सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,
शुक्रवार, 25 जून 2021
3000 / हो सकती 5G रिलायंस के नये मोबाइल की कीमत,,,?????
बुधवार, 23 जून 2021
आयकर में नयी धारा 1940 के अनुसार 1 जुलाई से माल की खरीदी पर टीडीएस काटना होगा ---सीए चेतन तारवानी
शनिवार, 19 जून 2021
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ,जन्मदिन ,,पर यूथ कांग्रेस ने ,,सूखा अनाज ,,वितरण किया
शुक्रवार, 18 जून 2021
संग़ठन में ही शक्ति है --- शदाणी तीर्थ पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर महाराज जी
युवक ने,,आत्महत्या ,, दोस्तों के लिखें ,,पत्र में ,दोस्त ,,गिरप्तार,,
Vinod meghwani,,,,,एक खबर(विनोद मेघवानी)
गुरुवार, 17 जून 2021
महात्मा गांधी ने अंग्रेजो बिना लड़े देश को आजाद कराया था ,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति सोशल मीडिया पर लेख आंदोलन से सिंध प्रदेश की मुहिम चला रही है
बुधवार, 16 जून 2021
सराफा व्यापारियों की समस्याओं के समाधन के लिये केंद्र सरकार का धन्यवाद --अनिल बरडिया
सोमवार, 14 जून 2021
किसान और आम आदमी ,,दबाव ,,में आने पर ही ,,आत्म हत्या,,करते है
युवा कांग्रेस के अयुब खान और सदस्यों ने रक्त दान कीया
रविवार, 13 जून 2021
क्या मुख्यमंत्री केजरीवाल जी दिल वाले है
मेने 14 साल की उम्र ,,,फकीरा ,,देखी थी,,,,
शनिवार, 12 जून 2021
सिंध प्रदेश ,कच्छ ,में बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विजय रुपाणी लाये इस सत्र में
शुक्रवार, 11 जून 2021
11 अधिक सैलरी वाली जॉब ,,,11Highest paying corporate jobs in india
इसलिए कम्पनियां बड़े पैमाने पर, डाटा साइंटिस्ट को नियुक्त कर रही है।
क्या कांग्रेस पार्टी ,,छत्तीसगढ़ में सिन्धी समाज से नाराज है ,,???
( एक खबर) रायपुर छत्तीसगढ़ में सिन्धी समाज मे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ रोष है ।( सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ) के महासचिव विनोद मेघवानी का कहना है की कांग्रेस सरकार राज्य में सभी समाजो के राजनीतिक विभागों में नियुक्तियों कर रही है पर 2 साल से सिन्धी साहित्य एकाडमी में अध्यक्ष की नियुक्ति नही हुई है । कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में सिन्धी समाज से क्या नाराजगी है । अगर कांग्रेस पार्टी सिन्धी समाज की हितेषी है तो सिन्धी साहित्य एकाडमी अध्यक्ष की नियुक्ति तुरन्त करे अन्यथा आने वाले चुनाव में सिन्धी समाज के जो नेता कांग्रेस के प्रति वफादार है ,,,उनका मनोबल टूट जायेगा । 9 निगमो में एल्डरमेन बदले । राजनांदगांव
गुरुवार, 10 जून 2021
Plastic Recycling बिजनेस केसे शुरु करे
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस कैसे शुरू करें। Plastic
Plastic Recycling की यदि हम बात करें तो यह प्लास्टिक के अपशिष्ट पदार्थों को नई सामग्री या वस्तुओं में बदलने की प्रक्रिया है । जैसा की हम जानते हैं की पहले भी और आज भी लोग अधिकतर प्लास्टिक के अपशिष्ट को फेंक देते हैं या फिर उसे अपने घर से बाहर फेंकने को ही उस सामग्री का निपटान समझते हैं। इसलिए यह प्रक्रिया पारम्परिक अपशिष्ट निपटान का एक विकल्प है जो सामग्री को तो बचा ही सकता है साथ में पर्यावरण को दूषित होने से भी बचा सकता है।
सिर्फ प्लास्टिक पदार्थों की ही नहीं बल्कि किसी भी पदार्थ की रीसाइक्लिंग प्रक्रिया संभावित उपयोगी सामग्रियों की बर्बादी को रोकने में मददगार साबित होती है। और ताजा कच्चे माल की खपत कम करने में भी सहायक होती है जिससे उर्जा का इस्तेमाल, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण इत्यादि में कमी हो सकती है। Plastic Recycling आधुनिक अपशिष्ट को कम करने का एक प्रमुख घटक है और यह रिड्यूस, रीयूज़, और रीसायकल पदानुक्रम का तीसरा घटक है।
केवल प्लास्टिक की सामग्री ही रीसायकल करने के योग्य नहीं होती हैं बल्कि कई प्रकार के ग्लास, पेपर, कार्डबोर्ड, धातु, प्लास्टिक, टायर, कपड़ा, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री भी रीसायकल करने के योग्य होती हैं। स्पष्ट शब्दों में यदि हम रीसाइक्लिंग प्रक्रिया को समझने की कोशिश करें तो हम पाएंगे की किसी सामग्री की रीसाइक्लिंग प्रक्रिया के माध्यम से उसी सामग्री के नए रूप को प्राप्त किया जा सकता है।
हालांकि यहाँ यह भी देखा गया है की यह ताजे कच्चे माल से उत्पादों का निर्माण करने की तुलना में थोड़ा महंगा होता है यही कारण है कई उत्पादों या सामग्रियों का रीसाइक्लिंग करने की बजाय अलग अलग उत्पादन में उनका इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए Plastic Recycling Process में भी पुरानी प्लास्टिक सामग्री को रीसायकल करके नई सामग्री का ही निर्माण किया जाता है।
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के फायदे (Benefits of Plastic Recycling)
Plastic Recycling के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार से हैं ।
- प्लास्टिक रीसाइक्लिंग से उर्जा एवं प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में मदद मिलती है। प्राकृतिक संसाधनों जैसे पेट्रोलियम, पानी इत्यादि को बचाने से प्रकृति का संतुलन बनाये रखने में भी मदद मिलती है। इसलिए कहा जा सकता है की प्लास्टिक रीसाइक्लिंग उर्जा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने में सहायक है।
- जैसा की हम सब जानते हैं की प्लास्टिक को मृदा एवं आस पास के वातावरण के लिए खतरा माना जाता है। इसका कारण यह है की जब प्लास्टिक के अपशिष्ट को जमीन पर फेंका जाता है तो यह तेजी से विघटित होता है और एक निश्चित समय कजे बाद खतरनाक जहरीले धुएं का उत्सर्जन करता है। और ये जो खतरनाक धुआं होता है वह आस पास के वातावरण के लिए बेहद हानिकारक होता है जिससे विभिन्न प्रकार के फेफड़े सम्बन्धी रोग और त्वचा रोग हो सकते हैं। इसलिए Plastic Recycling का एक फायदा यह भी होता है की यह इस खतरे से प्रकृति एवं मनुष्य दोनों को बचाने में सहायक होता है।
मार्किट विश्लेषण
सिर्फ Plastic Recycling की ही नहीं यदि हम सम्पूर्ण रीसाइक्लिंग व्यापार की बात करें तो इनोवेटिव बिजनेस मॉडल जैसे डिपॉजिट रिटर्न स्कीम, ईवी बैटरी का सेकेंडरी स्टोरेज और खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए रिटेल टेक-बैक इत्यादि विघटनकारी अनुप्रयोगों जैसे कि समग्र प्लास्टिक पृथक्करण इत्यादि के माध्यम से अपशिष्ट रीसाइक्लिंग बाजार को चलाने की संभावना है।
एक अध्यन में हुए खुलासे के मुताबिक यह अपशिष्ट रीसाइक्लिंग और रिकवरी मार्केट का अध्यन जो 2019 में हुआ था वह इस क्षेत्र यानिकी वैश्विक रीसाइक्लिंग बाजार पर एक समग्र अपडेट प्रदान करता है। इसके मुताबिक 2018 में इस बाजार का मूल्य $ 354.7 बिलियन था जो सन 2019 में बढ़कर $ 376.9 बिलियन हो गया था।
अब लोगों को ही नहीं अपितु विभिन्न राष्ट्रों की सरकारों को भी रीसाइक्लिंग के फायदे नज़र आने लगे हैं इसलिए सरकार भी इस तरह के व्यवसायों को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Plastic Recycling Business):
Plastic Recycling Business शुरू करने के लिए भी कुछ ISO मानक जैसे 15270:2008 उपलब्ध हैं इसलिए इस तरह का यह व्यवसाय इन्हीं मानकों के अनुरूप किया जाना चाहिए। इसके अलावा इस तरह का यह व्यवसाय शुरू करने के लिए भी उद्यमी को वह सभी प्रबंध एवं कदम उठाने की आवश्यकता होती है जो की किसी अन्य बिजनेस को । तो आइये जानते हैं की कैसे कोई व्यक्ति खुद का प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का बिजनेस शुरू कर सकता है।
1. जमीन का प्रबंध
Plastic Recycling Business शुरू करने के लिए उद्यमी को न सिर्फ वर्कशॉप के लिए जगह की आवश्यकता होती है बल्कि इन्वेंटरी स्टोर करने के लिए, बिजली उपयोगिताओं के लिए और एक छोटे सा ऑफिस स्थापित करने के लिए भी जगह की आवश्यकता होती है।
इस तरह से देखें तो इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमी को 700-800 Square Feet जगह की आवश्यकता हो सकती है। इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए जरुरी नहीं है की उद्यमी किसी स्थानीय बाजार में ही इस तरह की इकाई स्थापित करे बल्कि वह कहीं भी जहाँ उसे सस्ती कीमत या किराये पर गैर कृषि योग्य भूमि मिल रही हो, वह वहीँ इस तरह की यह इकाई स्थापित करने की योजना बना सकता है।
लेकिन उद्यमी को इस बात का ध्यान रखना होगा की उसे इस बिजनेस को चलाने के लिए कच्चे माल के तौर पर प्लास्टिक के अपशिष्ट की आवश्यकता होती है और प्लास्टिक का अपशिष्ट आवासीय कॉलोनीयों या औद्योगिक एरिया से ही निकलेगा इसलिए प्लांट कच्चे माल के स्रोतों से अधिक दूर नहीं होना चाहिए।
2. वित्त का प्रबंध
यद्यपि इस परियोजना को शुरू करने में उद्यमी को एक बहुत बड़ी रकम यहाँ तक की 30-35 लाख रुपयों से अधिक की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए इतनी बड़ी रकम का प्रबंध किसी भी व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कर पाना लगभग मुश्किल है।
इसलिए उद्यमी चाहे तो Plastic Recycling को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के बारे में जानकारी जुटा सकता है। और यदि इन योजनाओं में कोई सब्सिडी ऋण प्रदान करने से सम्बंधित योजना हो तो उद्यमी उसका लाभ लेने का प्रयत्न कर सकता है। कहने का आशय यह है की उद्यमी बैंक से ऋण लेकर या वेंचर कैपटीलिस्ट इत्यादि के माध्यम से भी वित्त का प्रबंध कर सकता है।
3. आवश्यक लाइसेंस एवं पंजीकरण (Required License for Plastic Recycling):
सबसे पहले उद्यमी को अपने व्यवसाय को रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी। और जब उद्यमी का Plastic Recycling का व्यवसाय एक वैधानिक रूप प्राप्त कर लेता है तो उसके बाद उद्यमी को स्थानीय प्राधिकरण से ट्रेड लाइसेंस या फैक्ट्री लाइसेंस लेने की आवश्यकता हो सकती है । टैक्स रजिस्ट्रेशन के तौर जीएसटी रजिस्ट्रेशन, फायर एवं पोल्यूशन डिपार्टमेंट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन इत्यादि की भी आवश्यकता हो सकती है।
4. मशीनरी की खरीदारी
Plastic Recycling Business शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनरी इस्तेमाल में लायी जाती है जिनकी कीमतें कई लाख रुपयों में हो सकती है। इसलिए मशीनरी की खरीदारी करते समय किसी भी धोखे से बचने के लिए बेहद सावधानी एवं समझदारी से काम लेना अति आवश्यक है। मशीनरी की खरीदारी से पहले उद्यमी को विभिन्न मशीनरी सप्लायर से कोटेशन मंगा लेनी चाहिए और फिर उनका तुलनात्मक विश्लेषण करने के पश्चात सप्लायर का चुनाव करना चाहिए। इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लायी जाने वाली कुछ प्रमुख मशीनरी की लिस्ट इस प्रकार से है।
विभिन्न मोटर क्षमता के ग्राइंडर
- डस्ट क्लीनर
- कन्वेयर बेल्ट
- राउंड वाशिंग मशीन
- हाइड्रो ड्रायर
- मिक्सर मशीन
- अग्ग्लोमेरेटेड मशीन
- रीसाइक्लिंग
5. प्लास्टिक के अपशिष्ट को खरीदना
हालांकि ऐसे लोग जो लोगों के घरों एवं अन्य स्थलों से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित करते हैं वे नजदीकी Plastic Recycling Plant में इन्हें बेचने के लिए अपने आप पहुँच जाते हैं। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो उद्यमी उस एरिया में स्थित कबाड़ एकत्रित करने वाले लोगों से संपर्क करके प्लास्टिक के अपशिष्ट खरीद सकता है।
6. प्लास्टिक रीसाइक्लिंग शुरू करना (Start Plastic Recycling Process):
Plastic Recycling Process में प्लास्टिक सामग्री को रीसायकल करने से पहले इसे विभिन्न स्तरों से होकर गुज़ारा जाता है। ताकि इसे रीसायकल करने के बाद विभिन्न उत्पादों को बनाने के इस्तेमाल में लाया जा सके।
छंटाई प्रक्रिया : सबसे पहले प्लास्टिक के अपशिष्ट की इसके मेक एवं प्रकार के आधार पर छंटाई की जाती है ताकि उसे मशीन के अनुसार संसाधित किया जा सके।
प्लास्टिक के छोटे टुकड़े बनाना: प्लास्टिक के छोटे टुकड़े बनाने की इस प्रक्रिया को श्रेडिंग भी कहा जाता है। इसमें प्लास्टिक के अपशिष्ट को अलग अलग कन्वेयर बेल्ट में लोड कर दिया जाता है और फिर विभिन्न श्रेडर की मदद से इन्हें छोटे छोटे टुकड़ों में परिवर्तित कर दिया जाता है।
ग्राइंडिंग प्रक्रिया : उसके बाद ग्राइंडिंग प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है ग्राइंडर का इस्तेमाल प्लास्टिक के छोटे दानों से अपशिष्ट को हटाने के लिए किया जाता है।
डस्ट क्लीनिंग : ग्राइंडिंग के बाद डस्ट क्लीनिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है यह प्रक्रिया प्लास्टिक अपशिष्ट से धूल इत्यादि हटाने कजे लिए की जाती है। हालांकि कठोर प्लास्टिक अपशिष्ट के लिए इसकी आवश्यकता नहीं होती है।
कन्वेयर वाशिंग : इस तरह की इस प्रक्रिया में प्लास्टिक अपशिष्ट को साफ़ पानी में अच्छी तरह धोया जाता है।
ड्रम वाशिंग : Plastic Recycling Process में कन्वेयर वाशिंग के बाद ड्रम वाशिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है। इसमें इस सामग्री को धोने के लिए एक बड़े से गोल आकार के ड्रम का इस्तेमाल किया जाता है।
ड्रायर प्रक्रिया : इस प्रक्रिया में सामग्री को सुखाने के लिए हाइड्रो ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है सामग्री को ड्रम से सीधे इसी में डाला जाता है।
एग्लोमरेशन प्रक्रिया : इस प्रक्रिया में सामग्री का मिश्रण तैयार किया जाता है हार्ड प्लास्टिक के लिए एग्लो-प्रोसेस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे बाल्टी, मग इत्यादि के लिए एग्लो-प्रोसेस मशीन और और नरम प्लास्टिक जैसे पॉली बैग इत्यादि के लिए सामान्य मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
रीसाइक्लिंग प्रक्रिया : इस प्रक्रिया में साफ़ किये गए प्लास्टिक को पिघलाया जाता है ताकि Extruded Machine से प्लास्टिक के दानों के तौर पर इसे बाहर निकाला जा सके। इन प्लास्टिक के छर्रों या दानों का इस्तेमाल प्लास्टिक के विभिन्न उत्पादों को बनाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें
श्री मद भागवत माहापुराण
बुधवार, 9 जून 2021
औलाद ( कहानी )
तुह्नजी ,,भीत असांजी भीत गड़यल आहे ,,मस्त कामेडी
Vinod meghwani एक खबर भीत भीत जा जुड़यल ,,,पडोसी ,😐😄😄
मंगलवार, 8 जून 2021
सोमवार, 7 जून 2021
शराब पीने से लीवर ,,,खराब होता है हमे शराब नही पीनी चाहिये --एक खबर
एक खबर TV ते सिन्धी भाषा मे जाल ,,घोट जो ,,झगडो
Vinod meghwani एक खबर TV ते सिन्धी भाषा मे जाल घोट ( पति पत्नी ) जो ,,झगडो वीडियो डिसो
प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान ,,,सभी भारतीय नागरिकों को ,,मुफ्त,,,वेक्सीन लग्गेगी - एक खबर
Vinod meghwani एक खबर प्रधानमंत्री मोदी जी का ऐलान,,,सब को मुफ्त वैक्सीन लगेगी,,,।
अमेरिका में वैक्सीन लगवाने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन बियर दे रहे है और तमिलनाडु इंडिया में वेक्सीन लगाने पर बर्तन गिप्ट मिल रहे है ,,--विनोद मेघवानी एक खबर
Vinod meghwani एक खबर विनोद मेघवानी अमरीका में वेक्सीन लगाने पर अमेरिका राष्ट्रपति ने ठंडी ,बियर ,देने की घोषणा की है और इंडिया में तमिलनाडु के गाँव मे वेक्सीन लगाने पर बर्तन गिप्ट मिल रहे है,,,,😊
रविवार, 6 जून 2021
बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????
-
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
-
Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज क...
-
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????