शनिवार, 12 जून 2021

सिंध प्रदेश ,कच्छ ,में बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विजय रुपाणी लाये इस सत्र में

Vinod meghwani माननीय गुजरात राज्य मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी नमस्कार हम आपका ध्यानाकर्षण करना चाहेंगे ,,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ,,सिंध प्रदेश , की मांग व निवेदन करती है । जैसा कि आप को जानकारी है 1968 में  प्रधानमंत्री माननीय जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में संसद में मुंबई विभाजन का प्रस्ताव पास हुआ था की महाराष्ट्र राज्य अलग बने सौराष्ट्र ( गुजरात) अलग बने और कच्छ की सिंध प्रदेश बनाया जाये  ओर कच्छ की 2200 एकड़ जमीन सिंध प्रदेश के लिये प्रस्ताव पास हुआ महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की सहमति पर महात्मा गांधी के निधन के बाद  महाराष्ट्र बन गया गुजरात राज्य बन गया पर सिंध प्रदेश न बन सका प्रशाशनिक रुकावटों के कारण हम आपसे निवेदन करते है आप गुजरात विधान सभा के इस स्तर में कच्छ में सिंध प्रदेश बनाने का प्रस्ताव रखे  धन्यवाद  विनोद मेघवानी  महासचिव सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिती। उस दौर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????