब राज्यसभा में जया बच्चन ने बोलना शुरू किया । अब जया जी को भी जय ललिता की तरह अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए और उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करनी चाहिए ।आखिर कब तक उन्हें बोलने से रोका जायेगा ।राज्यसभा में जया बच्चन काफी नाराज़ हो गईं
सरकार से कहा- बात ही नहीं करने देते, गला ही घोंट दीजिए हमारा
राज्यसभा में आज नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी. इस चर्चा में कई बार संसद का तापमान बढ़ गया. पहले दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए उसके बाद जया बच्चन का गुस्सा सरकार पर फूटा. उन्होंने तो सरकार को बुरे दिन आने का शाप तक दे डाला.।
नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करने के लिए जब जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती. क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं.' ।जया बच्चन की बात पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया. साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता. ।
उस वक्त चेयर पर भुवनेश्वर कालिता बैठे थे. उन्होंने जय बच्चन को माननीय सदस्य कहकर अपनी बात दोबारा रखने के लिए कहा. इसपर जया बच्चन ने कहा- 'शुक्रिया कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आप मुझे सच में माननीय समझते हैं, तो मेरी बात ध्यान से सुनें. हमें न्याय चाहिए. हम उनसे (सरकार) न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन क्या आपसे कर सकते हैं? सदन के सदस्यों और जो बाहर 12 सदस्य बैठे हैं उनके लिए आप क्या कर रहे हैं??' 
आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे' 
उन्हें याद दिलाया जा रहा था कि उन्हें नारकोटिक्स बिल पर बोना था. जया बच्चन ने पीठासीन भुवनेश्वर कालिता से कहा, 'आप मत बोलिए, मेरा मौका है बोलने का..आप क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने बड़े-बड़े मुद्दे हैं चर्चा करने के लिए, लेकिन हमने यहां 3-4 घंटे दिए हैं, सिर्फ क्लैरिकल एरर पर डिस्कस करने के लिए. हो क्या रहा है?? यह शर्मनाक है. उन्होंने बाकी सांसदों से कहा कि आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं??' उन्होंने आगे कहा - देखिए, आपके बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं. अगर आपका रवैया इसी तरह चलता रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे.' 
उन्हें फिर रोका गया तो उन्होंने कहा कि आप बात ही मत करने दो, सदन में भी न बैठें, गला ही घोंट दीजिए हमारा आप लोग. 
'मैं शाप देती हूं'
इसपर किसी सदस्य ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिसे लेकर जया बच्चन भड़क गईं और उन्होंने कहा, 'इस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. कोई किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी के भी दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं है. आपके बुरे दिन आएंगे. मैं शाप देती हूं.'सदन से बाहर आकर जया बच्चन ने कहा, ' मैं किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहती. जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी. मैं इससे बहुत आहत हूं.' इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

पंडरी बस स्टेंड की जमीन पे सराफा मार्केट बनाने की इजाजत दे -- अमर पारवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )रायपुर 
छत्तीसगढ़ सराफा ने 200 दुकानों की जगह पंड़री बस स्टैण्ड़ में चेम्बर के माध्यम से सरकार से मांग की - अमर पारवानी

छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि छत्तीसगढ सरकार ने उदारता के साथ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी की बातों को महत्व देते हुए छत्तीसगढ के हर जिले में व्यापारियों को मार्केट हेतु जगह देना स्वीकार किया है। व्यापार एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान की है।

इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने भी गुरूवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी को एक मांगपत्र चेम्बर कार्यालय में छत्तीसगढ सराफा एसोसियेशन के महामंत्री  नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्च में एक प्रतिनिधी मंडल जिसमें पूर्व महामंत्री अशोक गोलछा, सह मंत्री जितेन्द्र गोलछा, सह मंत्री महावीर मालू, मंत्री निलेश शाह, सुनील बंशीलाल सोनी, मिलाप जैन, विनय गोलछा, प्रवीण मालू, एवं महावीर लालवानी उपस्थित थें । 

प्रतिनिधी मंडल द्वारा पंडरी बस स्टैण्ड वाली जगह को सराफा व्यापारी एवं सराफा व्यापार के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त मानते हुए वहां पर 200 दुकान 15ग40 त्र 600 वर्गफीट की मांग की है। साथ ही साथ सराफा भवन, कार्यालय एवं पार्किग सुविधा की मांग की है। 

ज्ञापन सौपतें समय चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, सुरिन्दर सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां उपस्थित थें। श्री अमर पारवानी ने कहा कि सराफा के लिए वह जगह हर दृष्टि से सर्वोत्तम है। हमारा पूरा प्रयास होगा की आपकी मनोकामना पूरी हो।


बुधवार, 15 दिसंबर 2021

भूपेश बघेल पांच साल ओर,,, मुख्यमंत्री बनेंगे,,,,,?

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )  रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार दौड़ रही है  । रन फॉर सीजी प्रा इड ,,,,,,,,,, कार्यक्रम करके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने विरोधी खेमे ओर विपक्ष को साफ संदेश दे दिया की वर्तमान में तो वो मुख्यमंत्री है आने वाले पांच साल भी मुख्मंत्री बने रहेंगे उनकी टक्कर में कोई नहीं वैसे भी एक बात है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यों को चर्चा पूरे देश में हो रही है। 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल के 3 साल पूरे हो जाएंगे. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उपलब्धियां और चुनौतियां पर खुलकर अपनी राय रखी.
रायपुर: 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को तीन साल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तीन साल के कार्यकाल (Bhupesh Baghel जी ने तीन साल में में अपनी बात रखी. भूपेश बघेल ने कहा कि यह किसानों का प्रदेश है. सबसे पहले हमने ऋणमाफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी, लघु उपज की वृद्धि, 4000 प्रति बोरा तेंदुपत्ता, लघु उपज खरीदने की व्यवस्था का वैल्यू एडिशन, पहली बार कोदो-कुटकी, रागी का समर्थन मूल्य घोषित किया. खरीदी की व्यवस्था भी कर रहे हैं.
सत्रह दिसंबर को सीएम बघेल का पूरा होगा तीन साल का कार्यकालचुस्त-दुरुस्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था: भूपेश बघेलहमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है. यही वजह है कि शहरों के बाजार में रौनक रही. दिवाली में भी खूब रौनक रही. सभी सेक्टर में ग्रोथ हुई. यह हमारी उपलब्धियां हैं. ग्लोबल वॉर्मिंग, पर्यावरण, कार्बन उत्सर्जन की दिशा में हमने काम किया है. नरवा योजना के माध्यम से वाटर रिचार्जिंग का काम लगातार कर रहे हैं.कदम-कदम पर मोदी सरकार का अड़ंगा, जनता के सहयोग से करेंगे चुनौतियों का सामना: CM Bhupesh Baghelलोगों की बढ़ेगी आय: सीएम भूपेश
गौठान योजना के जरिए गोबर खरीदी, गौठान का निर्माण, पैरा न जलाने की अपील और उसे गौठान में लाने की व्यवस्था के जरिए हमने लोगों के सामने एक सॉल्यूशन रखा है कि कैसे कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकता है. छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है, लेकिन एक उत्तर खोजने की कोशिश है. लोगों की आय बढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं.प्रोडक्शन और ट्रेडिंग दोनों पर किया है कामरूरल इंडस्ट्रियल पार्क  स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है. जिसमें शहर के व्यापारियों को जिन सामानों की जरूरत पड़ती है, उसका उत्पादन गांव में हो. शहर हमारा विक्रय केंद्र हो और गांव उत्पादक केंद्र हो. प्रोडक्शन और ट्रेडिंग दोनों पर काम करना है. यह बड़ी चुनौती है. यह हम करते हैं तो बापू के ग्राम सुराज का सपना पूरा होगा. हिंदुस्तान का पुराना गौरव हासिल करने में एक सकारात्मक और मजबूत कदम होगा

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

स्वर्ग और नर्क यही है


Vinod meghwani,,,,एक खबर


स्वर्ग और नरग  यही हैं - संत लाल साईं,,,,


श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई  जी का महा दिव्य सत्संग का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपिय
सभागृह जेल रोड रायपुर में  आयोजित किया गया

साईं  जी का भव्य स्वागत आतिशबाजी फूलों की वर्षा से वह आरती करके  किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर फूल माला पहनाकर वह दीप प्रज्वलित करके की गई
रायपुर उत्तर के वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी प्रदेश कांग्रेश महिला मोर्चा की महासचिव राष्ट्रीय सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल
पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ युवा विंग  के प्रदेश अध्यक्ष अमित चिमनानी
सामाजिक संस्था बढ़ते कदम एक पहल और
सिंधु सेवा मंच समाधान सिंधु सभा भारतीय सिंधु सभा महिला विंग  रायपुर की अध्यक्ष डिंपल शर्मा  छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की  प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा
सामाजिक संस्था  एक पहल और की महिला विंग की अध्यक्ष रोमा वाधवानी
समाजसेवी
इंदर डोडवानी
सुनील छतवानी  गुलाब मखीजा
महेश आहूजा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं व पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पदाधिकारी जनों के द्वारा साईं जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया साई जी ने भी सभी को शाल पहनाकर  प्रसाद देकर सम्मान किया व  आशीर्वाद दिया
स्वागत सत्कार के बाद सत्संग की शुरुआत बाबा गुरमुखदास सेवा समिति रायगढ़ के सदस्य हेमू के द्वारा भक्ति भरे भजन से की गई
अब वह घड़ी भी आ गई जिसका था सबको था इंतजार की कब  साई जी  की अमृतवाणी हमें सुनने को मिलेगी
इंतजार  समाप्त हुआ 
साईं जी ने अपनी  अमृतवाणी में
कई कथा सुनाई जिसमें  एक प्रमुख ज्ञानवर्धक कथा है
एक गांव में माला नाम की औरत रहती थी और उसकी एक सखी थी ममता वह औरत वैश्या थी गलत कार्य करके अपना जीवन यापन कर थी समाज के नजरों में वह जो कार्य करती थी गलत था लेकिन उसका कहना था कि यह मेरा धंधा है मेरा पेट इसी से चलता है तो वह उसे सही मानती थी पर एक दिन किसी संत के द्वारा सत्संग में कही गई दो बातें उसको दिल में लग गई उसने सारे गलत कार्य छोड़ के भगवान की शरण में पहुंची ओर  भक्ति पूजा करने लगी सिमरन करने लगी जो मिलता था उसे खा कर अपना जीवन यापन करने लगी 
अब वह जोगन बन गई थी और उसका नाम अब दूर-दूर तक फैल गया था उस गांव से एक साधु गुजर रहा था तो उसे पता चला कि औरत बड़ी दयालु है  व साध्वी है
वह साधु उससे घर पहुंचा और कहां हे  साध्वी हम बड़े दूर से आए हैं और बड़ी दूर जाना है आज का भोजन हम आपके यहां करना चाहते हैं तो वह साध्वी माला बड़ी प्रसन्न हुई बोली क्यों नहीं महाराज आप की  सेवा कर के हमें भी पुण्य मिलेगा उसे आदर सहित अंदर बुलाया उसके लिए मिष्ठान अच्छा भोजन बनाकर परोसा जैसे ही साधु भोजन करने लगा बाहर से राम नाम सत्य है कि आवाज आने लगी साध्वी ने अपनी सेवादार  माधुरी को कहा बाहर जाकर देखो जो व्यक्ति की अंतिम यात्रा जा रही है वह स्वर्ग में गया है या नर्क में बाहर जाकर देखो बाहर  आकर देखा और साध्वी को बताया कि वह नर्ग में गया है थोड़े से समय के बाद फिर से आवाज आई राम नाम सत्य है साध्वी ने फिर से कहा अपनी सेवादारनी को जाकर देखो यह स्वर्ग में गया कि नर्क में गया सेवादर्णी बाहर गई   और देखकर वापस अंदर आकर बताया कि यह जो मर गया है इसकी अंतिम यात्रा जा रही है  व स्वर्ग में गया साधु खाना खा रहा था साध्वी की बातें सुनकर हैरान हो गया उससे रहा नहीं गया उसने साध्वी से पूछा कि मैं भगवान के बहुत तपस्या किया हूं कई  सालों से मैं वैराग्य जीवन यापन कर रहा हूं प्रभु की शरण में दिन-रात लगा रहता हूं लेकिन फिर भी मुझे इतना ज्ञान नहीं है तुम्हें इतना ज्ञान कैसे हो गया और तुम्हें कैसे पता चला कि यह व्यक्ति जो मर गया है स्वर्ग में गया और वह नरक में गया और वह तुमसे ज्यादा तुम्हारी जो सेवादार नी   है उसको कैसे पता चल गया साध्वी ने साधु के सवाल का जवाब दिया
जब कोई स्वर्ग में जाता है तब उस व्यक्ति को लोग बहुत याद करते हैं उसके अच्छे कार्यों को याद करते हैं और उसके अच्छे किए गए कर्मों को याद करते हैं वह जब वह मर जाता है तो उसकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पीछे पीछे जाते हैं और जो व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी अच्छा कार्य न किया हो हमेशा बुरे कार्य किया हो वह व्यक्ति नरक में जाता है और उसकी अंतिम यात्रा में उसके परिवार के भी गिने-चुने लोग शामिल होते हैं बाकी कोई नहीं जाता है और दोनों यहीं फर्क है आपके अच्छे कर्मों का फल यही मिलेगा और आपके बुरे कर्मों का फल भी यही मिलेगा इंसान अपने साथ लेकर कुछ जाएगा 
साईं जी के द्वारा घाघर    की महिमा बताई गई श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव साल में दो बार मनाया जाता है एक सावन  के महा में दूसरा दिवाली के बाद जो चंद्र  आता है उसके बाद मनाया जाता है तथा यह  सिंध  से चली आ रही है क्योंकि सिंध में भी अप्पर ओर लोअर 2 स्थान हैं ज्यादा  एक जगह जयेदा  गर्मी पड़ती है दूसरे स्थान पर गर्मी कम पड़ती है जहां गर्मी कम पड़ती है वहां पर सावन के माह में चालि हा उत्सव मनाया जाता है वह जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है वहां पर दिवाली के बाद जो चंद्र  आता है उसके बाद चालिहा  ऊसत्व  मनाया जाता है जैसे साल में दो नवरात्रि होती है दोनों का महात्व   बराबर होता है उसी तरह यह चालीहा  का भी महत्व बराबर है
इस 40 दिनों में भगवान की पूजा अर्चना करने से उपवास रखने से सिमरन करने से तन और मन दोनों को शांति मिलती है वह कई दुखों का अंत होता है कई फल की प्राप्ति भी होती है इसलिए सभी को चालिहा  का उपवास रखना चाहिए यहां जो नहीं रख पाते हैं आखरी के 5 दिन कम से कम भगवान झूलेलाल के नाम पूजा अर्चना करें सिमरन करें
सत्संग में लाल  साईं जी व वरुण साइं  के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गाय गए

चालिहा  आया है भगवान झूलेलाल का 

जय को खट्टी आयो  खेड़ सा  हो जमालो

भगवान झूलेलाल का मेला लगता ही रहेगा


पैसा कोड़ी तुमने बहुत कमाया पर झूलेलाल को तुमने भुला दिया


जिसको पैसे से है प्यार वह दुकान में बैठे जिसको घर से है प्यार वह घर में बैठे जिसको भगवान झूलेलाल से है प्यार व श्री झूलेलाल  मंदिर चकरभाटा आए


सारी दुनिया में चमकता  रहे भगवान झूलेलाल 

भारत का बच्चा-बच्चा बोलेगा  जय जय झूलेलाल

मैं बनके कबूतर उड़ के आया भगवान झूलेलाल के दर पर

ऐसे कई भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे नाचने लगे
इस अवसर पर पत्रकार फोटोग्राफर विजय गोविंद दुसेजा माचिस मीडिया के संपादक राकेश डेंगवानी  सिंधु यूथ  के संपादक देव आनंद शर्मा डिंपल शर्मा का संत लाल साई जी के द्वारा शाल ओढ़ाकर  सम्मान किया गया रायपुर की सामाजिक संस्था सेवा एक पहल  और की तरफ से भी विजय दुसेजा का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया
एवं भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया वह अपनी आत्मा व शरीर को तृप्त किया 
इस दिवस सत्संग में शामिल होने के लिए भक्तजन रायपुर बिलासपुर चकरभाटा तिल्दा भाटापारा रायगढ़ दुर्ग भिलाई राजनंदगांव से आए थे
इस सत्संग का प्रसारण 4 दिसंबर
रात्रि 10:30 बजे
  संस्कार चैनल में दिखाया जाएगा ताकि जो भक्तजन सत्संग में नहीं आ पाए या दूर बैठे हैं गांव में बैठे हैं वह सत्संग सुनकर चालीहा उत्सव अपने अपने शहर में व घरों में मना  सके घाघर   अपने घर में विराजमान कर सके
इस पूरे सत्संग समारोह को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा
भवदीय 
विजय दुसेजा

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

फेसबुक का खमियजा दुनिया भुगत रही है

Vinod meghwani,,,,,एक खबर vinod meghwani   सपनो की दुनिया को नया नाम दिया गया है  मेटावर्स  अब रात में देखे गए सपने  दिन की हकीकत में बदल जायेंगे । मेटावर्स क्या है और कैसे यह हमारी दुनिया को बदलने वाला है। पर एक बात दुनिया को याद रखनी होगी इंसान काल्पनिक की दुनिया की कल्पना कर सकता है । पर जी नहीं सकता आभासी दुनिया में मनुष्य का छायाचित्र उभर सकता है हु ब हू दिख सकता है क्यो की उसमे प्राण नहीं होंगे ऐसा में सोच राहा हू पर फेस बुक के जुकुरबरग अलग ही सोच रहे है इसलिए उन्होंने मेटावर्स की दुनिया की कल्पना की दोस्तो ये वहीं जुकर है जिन्होंने फेसबुक की कल्पना की ओर उसे हकीकत बना दिया जिसका खामियाजा दुनिया भुगत रही है । अब मेटावर्स से कही दुनिया का मटिया मेट न कर दे जूकर बर्ग। 
क्या है Metaverse
साल 1992 में साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने एक उपन्यास लिखा था, जिसका नाम था 'स्नो क्रैश'. इस उपन्यास में पहली बार 'मेटावर्स' नाम का जिक्र था. उपन्यास में लेखक ने इंटरनेट की ऐसी दुनिया की कल्पना की थी, जिसमें इंसान घर बैठा रहे लेकिन उसकी थ्री डी इमेज दुनिया में कहीं भी पहुंच जाए. मतलब एक असल दुनिया के साथ ही एक वर्चुअल दुनिया भी होगी जिसमें आप घर बैठे-बैठे दुनिया में कहीं भी पहुंच सकते हैं. 
गौरतलब है कि क्रिप्टो करेंसी का भी पहले एक नोवेल में ही जिक्र किया गया था. आज तकनीक के तेजी से विकास से क्रिप्टो करेंसी एक हकीकत बन चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में मेटावर्स भी एक हकीकत होगा. 
10 हजार लोगों की होगी भर्ती
 जुकेरबर्ग मेटावर्स को हकीकत बनाने के लिए बड़ा निवेश कर रहे हैं. इसके तहत जुकेरबर्ग यूरोपीय यूनियन से 10 हजार तकनीकी एक्सपर्ट को नौकरी देंगे और 50 मिलियन डॉलर की रकम भी खर्च करेंगे. 
कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया?
मेटावर्स की दुनिया को एक आसान से उदाहरण से ऐसे समझा जा सकता है कि अगर किसी व्यक्ति की शादी होती है तो आज के समय में लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं लेकिन मेटावर्स के आ जाने से ये होगा कि दूल्हा-दुल्हन भी शायद अपने घर पर रहें और बाकी मेहमान भी. बस सब वर्चुअल तरीके से अपनी-अपनी इमेज के जरिए इकट्ठा हो जाएं और आपस में 3डी इमेज के जरिए बात करें और अन्य रस्म रिवाज करें.

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

दुनिया की सबसे अनोखी डांस

Vinod meghwani,,,एक खबर( vinod meghwani )  मध्यप्रदेश के जबलपुर के करेली गांव में शादी में नागिन डांस का वीडियो देखें हमारा दावा है आज तक आपने ऐसी डांस नही देखी होगी ,,,,एक खबर

फोकट जी दावत

Vinod meghwani,,,https://wwwakkhbar.: https://youtu.be/GIshh6rNqVg

[11/23, 7:36 PM] एक खबरhttps://wwwakkhbar.: एक खबर ( vinod meghwani,,,,)  फोकट जी दावत,,,,,जुलाब,,,,जी गोरी,,,,,,

सन्त बाबा नामदेव साहिब जी का वर्सी महोत्सव

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर

*संत बाबा नामदेव साहिब जी का त्रिदिवसीय 52 वां वर्सी महोत्सव का भोग साहिब,पल्लव के साथ हुआ समापन*

रायपुर ! श्री संत शिरोमणि बाबा नामदेव साहिब उदासी जी का 52 वां वार्षिक वर्सी महोत्सव दिनांक 20 से 22 नवंबर तक बड़ी धूमधाम से संत बाबा नामदेव भवन तेलीबांधा में महंत स्वामी मनोहर लाल उदासी एवं स्वामी मुरलीधर उदासी जी के पावन सानिध्य में मनाया गया।

जानकारी साझा करते हुए  पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम के महासचिव अमर परचानी वह सेवादारी प्रेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि शनिवार 20 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे श्री गुरु श्रीचंद सिध्दांत सागर के सहज अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ । तत्पश्चात शाम को 7 से 9 बजे तक भजन कीर्तन हुआ ।

रविवार 21 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक भजन कीर्तन व आरती तथा सांय 7 से 9 बजे तक सत्संग कीर्तन आरती अरदास हुआ ।

सोमवार 22 नवंबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक सत्संग अरदास एवं सुबह 11 बजे से श्री गुरु श्रीचंद सिध्दांत सागर सहज अखंड पाठ साहेब के भोग के पश्चात आम भंडारा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे भोपाल से आए संत ठकुर द्वारकादास जी ने सत्संग प्रवाह मे संगत का मन मुग्ध कर दिया .महंत स्वामी मनोहरलाल उदासी जी एवं भाई मुरलीधर उदासी ने संगीतमय पल्लव के द्वारा विश्व कल्याण की कामना की रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक धीरज कटारिया ने भजनो की शृंखला मे भक्तो को झूमने पर विवश कर दिया । सत्संग कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जनरल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आनंद कुकरेजा , पूज्य सिंधी पंचायत के बसंत कुकरेजा,मोहनलाल तेजवानी,मंघाराम कुकरेजा,अमर परचानी,परमानंद कलवानी,अमर परचानी,आदि

बहुत बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने प्रवचनमृत का रसपान किया >

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

टिकैत पहलवान का रंग उड़ गया

Vinod meghwani,,,

एक खबर दिल्ली ( vinod meghwani )  राजनीति नेता कब क्या कर जाये कुछ भी तय नही रहता । तय रहता है राजनीति में तो वो एक ही सिद्धान्त की हमारी पार्टी को चुनाव में जितना है । इसके लिये हम को कुछ भी करना पड़े ।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी ,,,tv पे आकर अचानक घोषणा की की केंद्र सरकार तीनो  कृषि कानून को वापस लेती है इस घोषणा से ,,,,,किसान तो खुशी से उछल पड़े पर ,,,,टिकैत पहलवान,,की खुशी,,,चेहरे से उड़ गई,,,,उनके चेहरे से तो,,,,रंग ही उड़ गया,,था,,,

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

भारत मे ,,जल्द,,,क्रिस्टो करेन्सी चलेगी,,,??????

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )
भारत सरकार ने संसद में क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ़ ऑफ़िशियल डिजिटल करेंसी बिल पेश करने का फ़ैसला लिया है. इस विधेयक के बारे में जानकारी अब  सार्वजनिक हो रही है ।
यह विधेयक भारत में क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल को क़ानूनी रूप से नियंत्रित करेगा.

क्रिप्टो करेंसी पर भारत के हर क़दम पर दुनिया की नज़र है. संसद के अगले सत्र में अगर इस विधेयक को पेश किया जाता है तो इस पर निवेशकों की क़रीबी नज़र होगी.
क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा कैसे करें?
क्षितिज कहते हैं कि लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि बिटकॉइन लगभग $180-$200 के आसपास आकर खत्म हो जाएगा. लेकिन जनता द्वारा बड़े पैमाने पर अपनाने के साथ और यह अधिक विश्वास प्राप्त कर रहा है. पिछली तिमाही में बिटकॉइन (Bitcoin) के मार्केट कैप में लगभग $700 मिलियन डॉलर जोड़े थे. हालांकि, सितंबर 2020 के बाद से कीमत लगभग दोगुने से अधिक है. 


कई देश लाने वाले हैं क्रिप्टोकरेंसी
हालांकि इस बात पर बहस होती रही है कि यह बबल स्पेस में है और किसी भी समय यह फट सकता है लेकिन बड़े पैमाने पर स्वीकृति और नए निवेशकों द्वारा प्रवेश करने से और अधिक वैल्युएबल हो गया है. भरोसा तो करना ही पड़ेगा क्योंकि कई देश अब अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने पर विचार कर रहे हैं. पहले सरकार इसे बैन करने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब इसमें नरमी देखी गई है.


भारतीय मार्केट प्लेयर कौन-कौन हैं?
Bitcoin Wallet हमारे मोबाइल वॉलेट से काफी मिलते-जुलते हैं. जहां हम अपना पैसा स्टोर करते हैं और उसी से ट्रांजेक्शन करते हैं. WazirX, Unocoin, Zebpay भारतीय कंपनियां हैं जो बिटक्वॉइन के कारोबार में हैं. 


क्या कहते हैं WazirX के फाइंडर?
WazirX के फाउंडर और CEO निश्चल शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'भारत में अभी इसे लेकर बहुत कनफ्यूजन है. क्योंकि देश में इसके लिए कोई रेगुलेशन नहीं है. लोग इसके बारे में सुनते हैं तो डर जाते हैं. वास्तव में इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारी चीजें अनरेगुलेटेड हैं. ola, uber सहित ई-कॉमर्स भी अनरेगुलेटेड हैं. 'इन्वेस्टर्स के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि रेगुलेटेड नहीं होने से फ्रॉड और स्कैम की संभावना बढ़ जाती है. 


क्रिप्टो कैसे खरीदें और बेचें?
इस सवाल का जवाब भी अब आसान हो गया है. बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब बाजार में ढेरो क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स हैं. ऐसे में देश में Bitcoin और Dogecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना और बेचना काफी आसान है. पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स में WazirX, Zebpay, Coinswitch Kuber और CoinDCX GO के नाम शामिल हैं. इन्वेस्टर्स Coinbase और Binance जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स से Bitcoin, Dogecoin और Ethereum जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी खरीद सकते हैं.


सबसे खास बात यह है कि खरीदारी के ये सभी प्लेटफॉर्म चौबीसों घंटे खुले रहते हैं. क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. आपको केवल इन प्लेटफॉर्म्स पर साइन अप करना होगा. इसके बाद अपना KYC प्रोसेस पूरा कर वॉलेट में मनी ट्रांसफर करना होगा. इसके बाद आप खरीदारी कर पाएंगे. 


क्रिप्टो के साथ क्या-क्या किया जा सकता है?
जुलाई को क्रिप्टोकरेंसी से दुनिया का सबसे महंगा हीरा खरीदा गया है. इससे साफ हो गया है कि इससे भौतिक चीजें भी भविष्य में खरीदी जा सकेंगी. हालांति क्रिप्टोकरेंसी को नोट और सिक्कों के रूम में प्रिंट नहीं किया जा सकता है. लेकिन फिर भी इसकी अपनी वैल्यू है. Cryptocurrency से आप सामान खरीद सकते हैं, Trade कर सकते हैं और इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन अपनी तिजोरी में नहीं रख सकते. न ही बैंक के लॉकर में रख सकते हैं. क्योंकि यह Digits के रूप ऑनलाइन रहती है. इसे डिजिटल मनी, वर्चुअल मनी और इलेक्ट्रॉनिक मनी भी कहा जाता है. इसकी वैल्यू फिजिकल करेंसी से कहीं ज्यादा है. कुछ टॉप क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू तो डॉलर से भी हजारों गुना ज्यादा है.


Cryptocurrency मार्केट क्या है?
वह जगह जहां cryptocurrencies की खरीद-फरोख्त और ट्रेडिंग होती है. इसे cryptocurrency Exchange, Digital Currency Exchange (DCE), Coin market और Crypto Market जैसे नामों से जाना जाता है. 


अंतिम क्षणों में रचा था इतिहास: रगंभेद से हार कर रहे थे आत्महत्या, पिता की आवाज सुन देश को दिलाया Olympic गोल्ड


क्रिप्टो का भविष्य क्या है?
Bitcoin के बारे में दो बातें सबसे अहम हैं- एक, ये डिजिटल यानी इंटरनेट के ज़रिए इस्तेमाल होने वाली मुद्रा है और दूसरे, इसे पारंपरिक मुद्रा के विकल्प के तौर पर देखा जाता है. क्रिप्टोकरेंसी को इस समय भरोसे के संकट का सामना करना पड़ रहा है. सरकारें इसे शक़ की निगाहों से देखती हैं और इसे पारंपरिक करेंसी के लिए ख़तरा मानती हैं. सरकारों को ये भी लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का हिस्सा है जो सरकारी नियंत्रण से मुक्त होने की कोशिश कर रही है और वास्तविक दुनिया के समानांतर चलने की कोशिश कर रही है.


सरकार का क्या है रुख?
अहम बात यह है कि केंद्र सरकार नए प्रस्तावित बिल में क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह से पाबंदी लगा सकता है. इस बाबत वर्ष 2017 में एक कमेटी का केंद्र ने गठन किया था. इस कमेटी ने क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव दिया था. ऐसे में क्रिप्टो करेंसी के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सरकार सभी क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने का फैसला ले सकती है. 


क्या वाकई में क्रिप्टोकरेंसी से कार-गाड़ी जैसी कोई चीज़ खरीद सकते हैं?
इसके जवाब में क्षितिज कहते हैं कि हां, क्रिप्टो एक भारतीय रुपये की तरह है जिसका अपना मूल्य है. अभी, क्रिप्टो दुनियाभर

की अधिकांश सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है. जब ऐसा होगा, तो हमारे पास किसी भी अन्य मुद्रा की तरह क्रिप्टो मुद्रा का उपयोग होगा. क्योंकि यह लोगों के बीच साधारण विनिमय का हिस्सा होगा.

रविवार, 14 नवंबर 2021

जबलपुर का काला बाजार

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) https:/youtu.be/YU4ltr8KivY

जबलपुर ( मध्यप्रदेश )  में  विशाल कबाड़ी बाजार है जिसे ,,,आम भाषा मे ,,,,चोर बाजार,,,,काला बाजार कहते है,,,,,आप को सुई से लेकर,,,ट्रक तक के पुराने समान ,,,,ओने पौने भाव मे मिल जाएंगे,,,, यहाँ चोरी के समान ,,,कम कबाड़ के समान ज्यादा मिलते है,,,,,वैसे अगर आप खाली है तो ,,,जबलपुर के जब  भेड़ा घाट की सैर करने आये तो,,,,चोर,,,,बाजार,,,,जरूर ,,,,जाएं,,,,,,,, आपको घूमने,,,का मजा आयेगा,,,, एक खबर ,,,,

RSS,,, हिंदुत्व,,,,ओर हिंदुओं की शान है

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  महबूबा मुफ्ती हो या सलमान  खुर्शीद,,,,,या ममता  बेनर्जी  या फिर फारुख अब्दुल्ला ,,,ये सब,,,,नेता ,,,पाकिस्तान ,,,,,के नेताओ की भाषा बोलते है । इन सब को ,,बिना वीजा,,, के पाकिस्तान भेज देना चाहिये । तब इनको मालूम पड़ेगा की जिस पाकिस्तान के लिये वो लोग ,,हिन्दुस्तान में हल्ला करते है वो उनकी पाकिस्तान में केसी ख़ातिर्दारी करेगा। सलमान खुर्शीद जी ,,आप जिस ,,,,RSS   की निंदा कर रहे हो ,,,उसी के कारण आज ,,हिंदुस्तान में इस लिए होश,,,में आओ ओर,,,,,,देश से माफी ,,,मांगो,,, अपने,,,कुकर्म के लिये ,,,माफी मांगो,,,, RSS,,,, से।
सलमानखुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) पर बवाल मचा है. । ये सब सलमान खुर्शीद की चाल है ।उसे मालूम था कि मेरी इस बकवास पर ,,,,बवाल ,,मचेगा,,,,फिर भी ,,,,उन्होंने,,,अभिव्यक्ति ,,की आड़ लेकर हिन्दू ओर हिंदुत्व पर बेवजह,,,,, विवाद,,,,,खड़ा किया है ।
इस बीच हिंदुत्व शब्द फिर चर्चा में आ गया है. जानिए इसका इतिहास क्या है.
सलमान खुर्शीद की किताब पर मचा बवाल
सलमान खुर्शीद की किताब पर मचा है ।खुर्शीद की किताब से चर्चा में हिंदुत्व शब्द
खुर्शीद ने हिंदुत्व की बोको हरम और ISIS से तुलना की
पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की लिखी किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) पर बवाल मचा है. बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने आरोप लगा है, सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की परिभाषा को लेकर बहस तेज है. पक्ष में बोलने वाले हिंदुत्व को 2 भाग में विभाजित कर रहे हैं, एक अच्छा हिंदुत्व और दूसरा खराब हिंदुत्व, विरोध करने वाले इसे हिंदुत्व से घृणा वाली सोच बता रहे हैं.

आज हम आपको हिंदुत्व की अवधारणा के बारे में बताएंगे, आखिर ये शब्द पहली बार किसने इस्तेमाल किया, इस शब्द को लेकर विवाद क्यों जुड़े हैं, नेहरू से लेकर मोदी तक हिंदुत्व पर क्या सोच रखते हैं, आज इतिहास को टटोल कर ही आप ताजा विवाद को समझ पाएंगे. सबसे पहले बात विवाद के केंद्र बिंदु में मौजूद हिंदुत्व की.

हिंदुत्व की बोको हरम और ISIS से तुलना क्यों?

यहां आपको समझना है कि विवाद के पीछे हैं हिंदुत्व की अतार्किक तुलना, सलमान खुर्शी ने जिस बोको हरम से हिंदुत्व की तुलना की है, वो एक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हैं, नाइजीरिया में साल 2009 से लेकर अब तक, एक रिपोर्ट के मुताबिक साढे तीन लाख बेगुनाहों का कत्लआम कर चुका है. बोको  हरम के खौफ से 30 लाख लोगों विस्थापित हो चुके हैं, लाखों लोगों को दूसरे मुल्कों में शरण लेनी पड़ी है.

आतंकी संगठन बोको हरम नरसंहार और अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है. आज भी बोको हरम को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. यही वजह है कि बीजेपी बोको हरम से हिदुत्व की तुलना पर कांग्रेस पर प्रहार कर रही है, इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना मारे जा चुके आतंकी आका अल बगदादी के संगठन ISIS से की है. वही आतंकी संगठन जिसने 2015 में दहशतगर्दी के दम पर बेगुनाहों को मौत के घाट उतारा, सीरिया से लेकर इराक तक कत्ल-ओ-गारत की नई खौफनाक कहानी लिखी. एक रिपोर्ट के मुताबिक दस हजार से ज्यादा बेगुनाहों को आईएसआईएस आतंकियों ने मारा, इस्लामिक स्टेट का खात्मा करने के लिए अमेरिका समेत नाटो की वायुसेना ने कई सालों तक बम वर्षा करनी पड़ी. ऐसे खतरनाक आतंकी संगठन बोको हरम और ISIS से तुलना करके सलमान खुर्शीद विवादों में घिर गए हैं.

हिंदुत्व शब्द का क्या है इतिहास, क्यों है विवाद

आज जिस हिंदुत्व पर कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ी हुई है, उसी शब्द का इतिहास हम आपको बताते हैं. दरअसल इस शब्द का पहली बार साल 1892 में बंगाली साहित्यकार चंद्रनाथ बसु ने अपनी किताब- 'हिंदुत्व', में इस्तेमाल किया था. माना जाता है कि हिंदुत्व शब्द का पहली बार इस्तेमाल चंद्रनाथ बसु ने अपनी किताब में किया. 1892 में लिखी गई पुस्तक हिंदुओं को जागृत करने के उद्देश्य से लिखी गई थी. किताब के द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ हिंदुओं को लामबंद करने की कोशिश की गई थी.

देश में कुछ बुद्धिजीवी लोगों का एक ऐसा वर्ग है जो हिंदुत्व को पहले से ही धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ समझता है. ये साबित करने की कोशिश करता है कि हिंदुत्व जोड़ने वाला नहीं बल्कि तोड़ने वाला विचार है. वजह है हिंदुत्व से जुड़ा सावरकर का नाम. दरअसल हिंदुत्व शब्द को असल पहचान विनायक दामोदर सावरकर ने दिलाई, उन्होंने 1923 में हिंदुत्व पर पुस्तक लिखी थी.

सावरकर ने प्रसिद्ध किताब हिंदुत्व’ लिखी थी. हिंदुत्व’ की विचारधारा ने ही हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जन्म दिया था. हिंदुत्व किताब में सावरकर ने हिंदू कौन है इसकी व्याख्या की थी. सावरकर के विचारों
के मुताबिक जो धर्म हिंदुस्तान के बाहर पैदा हुए, वो गैर हिंदू यानी ईसाई, इस्लाम, पारसी, यहूदी आदि है! जो धर्म भारत में पैदा हुए, वे हिंदू यानी वैदिक, पौराणिक, वैष्णव, शैव, शाक्त, जैन, बौद्ध, सिख, आर्यसमाजी, ब्रह्म समाजी आदि है।सावरकर के इसी विचार से कई लोग तब भी सहमत नहीं थे और आज भी नहीं हैं.

आज आपको हिंदुत्व के साथ-साथ हिंदू के बारे में भी जानना चाहिए. यूं भी हिंदू शब्द तो शुद्ध भौगोलिक ही था. माना जाता है कि सिंध से ही हिंद बना है. प्राचीन फारसी में ‘स’ को ‘ह’ बोला जाता था, जैसे सप्ताह को हफ्ता! सिंध का हिंद हो गया. स्थान का स्तान हो गया. हिंद और स्तान मिलकर ‘हिंदुस्तान’ बन गया. हिंद से ही ‘हिंदू’, शब्द निकले हैं. इसलिये,,, हिंदुत्व ओर हिन्दू एक ही है इसे,,,अपने फायदे के लिये इस्तेमाल न करे ,,,सलमान खुर्शीद का एक ही मकसद ,,,अपनी पुस्तक को फेमस करना भले ही उसमे देश का नुकसान हो इससे उनको कोई मतलब नही ,,,,एक खबर

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

कंगना रनोट जी,,,,सिंधी समाज ने 1947 में अपना प्रदेश खोया है,,,आप कहती ,,,हमे आजादी भीख में मिली है,,,

Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) मुंबई ,,कँगना रनोट को हर कोई जानता है क्योकि वो एक बॉलीवुड अभिनेत्रि है इसलिये नही लोग कंगना रनोट को इसलिये नही जानते ,,,कंगना रनोट को इस लिये जानते है कि वो ,,,हर दम,,,,कोई भी ,,,,बखेड़ा,,, खड़ा कर देती है,,,विवादित बयानबाजी ,,,करती है, ,,क्यो करती है ऐसा कंगना रनोट ,,उसकी ,,,एक ही वजह,,,उनकी महत्वकांक्षा,,, की वो चर्चा में बनी रहे ,,,ऐसे ही एक शख्स ओर,,,है जिनको कोई नही पूछ राहा इसलिये वो भी कुछ भी बयानबाजी करते रहते,,,है ,,।,,वो है वरुण गांधी,,,,,जी,,,,इन दोनों की जोड़ी ने,,,,एक नई ,,,चर्चा को,,,जन्म दिया,,है ।कंगना रनोट का कहना है,,,,की ,,,,1947 में,,,,आजादी,,,हमे भीख में मिली,,,,,ओर ,,,,वरुण गांधी जी,,,,कहते,,ये ,,,सोच ,,पागलपन है,,,,। हम ,,,,कंगना रनोट ओर वरुण गांधी जी,,,,,से निवेदन करते,,,,,है,,,1947 को याद करे,,,,,कितनी जाने गई ,,,,कितनी,,,,माननीय,,समानित महिलाओ,,, के सम्मान का भंग,,,,किया ।,,,,सबसे ,,,दुखद,,घटना ,,,सिंधी समाज के साथ घटी,,,उनको,,,उनके देश मे उनके सिंध राज्य से निकाल दिया गया,,,,,कंगना जी,,,,हम तो यही ,,निवेदन करेंगे,,,,,की,,,,,आप सिंधियों,,,,उनका ,,सिंध ,,वापस मिल जाये ,,,ऐसा भी,,,,,,एक बयान दीजिये,,,,,एक खबर,,,

बुधवार, 10 नवंबर 2021

कांग्रेस सदस्यता अभियान की पहल की N.S.U.I के नेताओं ने

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani  ) दुर्ग 

*कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए निकाली विशाल बाइक रैली*

भिलाई होटल से सिविक सेंटर तक 2000 लोग बाइक रैली में हुए शामिल

भिलाई। आज छठ पर्व के अवसर पर प्रदेश के यशष्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई आने वाले है। इस महापर्व और सीएम के भिलाई आगम को बेहद खास बनाने के लिए भिलाई नगर  विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। विशाला बाइक रैली कांग्रेस सदस्यता अभियान को और मजबूत करने और कांग्रेस प्रवेश कराने के लिए निकाली गई।
ईस शुभ अवसर में  N.S.U.I के कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरलीन सिंग  *N.S.U.I के युवा नेता अमन सागर*,विवेक तांडी,रोहित गायकवाड़, यश बेलचंदन, रमन सागर,अंकित प्रकाश, मेजर सागर,विनीश साहू व अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

महाराष्ट्र के मंत्री ,,,नवाब मलिक,,,को,,,इस्तीफा,, देना पड़ेगा,,,क्या,,,????

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) मुंबई  का ,,,डॉन कौन,,,,,,,,,😎,,,अघोषित ,,,जंग छिड़ गई है। ,,,इस जंग की शुरूआत बॉलीवुड के डॉन ,,,शाहरुख खान के ,,,,बेटे ,,आर्यन खान से शुरू हुई । जब ड्रग केस में आर्यन खान की गिरप्तारी हुई  तो,,,,,, बीजेपी की गोद ,,,अचानक,,,,अनचाहा,,,,मुद्दा ,,,,आ गया ,,,ओर बीजेपी के नेताओ ने ,,भी इस मुद्दे को गोद ले कर ,,पालने लग गये।,,,इस केस के मुख्य हीरो थे,,,,समीर,,,,,,,इन्होंने,,,,,बॉलीवुड के,,,डॉन , शाहरुख,,, की रातों की नीद उड़ा दी ,,,,जो,,,बॉलीवुड,,, का डॉन,,, अपनी,,मूवी,,,,शेखी बघारता हुआ ,,,कहता,,,,उसे ग्याहर मुल्कों ,,,की पुलिस नही पकड़ सकती,,,,उसके,,,बेटे,,,को,,,इंस्पेक्टर समीर ने,,,जेल में,,,छट्टी का दूध याद दिला दिया,,। ये सब,,देखकर,,,,बॉलीवुड का डॉन,,,,, सहम कर चुपचाप बैठे गया,,,,ओर अपने बेटे की जमानत,,,के लिए,,,,,ncpc  के मंत्री नवाब मलिक को आगे दिया,ओर अपने बेटे की जमानत,,,करा ली,,अब,,,लड़ाई ,,,,बीजेपी,,के नेताओं और,,,,,नवाब मलिक के बीच चल रही है,,,,,,अब पूरा केस,,,,,,नवाब मलिक,,,,के इशारों पर खेला जा राहा है,,,,। बीजेपी के,,,नेताओं को,,,,भी,,महाराष्ट्र,सरकार को घेरने का मौका मिल गया आज,,,पूर्व मुख्यमंत्री ने,,देवेंद्र,फर्नांडिस ,,ने नवाब मलिक पर,,,,आरोप लगाये

है ,मुंबई धमाकों के,,,आरोपी की जमीन,,,,नवाब मलिक ने कोड़ियों के दाम ,,,कैसे खरीद ली,,,,,नवाब मलिक,,,के ,,,अंडरवर्ल्ड से सम्भन्ध है,,,लगता,,,,,,,,नवाब मलिक की कुर्सी जा सकती है,,,,,,उनको शायद,,,,इस्तीफा,,,, देना पड़ सकता है,,,,,

शनिवार, 6 नवंबर 2021

पेट्रोल डीजल में gst लगने रेट 60- 70 प्रति लीटर हो सकते है

Vinod meghwani ,,,,https://youtu.be/isTbtV5iUw0


एक खबर ( vinod meghwani( दिल्ली ) पेट्रोल डीजल पर जमकर राजनीति हो रही है । चुनावो को देखते हुऐ केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के रेट कम कर कर रही है । जिसे विपक्ष ,,,,ऊँट के मुंह मे जीरा ,,,बता राहा है विपक्ष का कहना है केंद्र ने साल भर में जितना रेट बढ़ाया है उतना कम करे इसलिए कांग्रेस शासित प्रदेश में डीजल पेट्रोल के रेट कम नही हो रही है । केंद्र और राज्यों के टकराव में जनता महगांई की चक्की में पीस रही है अगर पेट्रोल डीजल,, gst,,में आ जाये तो पट्रोल डीजल के रेट 60 -70 रुपये के बीच हो सकते है ।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं,
देश में पेट्रोल-डीजल कीमतें रिकॉर्ड (Petrol Diesel Price Today) स्तर पर हैं. कई राज्यों में रेट 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुके हैं. ऐसे में लोग सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो ईंधन की कीमतों पर कुछ बड़ा फैसला लेगी, जिससे की उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिले. पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे? इस सवाल का जवाब केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( ने दे दिया है. संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर बहुत संवेदनशील है और आने वाले महीनों में लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें धीरे-धीरे नीचे आ रही हैं और स्थिर हो रही हैं. निकट भविष्य में किसी राहत की उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर बहुत संवेदनशील है. मुझे लगता है कि आने वाले महीनों में राहत मिलेगी.”

एक लीटर पर इतना उत्पाद शुल्क
हालांकि, पुरी ने देश में ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र 32 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगाता है और उससे प्राप्त राजस्व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार हमारी अन्य जिम्मेदारियों के प्रति भी बहुत संवेदनशील है. सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त टीके, अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की हैं. इसलिए यह उस तस्वीर का एक हिस्सा है.’
।अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होती हैं कीमतें
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया उत्पाद शुल्क आज भी वही है जो अप्रैल 2010 में था. उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, जब अंतरराष्ट्रीय कीमत 18 डॉलर 60 सेंट या 64 सेंट प्रति लीटर थी, तब भी हम 33 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगाते थे. अब जब यह 75 डॉलर प्रति लीटर है, तब भी हम 33 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगा रहे हैं.’
पुरी ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने 2010 में तेल की कीमतों को विनियमित किया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ईंधन पर लगाए गए उत्पाद शुल्क के अलावा राज्य वैट भी लगाते हैं.।बीते चार मई से पेट्रोल की कीमतें खूब बढ़ी. कभी लगातार तो कभी ठहर कर और 80 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. हालांकि, पिछले दिनों ईंधन की कीमतें में कुछ पैसे की गिरावट देखने को मिली है.

जल्लाद ,,,,राजनीति,,,,,

Vinod meghwani,,,https://youtu.be/fbd3hvvDS7Q।   

     एक खबर vinod meghwani ,,,,,
जेल में फाँसी देने वाले को 
जल्लाद कहते,,,,,,पर राजनीति,,,, में भी ऐसे जल्लाद होते,,,, मिथुन की मूवी ,,,,जल्लाद का ,,,वीडियो देखें,,, ।
फांसी सुबह के वक्त ही दी जाती है. इसके पीछे वजह ये होती है कि सुबह सब कैदी सो रहे होते हैं. मुजरिम को पूरा दिन इंतजार नहीं करना पड़ता. फांसी के बाद परिवार वालों को अंतिम संस्कार का भी वक्त मिल जाता है. फांसी वाले दिन सुबह-सुबह जेल सुप्रीटेंडेंट की निगरानी में गार्ड कैदी को फांसी कक्ष में लाते है । शबनम मामले में फांसी की चर्चा एक बार फिर पूरे देश में हो रही है. इससे पहले निर्भया के गुनहगारों की सजा के वक्त लोगों के जहन में फांसी की सजा को लकेर कई सवाल जहन में आए थे. दरअसल, 1983 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक केवल 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयरट' के मामलों में ही सजा का प्रावधान है. शबनम की फांसी का वक्त भी बेहद करीब है. ऐसे में शबनम को फांसी देने की तैयारियों के बीच ये जानना और समझना बहुत जरूरी है कि भारत में फांसी देने के क्या नियम हैं. सजा मुकर्रर होने से लेकर डेथ वॉरंट जारी होने के बाद उस वक्त होता है जब जल्लाद मुजरिम को फांसी देता है. जल्लाद आखिरी वक्त में दोषी के कान के पास आकर जो कहता है उसके बारे में भी बहुत कम ही लोग जानते हैं.
सात लोगों को कुल्हाड़ी से कटवाने वाली शबनम ने एक बार फिर राष्ट्रपति से लगाई दया याचिका।
डेथ वॉरंट से हेग्ड टिल डेथ तक
फांसी की सजा मुकर्रर होने के बाद डेथ वॉरंट जारी होता है. दया याचिका के माध्यम से फांसी पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई जाती है. दया याचिका खारिज होने के बाद डेथ वॉरंट जारी होता है, जिसमें फांसी की तारीख और समय तय होता है. फांसी दिए जाने की आगे की प्रक्रिया जेल मैनुअल के हिसाब से होती है. बिना नियमों के पालन किए फांसी नहीं दी जा सकती. डेथ वारंट जारी होने के बाद कैदी को फांसी की तारीख के बारे में इतल्ला दी जाती है. इतना ही नहीं जेल सुप्रीटेडेंट प्रशासन को भी जानकारी देते हैं.
पवन जल्लाद से भी खतरनाक था नाटा मल्लिक, फांसी की रस्सियों के ताबीज़ बना कर बेचता था
फांसी के पहले लटकाया जाता है पुतला
इससे पहले जल्लाद कैदी के वजन का पुतला लटकाकर ट्रायल करता है. फांसी देने वाली रस्सी का ऑर्डर दिया जाता है. रस्सी, लिवर सब कुछ एक दिन पहले चेक किया जाता है. कैदी के परिजनों को 15 पहने सूचना भेजवा दी जाती है. जिससे वह उससे आखिरी बार मिल सकें.

प्रधानमंत्री मोदी जी केदारनाथ यात्रा का लाइव वीडियो एक खबर के साथ देख

Vinod meghwani,,,,एक खबर ,,,उत्तराखंड केदारनाथ में मोदी जी यात्रा ,,,का लाइव एक खबर के साथ देखे,,,,,,

शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

सिंधी समाज दुर्ग ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  दुर्ग  सिंधी  समाज की पूज्य सिंधी जनरल पँचायत दीपाली के दूसरे दिन सिंधु भवन दुर्ग में (  दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें दुर्ग सिंधी समाज  ने पूरी सक्रियता के साथ भाग लिया समारोह में सामाज के विकास के लिऐ परिचर्चा हुई जिसमें मंच संचालन श्री राजू पाहुजा जी ने किया । समाज के हित मे  नरसिंग कुकरेजा ,  हेमन्त खत्री ,  विनोद मेघवानी , पिकी मन्घनानी ,  रवि कुकरेजा ,  गोपी चन्द ,  ओर अन्य ने पंचायत अध्यक्ष के सामने समस्या और प्रश्न रखे जिस पर पँचायत अध्यक्ष मुरली सचदेव जी ने वादा किया इन समस्याओं का निराकरण समाज हित मे तुरन्त किया जाएगा । आज के इस आयोजन में मुखी , डॉ राजपाल , आसनदास मोहनानी , किशन आहूजा , हशमत तेजवानी , खेमचन्द मध्यानी , पारू मल शोभनी , हरीश सचदेव , लीलाराम मेघवानी  , नरेश तेजवानी , पवन झामनी ,महेश गणेशनी गुरमुख गोदवानी ,मोहन केसवानी ,एवम समाज के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे ।  इस अवसर पर पहलाद लालवानी के भतीज़े ,,जतिन,लालवानी को mbbs  में टॉप रेंक पोजिशन  के लिये समानित किया गया ।




सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

क्या शाहरुख खान अपने बेटे को बचाने ,,के लिए ,,डॉन ,,, की भूमिका में आ गये

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

समीर वान खेड़े को आखिर ,,,,ईमानदारी की कीमत ,,,,चुकाने के समय आ गया। लगता,,,,,ईमानदारी के ऊपर बेईमानी,,,,,,हावी होने वाली,,,,,,,,,शहरुख खान मीडिया से दूर बैठ कर ,,,,,डॉन मूवी वाली भूमिका में आ गये है,,,,,,,वो,,,,,,शाहरुख अब,,,,,,अपने बेटे के पुत्र मोह में,,,,,उसे बचाने के लिये,,,, साम , दाम , दण्ड , भेद ,अस्त्रों का प्रयोग कर रहे,,,,,अगर हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिल जाती है तो ये समीर वान खेड़े की नही,,,,,,कानून की हार होगी,,,,,,,।
मुंबई: ड्रग्स केस में जेल में बंद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले और मामले के गवाह किरण गोसावी यूपी में लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। किरण गोसावी ने इंडिया टीवी को फोन में बताया कि मैं सरेंडर होने जा रहा हूं, महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं। महाराष्ट्र में मेरी जान को खतरा है। समीर वानखेड़े के खिलाफ सारे आरोप गलत हैं, क्रूज रेड पार्टी सच्ची थी। 


किरण गोसावी ने बताया कि मैंने आर्यन खान की बात 2 तारीख को सैम से करवाई थी, क्योंकि आर्यन काफी परेशान था, वो बार-बार बोल रहा था कि उसे उसके घरवालों से बात करनी है लेकिन उसके घरवालों से मैं बात नहीं करवा सकता था उसी वक्त मुझे इस केस से जुड़े एक और विटनेस का कॉल आया और उसने आर्यन की बात सैम से करवाई।

सैम ने मुझे क्रूज केस में विटनेस के लिए बुलाया था, मैं पहले कभी समीर वानखेड़े से नहीं मिला था। प्रभाकर साईल का सारा आरोप गलत है, ना उस रात पूजा डडलानी से मिला, ना पैसे लिए, ना 25 करोड़ की डील हुई, ना समीर जी को एक रुपया दिया। मुझे धमकी आ रही है सरकारी महकमे से जान से मारने की, इसलिए मैंने 6 अक्टूबर से फोन बन्द रखा था। मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है। 

किरण गोसावी ने आगे बताया कि प्रभाकर के बयान के पीछे बड़े आदमी का दिमाग है, प्रभाकर शरीर से मोटा है दिमाग से कमजोर है, मैं जनता हूं। मेरे पीछे पुलिस लगी है, पुराने केस उजागर हो रहे हैं, लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। या तो मुझे अंदर मारेंगे या बाहर मौत होगी, मरना पक्का है इसलिए सरेंडर हो रहा हूं। मैं डरा हुआ हूं। समीर वानखेड़े सच्चे आदमी हैं, सारे आरोप राजनैतिक हैं, ये उन्हें ड्रग माफियाओं की फंसने की साजिश है।  

किरण गोसावी ने बताया कि प्रभाकर ने मेरी गर्लफ्रैंड से पैसे मांगे, नहीं देने पर मीडिया में जाने की धमकी दी, मैं उसे बराबर पगार दे रहा था। ये सब खेल हो रहा है। मुझे क्रूज पर सैम ने बुलाया था। आर्यन का हाथ पकड़कर इएलिए उस दिन भागा क्योंकि बारिश हो रही थी और आर्यन डरा हुआ था, उसी ने मुझे कहा कि मैं उसे कवर करूँ और मैंने उसे कवर किया था। 

क्रूज ड्रग पार्टी रेड सच्ची थी, फेक नहीं थी इतना ही कहूंगा। आर्यन ने 2 अक्टूबर को मेरे सामने बिरयानी खाई थी। आर्यन ने एक्सेप्ट किया था कि वो ड्रग्स लेता है। अरबाज ने भी एक्सेप्ट किया था कि वो ड्रग्स लिया था। जब किरण गोसावी से सवाल किया गया कि 'मेडिकल करवाया था क्या?' तो उसने जवाब दिया मुझे नहीं पता वो मेरा काम नहीं था।

श्री राम भगवान का जन्म आयोध्या में हुआ था,,,,

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

श्री राम भगवान सत्य है कोई काल्पनिक कहानी नही,,,,,जिनको विश्वाश नही ,,,,,,रामायण की कहानी ,,विज्ञान की जुबानी,,,,इस पुस्तक में सरल ढंग से विज्ञान की गणना से श्री राम भगवान की जीवनी को समझाया गया है ।
श्रीराम की जीवनगाथा तिथि, स्थान तथा संदर्भों के साथ 1. विभिन्न वैज्ञानिक साक्ष्यों से छनकर निकले रामायण रूपी अमृत का आनंद आप भी उठाएँ। 2. इस पुस्तक में रामायण की महत्त्वपूर्ण घटनाओं के समय महर्षि वाल्मीकि द्वारा देखे गए आकाशीय दृश्यों को प्लैनेटेरियम सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप भी देखें। निर्धारित खगोलीय तिथियों के समर्थन में दिखाई देंगे, कई रोचक चित्रों के साथ अनेकों अन्य वैज्ञानिक प्रमाण। 3. नए वैज्ञानिक उपकरणों तथा साक्ष्यों का उपयोग कर पुस्तक ने नारायण को मिथ्या बतानेवालों को असत्य सिद्ध कर रामायण में वर्णित घटनाओं की वास्तविकता एवं ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला है। 4. श्रीराम के जीवन में घटी मुख्य घटनाओं के क्रमिक व्योम चित्रों के साथ देखें ताँबे के वाणाग्र, सोने-br>चाँदी के आभूषण, पत्थरों व मोतियों के गहने, टैराकोट के बरतन तथा विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों के चित्र, जिनकी कार्बन डेटिंग इन्हें सात हजार वर्ष पुराने बताती है। 5. श्रीराम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था और उन्होंने एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श भाई, एक आदर्श समाज-सुधारक तथा एक आदर्श शासक के रूप में अतुलनीय उदाहरण पेश किए। पढ़ें अनेक तथ्य व प्रमाण।.

About the Author
सरोज बाला भारतीय राजस्व सेवा की प्रतिष्ठित अधिकारी रही हैं। उन्होंने एल-एल.बी. के साथ राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। 21वीं शताब्दी के प्रारंभ में हुई कई अकल्पनीय घटनाओं ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। वेदों और महाकाव्यों की ऐतिहासिकता तथा पुरातनता के बारे में पता लगाने के लिए उन्होंने पूरी तरह से बहु-अनुशासनात्मक वैज्ञानिक शोध में स्वयं को सराबोर कर लिया। उन्होंने आठ अलग-अलग वैज्ञानिक विषयों से संबंधित प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से संपर्क किया और कई संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों का आयोजन किया। 2009 से 2017 के दौरान वेदों पर वैज्ञानिक शोध संस्थान की वे निदेशक रहीं। उनकी पुस्तक ‘वैदिक युग एवं रामायण काल की ऐतिहासिकता: समुद्र की गहराइयों से आकाश की ऊँचाइयों तक के वैज्ञानिक प्रमाण’ 2012 में हिंदी तथा अंग्रेजी में प्रकाशित हुई। तत्पश्चात् उनको इस विषय पर एक वास्तविक वैज्ञानिक शोधकर्ता के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता रहा है। गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से इस शोध के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कौजा) की डिग्री प्रदान की। उन्होंने कई विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित मंचों पर इस विषय पर प्रस्तुतियाँ की हैं। अधिकांश टी.वी. चैनल इस विषय पर विशेषज्ञ के रूप में उनकी टिप्पणियाँ प्रसारित करते रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने इस पुस्तक की रचना हेतु उन्हें बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।.

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

दुर्ग शदाणी सेवा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) 

शदाणी तीर्थ माना रायपुर के अष्टम पीठाधीश्वर सतगुर  सांई सन्त गोबिंदराम साहेब  77 वे अवतरण दिवस के अवसर  पर शदाणी सेवा मण्डल  एवंम शदाणी युवा मंडल के सेवादरियों द्वारा रविवार 24 - 10-2021 को सिंधु भवन के सामने प्रसाद वितरण किया जायेगा एवम रक्तदान शिविर का केंप लगाया जायेगा ।दुर्ग सिंधी समाज के सभी परिवार आमन्त्रित है रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु । रक्तदान महादान,,,,,

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष ,,मुस्लिम समाज के व्यक्ति को क्यों बनाया गया है --सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति एवम सर्व भारतीय सिंधी सम

Vinod meghwani,,,,सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष ,,मुस्लिम समाज का व्यक्ति क्यो बनाया गया है उसे सरकार तुरन्त ,,बर्खास्त,, करे -- सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति एवम सर्व भारतीय सिंधी समाज 

एक खबर  (vinod meghwani ) 


1947 में सिंधी समुदाय को जिस समुदाय के कारण अपना ,,सिंध प्रदेश,, खोना पड़ा । आज उसी समुदाय के व्यक्ति को केंद्र सरकार ने सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया  है । क्यो सिंधी समाज अन्य समुदाय के व्यक्ति को स्वीकार करे । हमे सिंधी समुदाय से अध्यक्ष चाहिए । बड़े दुख की बात है हमारे समाज के सांसद महोदय  शंकर लालवानी जी ने भी इस का विरोध दर्ज क्यो नही कराया अभी तक क्या ये ,,विषय की जानकारी सांसद महोदय को नही अगर जानकारी नही तो हम सांसद महोदय शंकर लालवानी जी अनुरोध करते है की इस विषय को अपने संज्ञान में ले और तत्काल प्रेस वार्ता लेकर इस विषय पे सरकार को  सर्व भारतीय सिंधी समाज के विरोध के निर्णय से अवगत कराएं ओर तत्काल सिंधी विकास परिषद के वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त करे ।ऐसा न हो की इस विषय को लेकर सिंधी समाज को रोड पे आकर लड़ाई लड़नी पड़े या धरना प्रदर्शन करना पड़े उसके लीये भी सिंधी समुदाय तैयार है

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

टॉप क्लास वर्ग आज भी ,,,घड़ी,,पहना पसन्द करता है

Vinod meghwani,,,घड़ी पहनने का फैशन कम हो गया है । पर उच्च लोग आज भी अपनी कलाई पर सोने की घड़ी पहनना पसंद करते है   --- vinod meghwani ( एक खबर )गैर-ब्रांडेड घड़ी खरीदना नासमझी है।  इसके कई कारण हैं।  सबसे पहले गैर-ब्रांडेड घड़ी के लिए निर्माण की गुणवत्ता अक्सर काफी कम होती है, इसलिए आपको उन वर्षों की सेवा प्राप्त करने की संभावना नहीं है जिनकी आपको अपेक्षा करनी चाहिए।  दूसरे, गैर-ब्रांडेड घड़ियाँ विफल होने पर वारंटी के साथ अक्सर समस्याएँ होती हैं।

 एक और चीज जिससे आपको हमेशा बचना चाहिए वह है अपनी घड़ी किसी अनधिकृत डीलर से खरीदना।

 यदि आप किसी अधिकृत डीलर से ब्रांडेड घड़ी खरीदते हैं तो आपने दो सबसे अच्छे निर्णय लिए हैं जो आप घड़ी खरीदते समय ले सकते हैं।

 इससे पहले कि आप अपनी घड़ी खरीदें, आपको वास्तव में यह सोचने की ज़रूरत है कि आप घड़ी क्यों खरीद रहे हैं।  जाहिर है कि एक निर्माण श्रमिक को व्यवसायी की तुलना में एक अलग प्रकार की घड़ी की आवश्यकता होगी, जो व्यवसायिक लंच में भाग लेने के लिए पहनने के लिए घड़ी की तलाश में है।

 सभी अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन की गई घड़ियाँ हैं, और इन कारकों को खरीदने से पहले विचार करने की आवश्यकता है।  क्या घड़ी मनोरंजक उद्देश्यों के लिए होगी, आकस्मिक, पोशाक, खेल, या सक्रिय पहनने के लिए, या आप केवल एक बयान देने के लिए घड़ी की तलाश कर रहे हैं?

 बाजार में घड़ी के इतने अच्छे ब्रांडों के साथ, चुनने के लिए बहुत कुछ है और इस दुनिया में अपेक्षाकृत सस्ते से लेकर बाहर तक की कीमतों के साथ, अपने पैसे के साथ भाग लेने से पहले सभी विकल्पों का पता लगाना बुद्धिमानी है।

 केवल उन ब्रांडों को न देखें जिनसे आप परिचित हैं, क्योंकि कई उत्कृष्ट ब्रांड हैं जो आपके पैसे के लिए अधिक सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं।

 एक अच्छा घड़ी डीलर ब्रांडों में अंतर समझाकर और आपकी खरीदारी को आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप बनाकर एक अच्छा निर्णय लेने में आपकी सहायता कर सकेगा।

 कई ब्रांड जिन्हें गुणवत्ता के लिए सम्मानित किया गया है, वे सस्ती गुणवत्ता वाली घड़ियाँ भी पेश करते हैं, इसलिए आप यह नहीं मान सकते कि ब्रांड नाम के कारण घड़ी अच्छी है।  एक बार फिर एक अच्छा डीलर निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकेगा।  इंटरनेट पर कुछ अच्छे वॉच फ़ोरम भी हैं जहाँ लोग अपनी राय और अनुभव साझा करेंगे।

 घड़ी खरीदते समय तकनीकी विवरणों से बहुत अधिक चिंतित न हों क्योंकि अधिकांश गुणवत्ता वाली घड़ियों के मूल कार्य समान होते हैं।  यह आपके लिए मायने नहीं रखता कि घड़ी क्वार्ट्ज है, प्रमाणित मैकेनिकल (क्रोनोमीटर), या गैर-प्रमाणित मैकेनिकल, बशर्ते यह सटीकता के साथ समय रखने और कई वर्षों तक उस सटीकता को बनाए रखने में सक्षम हो।

 आधुनिक तकनीकों की बदौलत सबसे महंगी घड़ियाँ बहुत उच्च स्तर की गुणवत्ता के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादित की जाती हैं, इसलिए यह संभावना नहीं है कि आप एक ऐसी घड़ी खरीद रहे होंगे जिसे शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित किया गया हो, जिनकी व्यापार में पीढ़ियाँ रही हों।

 जबकि कीमत एक विचार है जिसे आपकी खरीदारी करते समय ध्यान में रखा जाना चाहिए, यह अधिक महत्वपूर्ण है कि आपको वही मिलता है जो आपकी आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है, भले ही इसमें आपकी खरीदारी के लिए थोड़ा अधिक पैसा देना शामिल हो।

 यदि आप बुद्धिमानी से चुनते हैं, तो एक घड़ी जीवन भर अच्छी देखभाल के साथ चल सकती है।

क्या आप क्रेडिट कार्ड से लोन चाहते है

Vinod meghwani,,,,एक खबर(  vinod meghwani)

क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेना चाहते है

 हालांकि बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड कर्ज ( लोन )प्रबंधन के साथ आगे बढ़ने में सहज महसूस करते हैं, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं करता है।  ऐसे लोग हैं जो वास्तव में वित्तीय मुद्दों (क्रेडिट कार्ड कर्ज ( लोन )प्रबंधन शामिल) के क्षेत्र में नहीं चलना चाहते हैं।  ऐसे लोग आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कर्ज प्रबंधन पर सलाह के लिए या उनके माध्यम से क्रेडिट कार्ड कर्ज प्रबंधन प्राप्त करने के लिए (ऋण) कर्ज  सहायता कंपनियों के पास जाना पसंद करते हैं।  हालांकि, इससे पहले कि हम क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन के इस विषय पर आगे बात करें, यह समझना अनिवार्य है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी आपके लिए एक उचित क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन तभी कर सकती है, जब आप उन सलाह/दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हैं जो वे भाग के रूप में तैयार करते हैं  क्रेडिट कार्ड ऋण ( लोन )प्रबंधन की।  ये क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन दिशानिर्देश आम तौर पर आपके खर्च को नियंत्रित करने से संबंधित होते हैं (जिसका मूल रूप से दृढ़ता और संतोष होता है)।

 क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन कंपनी या क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन सलाहकार/पेशेवर के पास जाना केवल उन लोगों के लिए नहीं है जो वित्तीय विषयों के लिए विदेशी हैं बल्कि कभी-कभी अन्य लोगों के लिए भी उपयोगी होते हैं (जो क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन के साथ जा रहे हैं)  .  यह इस तथ्य से उत्पन्न होता है कि इन क्रेडिट कार्ड ऋण (लोन)प्रबंधन पेशेवरों (किसी भी पेशेवर के रूप में) को उस क्षेत्र में किसी अन्य की तुलना में अधिक ज्ञान होगा जो उस क्षेत्र/पेशे से नहीं है।  तो, सबसे पहले, आप उन सभी युक्तियों और युक्तियों को नहीं जान पाएंगे जो क्रेडिट कार्ड ऋण (लोन )प्रबंधन पेशेवर को पता होगा (और वास्तव में यह ऐसा कुछ है जिसे आप रात भर पढ़ और सीख नहीं सकते हैं)।  और दूसरी बात, यह आपका बहुत समय बचाएगा;  क्योंकि जो व्यक्ति एक पेशे के रूप में क्रेडिट कार्ड ऋण( लोन)प्रबंधन का अभ्यास करता है, वह बाजार में उपलब्ध सभी नवीनतम प्रस्तावों आदि के बारे में जानता होगा।  बैलेंस ट्रांसफर ऑफर आदि (और इसलिए आपको यह सब सामान खुद खोजने की जरूरत नहीं है)।  कुल मिलाकर, एक क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन पेशेवर आपको एक बेहतर सौदा दिलाने में मदद कर सकता है जो उस पेशेवर द्वारा लगाए गए शुल्क की भरपाई से अधिक हो सकता है।  यदि आप अपने आस-पास देखें तो पाएंगे कि क्रेडिट कार्ड ऋण (लोन) प्रबंधन सेवाओं की पेशकश करने वाली कंपनियों और पेशेवरों की भीड़ है।  हालाँकि, यहाँ कुंजी यह है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते हैं जिसकी साख पहले से ही स्थापित है (या जो आपको अपनी साख साबित कर सकता है)।  क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन कंपनी/पेशेवर चुनने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप किसी मित्र या अपने परिवार के किसी व्यक्ति से पूछें कि क्या उन्होंने हाल के दिनों में ऐसी किसी सेवा का उपयोग किया है।  आखिरकार, संदर्भ विश्वास बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ पुलिस अपने देश के लिये कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करती है -- छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन

Vinod meghwani,,,,,एक खबर( रायपुर )


झारखंड पुलिस को छत्तीसगढ़ की पुलिस से कर्तव्यनिष्ठा सीखना चाहिए - छ.ग. सराफा एसोशिएशन

छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि झारखंड पुलिस का व्यवहार, छ.ग. पुलिस को घंटो इन्तजार कराना आज के हाईटेक समय में संदेह को उत्पन्न करता है। अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के प्रति  लापरवाही दर्शाता है। गुढ़ियारी रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी को लेकर रायपुर जिला के एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत 4-5 टीम तैयार कर विभिन्न संभावित दिशाओं में भेजी, परिणाम भी मिला झारखंड़ में दो आरोपी सोना चांदी के साथ पकडे गए। 

झारखंड पुलिस का छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था, पहचान पत्र आदि को भी महत्व न देते हुए 8-9 घंटे इन्तजार  में बिता दिया गया, ऐसी हरकत समझ से परे है, ऐसी स्थिति में  वहां की कार्यवाही पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  उनकी जिम्मेदारी, कर्तव्य परायणता एवं  उनके कार्य में दायित्व बोध का अभाव दिखता है। झारखंड पुलिस का ईमानदार सहयोग अगर  छत्तीसगढ़ पुलिस को मिलता तो अन्य आरोपी एवं चोरी का पूरा माल बरामद हो सकता था। 

पिछले कुछ माह से छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों को टारगेट किया गया था। अम्बिकापुर, धमतरी, रायगढ़, जगदलपुर, रायपुर आदि जगहों पर घटनाएं हुई है। चोरो को पकड़कर माल भी बरामद किया गया है। रायपुर एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल जी के आनें के पश्चात् प्रशासन चुस्त हुआ है। एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल लगातार अपनी सक्रियता के साथ अपने अंदाज में सुधार हेतु प्रयासरत नजर आ रहे है।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने अध्यक्ष श्री अनिल बरड़िया के नेतृत्व में आपसे टिकरापारा पुलिस थाना रायपुर में सौजन्य मुलाकात की थी, शुभकामनांए दी थी, साथ ही साथ 2021 की सबसे बड़ी चोरी नगीना जेम्स रायपुर की घटना को सुलझाने का निवेदन किया था। उपरोक्त घटना को तीन माह हो चुके है। हमें पूर्ण विश्वास है कि रायपुर एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल जी के नेतृत्व मे नगीना जेम्स की घटना का भी समाधान होगा। चोरी गये सामान बरामद कर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग, अपनी कार्य कुशलता से छत्तीसगढ़ के लोगों में विश्वास एवं देश में ख्याति प्राप्त करें। यही मंगल कामना ।

उपरोक्त जानकारी छ.ग. सराफा के मंत्रीद्वय दीपचंद कोटाडिया एवं नीलेश सेठ (प्रचार-प्रसार) के द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।   
   प्रेषक नीलेश सेठ, मंत्री छ.ग. सराफा, 94077-55771

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

अमेरिका में भी ,,,गरीब,, है अमेरिका की सड़कों पे कचरा होता है

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani ) 

अमेरिका में ,,,गरीब होते हे अमेरिका की सड़को पर कचरा होता हे अमेरिका में भी लोग झोपड़ी में रहते हे । आप मानो या न मानो पर ये सच हे दोस्तों दूर ,,,के ढोल ,,,हमेशा सुहाने ,,,लगते हे और पास आने पर कान फोड़ू होते हे। इसका मतलब ये नही अमेरिका बेकार हे नही दोस्तों अमेरिका एक बेहतरीन देश रहने और घूमने और कमाने के लिये,, वीडियो देखे शेयर करे अपने उन दोस्तों को जो अमेरिका जा नही सकते ,,,,,

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

राधा राजपाल ,आशसिंह ,सरिता पर्यवेक्षक बनी

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( रायपुर ) vinod meghwani )
जनता के लिए कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किये है
प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम राज्यसभा सांसद जी के आदेश अनुसार पर्यवेक्षक नियुक्त की गये है । श्रीमति राधा राजपाल भिलाई - श्रीमति सरिता परघनिया राजनंदगांव -  श्रीमति आशा सिंह कोरबा के लिये नियुक्ति हुई है । महिला  कांग्रेस प्रदेश महासचिव राधा राजपाल ने बताया की 18 - 10- 21 को संयुक्त दौरा करके माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो का उल्लेख करेंगे।और 2022 के लिए बूथ लेबल एंव महिला कांग्रेस  को हम अपनी जिम्मेदारी समझती है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी महिलाओं को ज्यादा महत्व देती है । इंद्रा गांधी की तरह एक ऊर्जा देने की शक्ति रखती है ।

अमेरिका अपने शस्त्रों के बल पर पूरी दुनिया का अघोषित राजा है ,,

Vinod meghwani,,,,,अमेरिका अपने शस्त्रों के बल पर पूरी दुनिया का अघोषित राजा है,,,,


एक खबर ( vinod meghwani,,,,,)

⚔️विजय दशमी पर हर हिंदू को शस्त्र पूजा करनी है...  ये शस्त्र सूक्तियां आज नोट कर लें*... 

*👉शस्त्र निष्क्रिय होते हुए भी सक्रिय होता है...* मतलब अगर वो कहीं किसी आलमारी में पड़ा पड़ा जंग खा रहा हो तो भी अपना काम करता रहता है उसकी मौजूदगी ही शत्रुओं के बुरे और कुत्सित विचारों को नष्ट करने के लिए काफी होती है ।

*👉दुनिया में अशांति इसलिए है क्योंकि सज्जनों ने शस्त्रों का त्याग कर दिया है और दुर्जन सदैव की तरह शस्त्रों से लैस हैं यही वजह है कि दुर्जन हावी हैं और धरती पर अनाचार फैलता जा रहा है*

*👉दुनिया को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है एक जिनके पास शस्त्र होता है और दूसरा जिनके पास शस्त्र नहीं होता है...  जिनके पास शस्त्र होता है वो सदैव निडर और वीर बने रहते हैं और जिनके पास शस्त्र नहीं होते हैं और वो सदैव भयभीत होते हैं और कायर पुरुष बने रहते हैं*

*👉जिस घर में अस्त्र शस्त्र होते हैं उस घर की स्त्रियों पर कभी किसी की कुदृष्टि डालने की हिम्मत भी नहीं होती है और जिनके घर में अस्त्र शस्त्र नहीं होते हैं उनकी स्त्रियों के साथ राह चलते छेड़खानी होती है लव जिहाद जैसी घटनाएं होती हैं और वो सदैव थाने के चक्कर ही लगाते रह जाते हैं... उन्हें बदनामी के सिवाय कभी कुछ हासिल नहीं होता है*


*👉सत्यमेव जयते... यानी सत्य की ही विजय होती है इस तरह की सूक्तियों के भरोसे बैठने से कोई फायदा नहीं है... सत्य तो हिंदुओं के साथ ही है फिर उनका पलायन क्यों हो रहा है ? सत्य तो युद्धिष्ठिर के साथ था लेकिन फिर भी वन वन भटकते रहे... जब युद्धिष्ठिर ने शस्त्र उठाया तभी सत्यमेव जयते हुआ । इसीलिए अब कहावतें बदल गई हैं... ये कलियुग है और कलियुग में सदैव शस्त्र मेव जयते होता है... यानी जिसके पास शस्त्र होगा उसी की विजय होगी । इसलिए शस्त्र की खरीद करो... अपने पास सदैव शस्त्र रखो ।*

*👉ज्योतिष के हिसाब से भी ध्यान दें... शस्त्र का मतलब है... मंगल ग्रह... अगर आपके पास शस्त्र है तो आपका मंगल मजबूत है और अगर आपका मंगल मजबूत है तो आप शत्रुओं पर सदैव विजय प्राप्त करते रहेंगे... इसलिए अपनी भुजाओं को शस्त्रों से मजबूत करें ।*

*🤺एक बार अपने हाथ में शस्त्र लेकर देखो... तब आपको ये महसूस होगा कि देशद्रोही शत्रु चींटियों के समान हैं। शस्त्र का होना ही  आत्मविश्वास वर्धक महान मानसिक औषधि है इसका नित्य सेवन करते रहो ।*

*🤺राष्ट्र के शत्रुओं की संख्या गिनकर चिंता में मत पड़ो... चिंता सदैव इस बात की करो कि तुम्हारे पास कितने अस्त्र शस्त्र है... सदैव सुनिश्चित करो कि तुम्हारे अस्त्र शस्त्रों की संख्या तुम्हारे शत्रुओं की संख्या से ज्यादा हो*
 
*🤺जैसा को तैसा जवाब देना सीखो... शिकायत मत करो... शिकायत लेकर किसके पास जा रहे हो... ये संविधान... कानून... प्रशासन और व्यवस्था सिर्फ उनके लिए है जो शक्तिशाली हैं । कायर लोगों का साथ तो भगवान भी नहीं देता.. कायर लोग सिर्फ शिकायत करते रह जाते हैं... इतने दिनों में आपको ये अवश्य महसूस हुआ होगा कि प्रशासन भी सदैव अत्याचार करने वाले शक्तिशालियों का साथ ही देता है* 

*🤺अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लो... कोई सेना... कोई सरकार तुमको बचाने नहीं आएगी... जब तुम पर संकट आएगा तो उस वक्त तुम और सिर्फ तुमको ही उसका सामना करना होगा... तुम्हारे सिवाय कोई तुम्हारी प्राण रक्षा नहीं कर सकेगा ।*

*⚔️ इसीलिए नियमानुसार शस्त्रों का संचय करो... सदैव पराक्रमी बनो... सज्जन बनो लेकिन कायर नहीं... शस्त्र धारण करके सज्जन बनो तभी तुम्हारी सज्जनता सुशोभित होगी ।*

*👆⚔️इस सूक्ति का नित्य पठन करते रहें “कोई सिंह को, वन के राजा के रूप में अभिषेक या संस्कार नहीं करता है अपने पराक्रम के बल पर सिंह स्वयं जंगल का राजा बन जाता है”*

*✊इस पोस्ट को एक अभियान की तरह धीरे धीरे आगे बढ़ाइए । जब दशहरा आएगा तो कम से कम एक करोड़ हिंदुओं की तस्वीरें शस्त्र के साथ पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर होनी चाहिए । हमारे शूरवीरों की इन तस्वीरों को देखकर ही देशद्रोहियों के हौंसले पस्त हो जाएंगे । ऐसा हमारा विश्वास है ।*

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

जशपुर ,लखीमपुर, दिल्ली की खूनी,,सियासत,

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

पथलगांव जशपुर ( छत्तीसगढ़ )  दुर्गा विर्सजन ,जुलूस में शोभायात्रा के दौरान  एक एसयूवी कार में बैठे गांजा तस्कर निर्दयता पूर्वक भीड़ के ऊपर कार चलाता हुआ भीड़ को बेरहमी से रौंदता हुआ भाग जाता है । जिसमें  1 की मोत ओर बीसियों लोग घायल हुऐ। ऐसे ही घटना यूपी के लखीमपुर में मंत्री के बेटे ने अंजाम दिया । और  सिंधु बॉडर में निहंगो ने एक किसान की हत्या बेरहमी से कर के उसे लटका दिया । जैसे किसी बकरे को काट कर बेचा जाता है । ये सब हमारे भारत मे क्या हो राहा है पूछता,,,है एक खबर,,,,,।ये कैसा अमानवीय दौर आया है सिर्फ ,,,सियासत हो रही है ,,,,,लाशों,,,, पे ,,,,,,ये लाशें किसी नेताओं की नही,,,आम,,,,आदमी की है ,,दिल्ली हो या यूपी ,या छत्तीसगढ़ या महाराष्ट । पक्ष हो या विपक्ष  सिर्फ सियासत कर राहा है ।

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

सिंधु बॉडर में कत्ल किसान आंदोलन में

Vinod meghwani,,,,एक खबर (सिंधु बॉडर) vinod meghwani  किसान आंदोलन में एक किसान की निहंगो ने एक किसान की बेहरमी से हत्या कर दी।पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली काट दी
पुलिस जब मौके पहुंची, तब वहां काफी भीड़ जुट गई थी। हत्यारों ने युवक की पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली किसी धारदार हथियार से काटकर अलग कर दी थी। गर्दन पर भी गहरे जख्म मिले। मामला संगीन होने के कारण पुलिस फिलहाल अधिक कुछ भी बोलने से बच रही है। 
युवक पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि निहंगों का आरोप है कि युवक को किसान आंदोलन बदनाम करने के मकसद से सिंघु बॉर्डर पर भेजा गया था। उसे इसके एवज में 30 हजार रुपए दिए गए थे। युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अनादर किया था। जब निहंगों को इसका पता चला, तो युवक को पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे घसीटते हुए पंडाल ट्रैक्टर एजेंसी के पास लाया गया। यहां युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। 
पुलिस पर भी आक्रामक हुए निहंग
जब पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उतारने लगी, तो निहंगा आक्रोशित हो उठे। वे लाश को उतारने नहीं दे रहे थे। एक पत्रकार ने जब फोटो लेने की कोशिश की, तो उसे धमकी देकर फोन जेब में रखवा दिया।
कई महीनों से सिंघु बॉर्डर पर चल रहा प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठन पिछले एक साल से आंदोलित हैं। करीब 40 किसान संगठनों का संयुक्त मोर्चा कई जगह धरना-प्रदर्शन कर रहा है। इस मामले में अभी तक सरकार से कोई समझौता नहीं हो सका है।

राकेश टिकैत बोले-धरना जारी रहेगा
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक सरकार कृषि कानूनों को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा नहीं कर देती है, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि संघर्ष से समाधान तक जारी रहेगा आंदोलन।

गरबा क्वीन बनी आरती कोडवानी

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )

*सुहिणी सोच के फ़ैमिली गरबा में आरती कोडवानी को मिला गरबा क्वीन अवार्ड*

सुहिणी सोच संस्था द्वारा फैमिली गरबा का आयोजन 13 अक्टूबर को अष्टमी के उपलक्ष्य में जय शक्ति धाम धर्मशाला तेलीबांधा में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा की आरती से की गई। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए  बहुत सारी प्रतिस्पर्धाएं रखी गई जैसे गरबा क्विन, गरबा किंग, बेस्ट चौकड़ी ,बेस्ट छकड़ी, बेस्ट घोड़ा डांस, कन्टिन्यू डांसर, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल एवं बच्चों के लिए भी स्पर्धाएँ रखी गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी एवं मंजू सुंदरानी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अजीत कुकरेजा एवं  श्रेया कुकरेजा तथा शंकर नगर के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादीजा एवं नीता शादीजा को आमंत्रित किया गया।
निर्णायक के रूप में राशि बलवानी एवं रीना जोतवानी को आमंत्रित किया गया था।
जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती उनके नाम इस प्रकार है - बेस्ट गरबा क्वीन आरती कोडवानी, बेस्ट गरबा किंग हिमांशु, बेस्ट चौकड़ी हर्षिता अग्रवाल, बेस्ट छकड़ी पूनम और सोनी, बेस्ट घोड़ा डांस सोनिया कुकरेजा, कंटिन्यू डांसर वंशिका और हर्षिता जयसिंघानी,बेस्ट डांस ग्रुप शादीजा ग्रुप, बेस्ट कपल दीपेश और रेणुका ददलानी।
कार्यक्रम का संचालन दीक्षा बुधवानी, पूनम बजाज, शालिनी पृथ्यानी, सोनिया गंगवानी, एवं वंशिका माखीजा ने किया।
कार्यक्रम में साईं रामचंद जी वाधवा जी मनोहर लाल वाधवा नारायण दास महेश लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी, राजू भाई तारवानी,, संस्थापक मनीषा तारवानी, अध्यक्ष काजल लालवानी, सचिव  माही बुलानी सहित अनेक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09300
मीडिया प्रभारी

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021

छतीसगढ़ में कोयला संकट नही

Vinod meghwani एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ में कोयला संकट नही  है ।और न ही बिजली का संकट आयेगा । ये बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जे ने tv पर काहा है वीडियो देखें

1 रुपये में ईलाज कराये

Vinod meghwani,,,,एक खबर( उड़ीसा)
(Vinod meghwani )

एक कहावत है  *" दुनिया मैं सबसे सस्ता समान  सिंधी समाज बेचता है,,,,,,,,ओर आज दुनिया के सामने सस्ता ईलाज भी सिंधी समाज का रहमदिल इंसान डॉ शंकर रामचंदानी जी कर रहे है ,,abp का न्यूज वीडियो एक खबर पर देखें सुने ओर इस पोस्ट को शेयर करे "*

ये एक सिन्धी डॉक्टर हैं और उसकी पत्नी
उडीसा  मे सिर्फ एक रुपये मे
लोगों का ईलाज कर रहे हैं
हमारे सिन्धी समाज के लोगों द्वारा अपने अपने स्थान पर की जा रही सच्ची सेवा है ।,,,,,,,

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

अमर शहीद संत कँवरराम जी का 37 वां महोत्सव सावित्री देवी दरबार समता कालोनी में

Vinod meghwani,,,एक खबर (रायपुर )
संत कंवर राम साहब का 37 वां वर्सी महोत्सव.समता   कॉलोनी माता सावित्री देवी दरबार मे  
22.,23, 24.अक्टूबर  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  भी संत कंवर राम साहब का 37 वां बरसी महोत्सव  समता कॉलोनी माता सावित्री देवी बाबा हरिशचंद्र दरबार मे मनाया जायेगा भाई साहब अमरलाल  
एवं दरबार के सेवादार प्रेम प्रकाश मध्यानी ने जानकारी दी ! कार्यक्रम इस प्रकार होंगे  22 अक्टूबर अखंड पाठ साहब आरम्भ सुबह 11 बजे 
, भोग साहब 24 अक्टूबर 12 बजे होगा तत्पश्चात् , पल्लव एवम आम भंडारा होगा.एवम दोनों रात्रि बाहर से आये कलाकारों का सत्संग कार्यक्रम होगा एवम शनिवार रात्रि 9 बजे साधु भोज होगा आप सबसे निवेदन है की आप सभी कार्यक्रम मे आये आकर आशीर्वाद लें 
भाई साहब अमरलाल  87705-45776/ प्रेम प्रकाश मध्यानी  9329407988.

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

राजस्थान में दलित की हत्या ,,,राजस्थान सरकार मौन क्यों,,--मायावती

Vinod meghwani,,,,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) राजस्थान हनुमान गढ़ में एक दलित की हत्या कर उसके घर सामने उसकी लाश फेक दी जाती है और सब नेता जी मौन है क्यों,,,,,,,
राजस्थान: हनुमानगढ़ में दलित की हत्या, मायावती बोलीं- कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों?
बसपा अध्यक्ष मायावती ने सवाल किया कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे?
कहा- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें
बीजेपी ने भी राहुल और प्रियंका गांधी पर बोला था हमला 
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. दलित युवक की हत्या के इस मसले ने भी सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर हमला बोला तो इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. उन्होंने इस घटना को लेकर राजस्थान के सत्ताधारी दल पर निशाना साधा और सवाल किया कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? मायावती ने कहा कि बसपा जवाब चाहती है. दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें.

मायावती ने यूपी के लखीमपुर की घटना को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना जघन्य है. इस कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है. बसपा की ये मांग है.


बसपा प्रमुख ने जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मायावती ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी आए दिन निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं. ये काफी दुखद और शर्मनाक है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की.

गौरतलब है कि इस घटना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अशोक गहलोत के साथ ही राहुल और प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था और पूछा था कि हनुमानगढ़ कब जाएंगे। Byjus में आसान तरीके से सर्विस (नोकरी ) पाये ईमेल पर संपर्क करे muskan.meghwani@byjus.com लिंक पर टच करे https://byjus.ripplehire.com/candidate/?token=Bbqurvol9g53hs7AGYU7&lang=en&ref=FB01#detail

मां दुर्गा की सजीव झांकी,,,

Vinod meghwani एक खबर ( vinod meghwani ) प्रतिभा कभी छुप नही सकती । वो किसी की भी हो सरकारी स्कूल में पड़ने वाले बच्चों ने खेल खेल में,,,,,माँ शक्ति का रूप धर कर सजीव झांकी बना ली । जय दुर्गा मां,,,,,जय अंबे ,,,जय जय भवानी,,,,,

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

कश्मीर पण्डितों ओर सिंधी कौम का एक ही दर्द,,,है विस्थापना,,,

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  (कश्मीर )
जम्मू में  30 साल से मेडिकल स्टोर चला रहे है हिन्दू की हत्या और अन्य हिंदुयों की हत्या ये साबित करता है ।370 हटने के बाद जो नये कानुन बने है वो अलगाववादी ताकतों को पसंद नही ओर पीडीपी की नेता महबूबा जी भी इसका विरोध कर चुकी है । ऐसा लगता है ये लोग कश्मीर में हिंदुओं को बसने ही नही देना चाहते ये 1990 को फिर से दोहराने की फिराक में है ये दहशत गर्द ।
" कश्मीरी पंडितों ओर सिंधी कौम की पीड़ा,,,,एक ही,,है,,अपने ही देश मे अपने प्रदेश से विस्थापित किये गये,,,,, एक ने 1947 में के दंगों में अपनों ओर अपनी जमीन को खोया ,,,,एक ने 1990 में अपनों ओर अपनी जमीन को खोया। ओर दोनो कौम कोई पूछने वाला नही क्यो दोनो कौम वोट बैंक नही । किसी पार्टी को इनकी जरूरत नही,,,,,इसलिये आज,,,भी कश्मीर में 370 हटने के बाद भी हिन्दुयों का कत्ल हो राहा है क्यो,,,,,आप ने  लदाख को अलग कर दिया , जम्मू और कश्मीर को भी दो राज्य बना दो,,,,एक कश्मीरी पंडितों को दे दो ,,,दूसरा उस कौम को दो जो वंहा की पैदाइश है  तभी न्याय होगा और सिंधी कौम को गुजरात के कच्छ में सिंध प्रदेश बना के दो,,,"*
------------------------
सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति

महासचिव - विनोद मेघवानी

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

7 दिनों बाद सभी अख़बार की ,,हेड लाइन ,,बन सकती है ,,,,आर्यन खान ,,,ड्रग्स ,,केस में निर्दोष है,,,,,?? --विनोद मेघवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) 
लाइव स्टोरी ,,,( शाहरुख पुत्र ड्रग्स एडिट ,,,आर्यन ,,7 अक्टूबर 2021 ।

मुंबई में अगर आप नामचीन हो तो ,,ओर अपना नाम कायम रखना चाहते हो तो ,,,आपका ,,, *"गॉडफादर"* होना जरूरी है जो आपको ,,हर मुसीबत से सुरक्षित रखेगा । शाहरुख आर्यन ड्रग्स केस में भी,,,,,शाहरुख ,,,के ,, *""गॉडफादर"*,,महाराष्ट के किंगमेकर,,,,  *" शरद पवार जी """* इंट्री आज हो गई । एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने  प्रेस को बयान दिया है की,,, क्रूज ड्रग्स केस में की गई ,,,छापेमारी,, मारी फर्जी है,,,,,। अब केस में नया मोड़ आ गया । एक दो दिन में ये खबर आ सकती है की छापे मारी मारने वाले का ट्रांसफर हो गया ,,ओर सात दिन बाद,,,अखबारों ,,,की हेड लाइन,,,,,ये बन सकती है,,,,,की,,,,,,आर्यन खान को,,,,ड्रग्स केस में फंसाया गया था,,,,,,वो निर्दोष है।,,,,,ये सब,,,,,होगा ,,,,ये एक खबर ,,,,,आंकलन है,,,,,,जो 100% सही निकलेगा,,,l  एक खबर,,,,,,आर्यन ड्रग्स केस,,की खबर तब तक छापता रहेगा,,,,,जब तक,,,,,आर्यन खान को,,,ड्रग्स लेने के आरोप में सजा नही मिलती,,,,।

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

अगर बच्चों में पहले से ही सँस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते है - राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

*अगर बच्चों को पहले से ही संस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते हैं*:- राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके 


 सिंधी महिला सामाजिक संस्था 'सुहिणी सोच'की ओर से 2 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बहुरानी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी ने बताया कि
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने संस्कार,सभ्यता रीति-रिवाज और भाषा को बढ़ावा देकर उसे कायम रखना और नए रिश्तों में मधुरता और सामंजस्य बनाने में बहू बेटियों को उनकी भूमिका से परिचित एवं जागृत  कराना क्योंकि इन्हीं से नई पीढ़ी का निर्माण होता  है।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित और तीन बार गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात सिंधी गाना और तिल्दा से आई मंडली द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके , पूज्य संत श्री साईं युधिष्ठिर लाल जी ,साईं लाल दास जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुहिणी सोच संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी और वृंदावन धाम से मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि सम्मिलित हुए।
ट्रेनर के रूप में मुंबई से हीना शहदादपुरी,जोधपुर से अमृता दुदिया और बिलासपुर से विनीता भावनानी थी।
हीना ने बच्चों की परवरिश के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी देकर कहा कि पेरेंट्स को बच्चों में कॉन्फिडेंस भरना चाहिए उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। हर समय दूसरों के सामने बच्चों को पोयम सुनाओ का खिलौना नहीं बनाना चाहिए ।माता और पिता को तालमेल बनाकर चलना चाहिए तभी बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है।बच्चे के किसी भी निर्णय में दोनों का एक मत होना जरूरी है।
अमृता ने अपने ट्रेनिंग सेशन में कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना बहुत जरूरी है। संस्कार विहीन शिक्षा एटम बम बन सकती है ‌।उन्होंने अपने संबोधन में रीति रिवाज और त्योहारों को परिवार के साथ मनाने में जोर दिया क्योंकि इससे परिवार में एनर्जी के वाइब्रेशन आते हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि अपने बच्चों को पॉजिटिव वाइब्रेशन देकर उनकी समस्या को हल करने में मदद करना चाहिए। विनीता भावनानी जी ने कहा कि परिवार में तीन बातें पॉइजन का काम करती है बहस, तुलना और अपेक्षाएं। परिवार में जो बेटी बहू बनकरआती है तो परिवार को प्रेम,प्यार,विश्वास, समर्पण और सम्मान से पहले बहू का दिल जीतना चाहिए तभी वह उसे अपना घर समझेगी,बहू को भी अपने ससुराल में रिश्तो में मधुरता और सामंजस्य बनाना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी जी ने कहा कि सुनने की कला से आप किसी के जीवन में खास बन सकते हैं। संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने कहा कि बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है उसी को सुसंस्कृत करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया क्योंकि बहुओं के माध्यम से ही आने वाली पीढ़ी में संस्कार हस्तांतरित होंगे।
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने सिंधी समाज के इस सम्मेलन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह समाज की महिलाओं की उन्नति के लिए एक बेहतरीन प्रयास है‌। उन्होंने कहा कि भारत में शादी दो परिवारों का मिलन होती है इसमें हर रिश्ते में समर्पण की भावना होना जरूरी है आजकल परिवार में शादी के बाद जो समस्याएं होती है वह संस्कारों की कमी के कारण ही पैदा होती है उन्होंने आह्वान किया कि अगर बच्चों को पहले से ही संस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते हैं।
सम्मेलन में पूज्य संत श्री साईं युधिष्ठिर लाल जी, साईं लाल दास जी, भाभी मां दीपिका जी और वृंदावन से आई मानस पुत्री पुष्पांजलि ने अपने आशीर्वचन से अभिभूत किया और उन्होंने सभी को परिवारों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को शुरू से ही अपनी भाषा और संस्कार ,रीति रिवाज को 
मानने के लिए जोर दिया।
कार्यक्रम में रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग हजार लोग उपस्थित थे। सुहिणी सोच संस्था को सहयोग करने वाली 12 संस्थाओं को एवं आयोजकों को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन जूही दरयानी और नीलिमा आहूजा सरिता आहूजा एवं साक्षी मखीजा ने किया, अध्यक्ष पायल जसवानी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।अंत में सचिव माही बुलानी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????