सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दुनिया को याद रखना होगा आज जो पाकिस्तान है पूर्व मे वो ,,हिन्दुस्तान ,,था --RRS प्रमुख मोहन भागवत जी

Vinod एक खबर विनोद meghwani RSS Chief Mohan Bhagwat in Bhopal: भागवत ने बताया, कैसे पूरा होगा अखंड भारत का सपना? शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में थे...जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालानी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान अखंड भारत को लेकर बड़ा बयान दिया...मोहन भागवत ने कहा कि 1947 में भारत का जो बंटवारा हुआ था, वो कृत्रिम था...आर्टिफिशियल था.,,,,उनके इस बयान के बहुत मतलब निकल रहे है। उन्होंने काहा की सिंधी लोग विभाजन के समय भारत के एक हिस्से को छोड़ कर दूसरे हिस्से में आ गए ,,,,,पर दुनिया को याद रखना है आज जो पाकिस्तान है वो पूर्व मे हिन्दुस्तान था,,,,

कार्टूनिस्ट की नजर से

Vinod meghwani

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी पत्रकारों को सुरक्षा -vinod meghwani

Vinod meghwaniएक खबर संपादक रायपुर विनोद meghwawani अब प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को भूपेश कैबिनेट से अनुमति मिलने के बाद इसे पत्रकारों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. पत्रकार सुरक्षा कानून के अंतर्गत इन पत्रकारों को मिलेगा लाभ: // // जिनका पिछले 3 माह में कम से कम 6 आर्टिकल जनसंचार माध्यम में पब्लिश हुए होऐसा व्यक्ति जिसे पिछले 6 माह में किसी मीडिया संस्थान से समाचार संकलन के लिए कम से कम 3 बार भुगतान किया गया हो.ऐसा व्यक्ति जिसके फोटोग्राफ पिछले 3 माह की अवधि में कम से कम 3 बार प्रकाशित हुए हों.स्तंभकार अथवा स्वतंत्र पत्रकार, जिसके कार्य पिछले 6 माह के दौरान 6 बार प्रकाशित/प्रसारित हुए हों.ऐसा व्यक्ति जिसके विचार/मत पिछले तीन माह के दौरान कम से कम 6 बार जनसंचार में प्रतिवेदित हुए हों.ऐसा व्यक्ति, जिसके पास मीडिया संस्थान के सदस्य होने का आईडी कार्ड या पत्र हो. पत्रकारों के पंजीयन के लिए होगा अथॉरिटी का गठन:पत्रकारों के पंजीकरण के लिए भी सरकार अथॉरिटी का निर्माण करेगी. कानून प्रभावी होने के 30 दिन के भीतर सरकार पत्रकारों के पंजीकरण हेतु अथॉरिटी नियुक्त करेगी. अथॉरिटी का सचिव ज

आप माधुरी दीक्षित की तरह सुंदर रहना चाहती है हमेशा ये करे -vinod meghwani

Vinod meghwaniएक खबर विनोद meghwani सलाह बहुत साधारण है , परन्तु जीवन में बेहद उपयोगी है , इसलिए अधिकाधिक महिलाओं तक पहुँचनी चाहिए, ताकि महिलाएं स्वस्थ जीवन जी सकें. ★ आप घर के सारे काम एक बार में ही खत्म नहीं कर सकती, क्योंकि ये अन्तहीन हैं. जिन महिलाओं ने ऐसा करने की कोशिश की, वे बीमार हो गई या जल्दी ही भगवान को प्यारी हो गई. ★ काम के बीच में अपने आराम का भी समय निकालिए, यह कोई पाप नहीं है. थोड़ी देर पैर फैलाकर सोफे, बिस्तर या फर्श पर बैठिये. थोड़ी देर कुछ मूंगफली, फूले हुए मक्का या भुने हुए चने के दाने खाइए. कोई मनपसंद गीत गुनगुनाइए या सुनिए, अपनी मनपसंद पुस्तक पढ़िये. आप जल्दी ही आराम महसूस करेंगी. ★ घर के काम करते हुए यदि सिर में दर्द हो गया हो, बहुत थकान हो रही हो, तो थोडी देर के लिए एक झपकी ले लीजिये. यकीन मानिए, आपका सिरदर्द, थकान छूमन्तर हो जायेगी. जिन्होंने आराम को हराम समझा, वे अपने परिवार से जल्दी ही

कल में संसद में बोलूंगा,,,मोदी जी मुझे न रोके *राहुल गांधी

Vinod meghwani

बच्चों के साथ मनाया सांसद शंकर लालवानी ने अपना जन्मदिन वीडियो देखे

Vinod meghwaniएक खबर कमल आहूजा सांसद शंकर लालवानी ने अपना जन्मदिन ,,,,स्कूली बच्चों के साथ सादगी ओर उत्साह से मनाया । इस आयोजन को कमल आहूजा जी ने किया जिसे सांसद महोदय ने बहुत पसंद किया

सीहोर में रुद्राक्ष वितरण लाइव

Vinod meghwaniएक खबर विनोद मेघवनी सूत्रों से मिली खबर Pandit Pradeep Mishra Katha Live सीहोर में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शिव पुराण शिवरात्रि की कथा में लाखों की संख्या में उमड़ रहे भक्त और 16 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाली यहां शिव पुराण कथा एवं रुद्राक्ष महोत्सव का भव्य आयोजन चल रहा है देश विदेश से इस लाइव देखा जा रहा है आप भी देख सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा लाइव प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का शिवरात्रि महा उत्सव रुद्राक्ष महोत्सव का सीधा प्रसारण

बाघेश्वर धाम की जय ,,,,,,,,,

Vinod meghwani आप की अदालत में बाघेश्वर धाम की जय जय कार

मुख्यमंत्री अमीर होते जा रहे है। जनता वही की वही है या ओर ,,,गरीब,,,दोषी कौन,,,

Vinod meghwaniखबर विनोद मेघवानी गरीब गरीब होते जा रहे और अमीर और अमीर होते जा रहें खास कर राजनीती में पहली पन्ती के नेता गण । आप को याद दिला दे आज से बीस साल पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री क्या थे और आज क्या हे उनके पास की वेध संपति का पूरा ब्यौरा सरकार के पास इसके अलावा जो उनके पास संपति हे जेसे अफवाह हे , रायपुर में पचास अकड़ में आलिशान होटल हे ऐसे अन्य शहरों में भी ये अफवाह चल रही हे । संपति हे या नही ये नवीन पटनायक जाने इनकी वेध संपति का ब्यौरा ये उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक .... ..ये रहा बैंक बैलेंस , कार , जमीन की हर डिटेल ओडिशा ( Odisha ) में सभी मंत्रियों ( Ministers ) को अपनी संपत्ति का ब्योरा सरकारी पोर्टल पर डालना होता हैं . मुख्यमंत्री पटनायक की संपत्ति का ब्योरा भी यहीं उपलब्ध हैं . मुख्यमंत्री के नई दिल्ली , जनपथ स्थित बैंक खाते में 72 लाख रुपये जबकि भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 21.71 लाख रुपये जमा हैं।भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास स्थितनेश्वर : ओडिशा ( Odisha ) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ( CM Naveen Patnaik ) के पास दिसंबर , 2021 के आंकलन के अनुसार 64.97 क

सुहंडी सोच संस्था की नई कार्यकारिणी गठित

Vinod meghwaniएक खबर *सुहिणी सोच संस्था में करिश्मा कमलानी अध्यक्ष व दीक्षा बुधवानी सचिव बनी।* वर्ष 2023 के पदाधिकारियों के चयन हेतु सुहिणी सोच संस्था की बैठक शक्तिधाम,तेलीबांधा में रखी गई।इस बैठक में फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष विद्या गंगवानी सचिव करिश्मा कमलानी पूरी कार्यकारिणी एवम् अन्य सदस्यों की उपस्थिति में नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए।इस बैठक में विशेष रूप से भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी जी उपस्थित हुए । संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् सचिव के नाम की घोषणा की।इस बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2023 हेतु अध्यक्ष करिश्मा कमलानी एवम् सचिव दीक्षा बुधवानी को चुना गया।नवनियुक्त अध्यक्ष करिश्मा कमलानी व सचिव दीक्षा बुधवानी का उपस्थित सभी सदस्यों ने फूलमाला से सम्मान किया व उन्हें शुभकामनाएं दी। इस बैठक में पल्लवी चिमनानी,ज्योति बुधवानी,माही बुलानी,पूनम बजाज,जूही दरयानी,सोनिया इसरानी,खुशी सोनी,रेखा पंजवानी,आरती कोडवानी,आरती मयानी,सोनिया गंगवानी,गीत मेघानी,महिमा लाहौरी भारती सिहानी मुख्य रूप से

प्रधानमंत्री ,,,मनमोहन सिंग,,,के दस साल

Vinod meghwaniआप ने प्रधानमंत्री ,,,मनमोहन सिंह के शासन के दस साल देखे थे । पर उन्होंने ,,दस साल शासन केसे चलाया था उसके लिए मूवी ,,वीडियो ,,,एक खबर,,में देखे,,,

मोहंदी पाट से पुल चोरी_पूर्व विधायक राजेंद्र राय

Vinod meghwaniएक खबर gundardih ( Vinod meghwani ) पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने 4पुल चोरी होने की शिकायत की पुल निर्माण के लिए राज्य शासन ने दो करोड़ अनिस लाख रुपए मंजूर हुआ था चार पुल बनने थे पर पुल नहीं बना ।पुल के रूपये कहां गए ये जांच का विषय है।गुंडरदेही । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् मोहंदीपाट से देवरी मार्ग में पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने अर्जुदा थाना में 4 नग पुल चोरी की रिपोर्ट लिखवाएं थे और निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई थी । शिकायत के आधार पर अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि 4 नग पुल की स्वीकृति हुई थी जिसको एसडीओ प्रभाकर गजभिए एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता बसंत पटेल के द्वारा पुल निर्माण नहीं कराया बल्कि केंद्र सरकार को राशि वापस भेज दिया था । जांच अधिकारी के समक्ष ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता ने बताया 6 मीटर का पुल 20 साल पहले बना है जिसके बाजू मुख्य मार्ग पर 6 मीटर पुल की अधिकारी आवश्यकता है । में की लापरवाही के चलते पुल निर्माण नहीं किया गया जबकि बरसात में लगभग 4 फीट पानी सड़क

जुमेटो की ड्रेस में लूट,,,

Vinod meghwaniसावधान,,,,सावधान,,,,जुमेटो,,की आड़,,,,में ,,,,लूट,,,,,, एक खबर ,,,विनोद मेघवानी नया तरीका लूटने का,,,आप के पास जुमेटों,,,का शर्ट,, पहने युवक आएगा ,,, कहेगा,,,,, सर आप का ऑडर लाया हु।,,,आप चौंक जाएंगे आप कहेंगे नही हमने कोई ऑडर नही किया,,,तो आपको,,,आप का ही फोन,,नंबर बताएगा,,,,आप बोलेंगे,,, नही हमने कोई,,, ऑडर नही,,,किया ,तो आप को बोलेगा,,,,ऑडर कैंसल कर राहा हु ,,,आपके मोबाइल पर ,,ओपीडी,,,आया हे बता दे,,, उस ऑडर कैंसल के,,,नाम पर आपके खाते से पैसा ,, उड़ जायेगा,,,सावधान रहे

पाकिस्तान में अल्पसख्यकों पर ज़ुल्म ओर ,,,सयुक्त संघ ,,खामोश,है

Vinod meghwani पाकिस्तान मे अल्पख्यों पे बहुत जुल्म होते है । क्या सयुक्त। संघ मानव अधिकार को ये दिखाई नहीं देता क्यो चुप है आयोग ,,, क्यों चूप इंडिया की स्कुयलर टीम भारत के उच्चायोग को सयुक्त संघ के सामने अपने विचार रखने होंगे

ईस्ट इंडिया कंपनी को अंग्रेजों ने नही ,, फ्रांसियों,, ने बनाया था _ एक खबर

Vinod meghwaniएक खबर (vinod Meghwani) ईस्ट इंडिया कंपनी को,,,,अग्रेजों ने नही,,,,, फ्रांसीसियों,,,ने बनाया था,,,भारत का इतिहास सामान्य अध्ययन फ्रांसीसियों ने पूर्व में व्यापार करने के लिए 1664 ई. में एक फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कम्पनी का निर्माण किया। इसका नाम कम्पनी इन्डेसेओरियंतलेस था। इस कम्पनी के निर्माण में लुई-चौदहवें के मन्त्री कोलबर्ट ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी। सम्राट् लुई ने कम्पनी को एक चार्टर प्रदान किया। जिसके अनुसार 50 वर्ष तक कम्पनी को मेडागास्कर से पूर्व भारत तक व्यापार का एकाधिकार प्राप्त हो गया। कम्पनी को मेडागास्कर और समीपवर्ती टापू भी प्रदान किये गये। कम्पनी की स्थापना फ्राँस के मंत्री कोलबर्ट के प्रयास से हुई। प्रबन्धकारिणी के रूप में 21 संचालकों की एक समिति बनायी गई। कम्पनी की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए लुई ने कम्पनी को 30,00,000 लिवर ब्याज रहित प्रदान किये, जिसमें से कम्पनी को 10 वर्ष में जो भी हानि हो, काटी जा सकती थी। राज-परिवार के सदस्यों, मन्त्रियों और व्यापारियों को प्रोत्साहित किया गया था कि वे कम्पनी में धन लगाये। लुई ने कम्पनी को विस्तृत अधिकार प

मलिकार्जुन खड़गे के योग बन रहे है ,,प्रधानमंत्री ,,बनने के

Vinod meghwani किस्मत के धनी है मलिकार्जुन खड़गे इनके योग बन रहे है । प्रधानमंत्री बनने केएक खबर ( विनोद मेघवानी ) कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं मलिकार्जुन बुधवार को आए नतीजों में उन्होंने 6825 वोट से शशि थरूर को हराया। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। 416 वोट रिजेक्ट कर दिए गए। नतीजों के साथ ही कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। नए अध्यक्ष खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो 24 साल पहले चुनी गईं सोनिया गांधी के बाद खड़गे सबसे बड़े अंतर से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए थे। कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने वाले खड़गे दूसरे दलित नेता हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक से इस पद को संभालने वाले दूसरे नेता भी हैं। बिहार से आने वाले बाबू जगजीवन राम खड़गे से पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले पहले द

डिजिटल फ्राड से बचने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया ,, सुहिंडी सोच ने

Vinod meghwaniसूत्रों से मिली खबर *सुहिणी सोच का डिजिटल डिजिटल मार्केटिंग एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम संपन्न।* *" महिला डिजिटल मार्केटिंग से अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं और देश की जीडीपी विकास में सहयोग करें*- मनीषा तारवानी *" डिजिटल मार्केटिंग से 24 घंटा व्यापार कर अपने कारोबार को दें एक नई पहचान* -सिमरन धामेजा *"साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता ही बचाव है,और यदि किसी तरह के फ्रॉड में फंस गए तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल*- रोहित मालेकर *" जब भी आपको महसूस हो की कोई ऐसा कॉल आपके पास आ रहा है,जो आपको बिना मतलब के लाभ या लालच दे रहा वो साइबर फ्रॉड है,सतर्क हो जाएं*" -सीए दिनेश तारवानी आज के डिजीटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है,और इसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के द्वारा अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग है। अपने स्मॉल बिजनेस को बड़े स्किल पर करने हेतु कैसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है,और लाखो लोगो तक अपने बिजनेस की जानकारी पहुंचा सकते हैं।

चंद्रा स्वामी ने मुझे,,चुनाव जीतने की ,विद्या,,दान दी थी ___विनोद मेघवानी

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghewani,,,,, राजनीति और ज्योतिष का चोली दामन का साथ हे,,,नेता ही ज्योतिष पे सब ज्यादा विश्वास करते हे। चुनाव जीतने के लिए अनुष्ठान और मंत्री पद के लिए पूजा कराने मेरे स्व: वरिष्ट मित्र ,,तंत्रिक चंद्रा स्वामी को आज पूरी दुनिया जानती है। पर हम ,,, चंद्रा स्वामी ऊर्फ नेमी चंद जैन जी को तब से जानते हैं।जब उन्हें कोई नही जानता था । वो दुनिया के लिए अनजान थे वो चर्चित नही थे इतने। वो मेरे पिताजी के गुरु थे वो अक्सर मेरे पिताजी के साथ आते थे। मेरे पिताजी से स्नेह था उन्हें उनसे कुछ भी नही लेते थे । तब में किशोरावस्था में था। वो मुझे पसंद करते थे मुझे वीनू, कह के बुलाते थे मुझे मेरे पिताश्री भी वीनू कहते थे।,,गुरुजी चंद्रास्वामी की आंखों में ,,गजब की सम्मोहन शक्ति थी। वो अक्सर मुझे भी ज्योतिष विद्या का ज्ञान दिया करते थे । बहुत कुछ मेने उनसे सीखा,,जो आज भी याद है। मुझे आज भी याद है उनसे,,,अर्जुन सिंह, विद्याचरण , दिग्विजय ,और बाबूलाल गौर , जैसे नेताओं उनसे मिलने आते मेने देखा था मेने उनसे प्रश्न किया था की इतने बड़े नेता जी आपके पास क्यों आते है तो पहले उन्होंन

मोदी जी करेंगे उज्जैन में महाकाल कारीडोर का शुभारंभ _एक खबर

Vinod meghwaniएक खबर उज्जैन ( विनोद meghwani )11 अक्टूबर को होने वाले उज्जैन महाकाल लोक कारीडोर लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार है। प्रथम चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कल यानि मंगलवार 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार है। प्रथम चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है। काल की गणना जिस स्थान से होती है, उसका स्वरुप अब बदल गया है। नक्काशीदार मूर्तियां, रंग-बिरंगी रोशनियों की चकाचौंध महाकाल लोक के गौरवशाली वैभव को बढ़ा रही हैं। 350 करोड़ की लागत से तैयार हुए महाकाल लोक का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। महाकाल मंदिर में नरेंद्र मोदी 40 मिनट रुकेंगे। बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद वह नंदी मंडप में ध्यान लगाएंगे। इसके बाद वह नवर्निमित परिसर में जाएंगे। जहां रक्षासूत्र से बने 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन कर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह देशभर से पधारे साधु संतों से मुलाकात करेंगे। उज्जैन में की जा रही भव्य तैयारियां।। रात में कुछ

मोदी जी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका

Vinod meghwani PM मोदी जी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका।,,,,

हरी ॐ उच्चारण करने से शांति का अनुभव होगा ___Vinod Meghwani

Vinod meghwani,,एक खबर विनोद mehhwani ) आप ये दोहराएंगे तो आपको शांति का अनुभव होगा। हरि ॐ हरि ॐ मेरा बोले रोम रोम हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ विष्णु नाम जाप मंत्र स्त्रोत और मंत्र में क्या अंतर होता है : स्त्रोत और मंत्र देवताओं को प्रशन्न करते के शक्तिशाली माध्यम हैं। आज हम जानेंगे की मन्त्र और स्त्रोत में क्या अंतर होता है। किसी भी देवता की पूजा करने से पहले उससे सबंधित मन्त्रों को गुरु की सहायता से सिद्ध किया जाना चाहिए। स्त्रोत : किसी भी देवी या देवता का गुणगान और महिमा का वर्णन किया जाता है। स्त्रोत का जाप करने से अलौकिक ऊर्जा का संचार होता है और दिव्य शब्दों के चयन से हम उस देवता को प्राप्त कर लेते हैं और इसे किसी भी राग में गाया जा सकता है। स्त्रोत के शब्दों का चयन ही महत्वपूर्ण होता है और ये गीतात्मक होता है। मन्त्र : मन्त्र को केवल शब्दों का समूह समझना उनके प्रभाव को कम करके आंकना है। मन्त्र तो शक्तिशाली लयबद्ध शब्दों की तरंगे हैं जो बहुत ही चमत्कारिक रूप से कार्य करती हैं। ये तरंगे भटकते हुए मन को केंद्र बिंदु में रखती हैं। शब्दों का संयोजन भी साधारण नहीं होता है, इन्हे ऋ

हिंदुत्व,,,,, राहा है,,,,,,देखे

Vinod meghwaniएक खबर विनोद meghwani,, हिंदी सिनेमा में अब लहराएगा ‘हिंदुत्व’ का परचम, अजय देवगन की सुपरहिट फिल्में ‘दिलवाले’ और ‘दिलजले’ के अलावा ‘त्रिमूर्ति’, ‘दुश्मनी’ और ‘लक्ष्मण रेखा’ जैसी फिल्में लिखने वाले अभिनेता करण राजदान बतौर निर्देशक छोटे परदे पर ‘रजनी’, ‘तहकीकात’ और ‘मि. भट्टी ऑन छुट्टी’ जैसे तमाम लोकप्रिय धारावाहिक निर्देशित कर चुके हैं। बतौर निर्देशक अब वह एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ही ‘हिंदुत्व’ है। हिंदी सिनेमा में हिंदुत्व और हिंदू धर्म को अक्सर नकारात्मक नजरिये से दिखाने को लेकर लग रहे आरोपों के बीच करण राजदान ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है। करण की इस फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुड बाय’ के अलावा राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही’ से होने जा रहा

,,एक खबर vinod meghwani मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंदरडीह में रोड शो किया संसदीय सचिव ,,,कुंवरसिंह निषाद के साथ

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghwani मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंदरडीह में रोड शो किया संसदीय सचिव ,,,कुंवरसिंह निषाद के साथ

मोदी जी के जन्म दिन पर तमिल नाडु में सोने की अंगूठी गिफ्ट,,मिलेगी

Vinod meghwani,,,,,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर तमिलनाडु के हस्पितल मे जन्म लेने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी तोहफे के रूप में भेंट दी जायेगी

मोदीजी से मिले पुतीन

Vinod meghwani मोदीजी से अाज पुतीन मिले

नकली जूते चपल , जींस,हर शहर में बिक रहे है,, सरकारी अफसर सो रहे है ,,

,,,d meghwani,,,,,एक खबर विनोद (meghwani) नकली समानो की हर शहर में भरमार,,,असली का हबुह नकल बना के दुकानों में बिक रहा है सामान,,,,कोई धर पकड़ नहीं । जनता लूट रही ,,,सरकारी अफसर सो रहे है,,,ये वीडियो हमें सूत्रों से मिला ,,,जो कहानी बयां कर रह राहा है ,,,हम चुप रहेंगे,,,कुछ नहीं कहेंगे

10 करोड़ खर्च किया है मूवी हिट,करने के लिए,,,

Vinod meghwaniएक खबर (विनोद meghwani ) ब्रह्मास्त्र,,,मूवी ,,,,को,, हिट करनी है । ये रनबीर ओर आलिया की सोच,,,,,,क्योंकि,,,,बहुत दिनों से कोई भी हिट मूवी दोनों की नहीं आई,,। इसलिए दोनों,,,ने,,,प्लानिंग की,,,,,,हम खुद,,,,,मूवी को हिट कराएंगे।,,,,,,इसलिए तमाम तरह,,,के हठकंडे अपना रहे है ,,,,खुद ही सोशल मीडिया पे मूवी ,,टोल करवा रहे,,,ओर,,,मीडिया के जरिए,,,10करोड़ खर्च करके,,,, पीब्लिसिटी कर रहे, रणबीर कपूर को उज्जैन में हिंदु संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. लेकिन रणबीर कपूर को इतने विरोध प्रदर्शन का सामना आखिर क्यों ब्रह्मास्त्र की टीम का हुआ उज्जैन में विरोध.। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को उज्जैन में हिंदु संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. विरोध इतना उग्र हो गया कि महाकाल के दर्शन करने पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा. इतना ही अब सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बॉयकॉट भी ट्रेंड करने लगा है. लेकिन रणबीर कपूर को इतने विरोध प्रदर्शन का सामना आखिर क्यों करना पड़ रहा है. । रणबीर कपूर को भी आमिर खान की ही तरह अपने एक पुराने बयान के

धनबाद मे ळुट की घटना,,,

Vinod meghwaniAk khbar (vinod meghwani)Dhnbad Bihar me thanaसे महज 150 मीटर की दूरी पर मंगलवार की सुबह अपराधियों ने मुथूट फिनकॉर्प में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि इस बार अपराधियों की किस्‍मत दगा दे गई और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लग गई। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि धरपकड़ में एक डकैत जख्‍मी है। एक अन्‍य अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों को सरायढेला पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि दो-तीन लोग मौके से फरार हो गए। अपराधी बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। Dhanbad Muthoot Loot: मुठभेड़ में मारा गया शुभम था भूली का रहनेवाला, अबतक पुलिस के पास नहीं पहुंचे स्‍वजन मालूम हो कि इससे पहले बीते 3 सितंबर को धनसार स्थित गुंजन ज्‍वेलस में अपराधियों ने दिनदहाड़े डाका डाला था। यहां से अपराधियों ने करीब ढाई किलो सोना लूट लिया था। लूटे गए सोने की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है। इस वारदात के तीन दिन बाद ही अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास कि

*सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव*

Vinod meghwani----------------- *सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव* *छ ग सिंधी पंचायत का 22वां वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के हर शहर से प्रतिनिधि शामिल 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज कराई सहभागिता  * निरंजन धर्मशाला में छः ग सिंधी पंचायत का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अथिति शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर लाल जी एवं चकरभाठा के सतगुरु साईं लालदास जी के सानिध्य में संम्पन हुआ  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ  डॉ. भीमन दास बजाज एवं लालचंद गुलवानी ने पंजडा एवं आरती गीत गाये  छ ग  सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्धबोधन दिया   इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पंचायतों के प्रमुख, बुद्धजीवी,एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हुए समाज के 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज करवायी सहभागिता । सम्मेलन में पूज्य पंचायतों के सशक्तिकरण के लिये सम्मेलन के संयोजक चेतन तारवानी ने सदन में पांच प्रस्ताव रखे जिस पर विचार विमर्श हुए अंत में सर्वसम्मति से पारित किये गए जिसमें प्रमुख थे पंचायतों का भौगोलि

किसी दर्द मिले सके तो,,,दे,,, उधार,,, ---- बड़ते कदम

एक खबर,,,,vinod meghwani *इनकी की मुस्कुराहटों पे हो निसार* *इनका दर्द मिल सके तो ले उधार* *इन्ही के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार* *जीना इसी का नाम है*    बढ़ते कदम आनंद आश्रम में 28 को कार्यक्रम                                       .                                                     संस्था बढ़ते कदम निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रभारी पी. एल. विधानी एवम महासचिव सुरेश रोचलानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुजुर्गों के *एकाकीपन* को दूर करने के लिए संस्था बढ़ते कदम का नया प्रयास *जीना इसी का नाम है (डे बोर्डिंग)* संस्था के अपने *आनंद आश्रम* में शुरू किया गया है। जिसे अपेक्षित लोकप्रियता मिल रही है   हर्ष का विषय है की रायपुर के  *गुजराती रामधुनि मंडली रायपुर*  के द्वारा रविवार दिनाक 28 अगस्त  2022 को शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक रामधुनी की भक्तिमय प्रस्तुति दी जा रही है  एवं 5:30 बजे से 6:30 बजे *निशुल्क कम्प्यूटर क्लास के बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया जायेगा*  आनंद आश्रम प्रभारी सुनील नारवानी, नंदलाल मुलवानी एवम मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने

126 सामूहिक गाय दान ,,,,,,,,बड़ते कदम,,,

Vinod meghwani*एक खबर                                    22.08.2022* *बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण*  बढ़ते कदम गौशाला में 09 वर्षों में 886 बीमार व घायल गायों की सेवा व उपचार बढ़ते कदम संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवम् मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने बताया कि रायपुर शहर में एवं आसपास के क्षेत्रों में जो गायें बीमार हो जाती है एवं दूध देना छोड़ देती है, ऐसे गायों को खुला छोड़ दिया जाता है। ये गाये सड़को पर एवं हाइवे रोड पर आकर बैठ जाती है। बढ़ते शहरीकरण के कारण इन्हे चारा नहीं मिलने से बीमार हो जाती हैं या कई बार सड़क पर चलते हुए वाहन चालक जैसे कि कार एवं ट्रक की ठोकर से गायें घायल हो जाती है। ऐसी बीमार व घायल गायों को संस्था के सदस्यों द्वारा ग्राम मुरेठी, मंदिर हसौद स्थित बढ़ते कदम गौशाला में लाकर इन घायल गायों की सेवा की जाती है। संस्था ने गत *9 वर्षों में ऐसी 886 गायों* कों बीमार अथवा घायल अवस्था में संस्था की गौशाला में लाकर उनकी सेवा व उपचार किया गया है। ऐसी गायों की सेवा

बड़े होटलों में बासी खाना , परोस रहे ,, ग्राहकों को,,,क्या,???

Vinod meghwaniएक खबर (विनोद megwani ) खाद्य विभाग का कार्यालय हर जिले मे ,,क्या ये विभाग अपनी ड्यूटी ,अपनी ईमान दारी से निभा रहा है । या फिर रिश्वत लेकर,,,अपना मुंह बन्द किए है,,,,,,हमारे पास एक रिटायर्ड ,,,आफिसर की शिकायत है,,क्या इसे पड़कर ,,,खाद्य विभाग,,,की,,,नींद टूटेगी,,,,,  Vinod Meghwani👏🏻: * ■■हम झूठा व बासी नही खाते !!!* *अगली बार ये कहने से पहले सोचियेगा■■* *कुछ दिन पहले एक परिचित दावत के लिये एक मशहूर रेस्टोरेंट में ले गये।* *मैं अक़्सर बाहर खाना खाने से कतराती हूँ किन्तु सामाजिक दबाव तले जाना पड़ा।* *आजकल पनीर खाना रईसी की निशानी है इसलिए उन्होंने कुछ डिश पनीर की ऑर्डर की।*  *प्लेट में रखे पनीर के अनियमित टुकड़े मुझे कुछ अजीब से लगे। ऐसा लगा की उन्हें कांट छांट कर पकाया है।* *मैंने वेटर से कुक को बुलाने के लिए कहा, कुक के आने पर मैंने उससे पूछा पनीर के टुकड़े अलग अलग आकार के व अलग रंगों के क्यों हैं तो उसने कहा ये स्पेशल डिश है।"* *मैंने कहा की मैँ एक और प्लेट पैक करवा कर ले जाना चाहती हूं लेकिन वो मुझे ये डिश बनाकर दिखाये।* *सारा रेस्टोरेंट अकबका गया...* *बहुत से लोग थ