शुक्रवार, 18 जून 2021

युवक ने,,आत्महत्या ,, दोस्तों के लिखें ,,पत्र में ,दोस्त ,,गिरप्तार,,


Vinod meghwani,,,,,एक खबर(विनोद मेघवानी)
14 जून 21 को एक खबर ने लेख पोस्ट किया था शीषर्क था ,,,आम आदमी और किसान  ,,दबाव ,, में आने पर ही , आत्महत्या , करता है ,,, आज 18 जून 2021 को दैनिक भास्कर रायपुर के , फ्रंट पेज ,के पीछे ,,, एक खबर , छपी है शीर्षक है , दोस्तो को देने लिया कर्ज , वापस नही मिला तो आत्महत्या कर ली ।  गुढ़ियारी प्रेम नगर रायपुर के युवक ने जिन दोस्तो को उधार दीया था उन लोगों ने वापस नही किया ।बेक का दबाव कर्ज वापसी के लीये बड़ा तो  युवक ने ,,आत्महत्या ,, कर ली दबाव में आकर ओर उन दोस्तो को नाम लिखकर ,,  चिठ्ठी ,,, छोड़ दी  पुलिस ने तीनों दोस्तो को गिरप्तार , कर लिया इन धारा 305 लगेगी  आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए ये भी भागीदार है। इस खबर से ये  निष्कर्ष निकलता है कि कर्ज  नीति में केन्द्र सरकार को बदलाव करना चाहिए  कर्ज वापसी नीति को सरल बनाना चाहिये जिससे कोई आत्महत्या करने को मजबूर न हो । और सुप्रीम कोर्ट को भी अपने संज्ञान में लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दे की ,,कर्ज नीति , में बदलाव करे जिससे कोई भी , दबंग , व्यक्ति या बैंक किसी गरीब किसान और आम आदमी पे  अनावश्यक , कर्ज को लेकर न बनाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????