सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

क्या शाहरुख खान अपने बेटे को बचाने ,,के लिए ,,डॉन ,,, की भूमिका में आ गये

Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

समीर वान खेड़े को आखिर ,,,,ईमानदारी की कीमत ,,,,चुकाने के समय आ गया। लगता,,,,,ईमानदारी के ऊपर बेईमानी,,,,,,हावी होने वाली,,,,,,,,,शहरुख खान मीडिया से दूर बैठ कर ,,,,,डॉन मूवी वाली भूमिका में आ गये है,,,,,,,वो,,,,,,शाहरुख अब,,,,,,अपने बेटे के पुत्र मोह में,,,,,उसे बचाने के लिये,,,, साम , दाम , दण्ड , भेद ,अस्त्रों का प्रयोग कर रहे,,,,,अगर हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिल जाती है तो ये समीर वान खेड़े की नही,,,,,,कानून की हार होगी,,,,,,,।
मुंबई: ड्रग्स केस में जेल में बंद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले और मामले के गवाह किरण गोसावी यूपी में लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। किरण गोसावी ने इंडिया टीवी को फोन में बताया कि मैं सरेंडर होने जा रहा हूं, महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं। महाराष्ट्र में मेरी जान को खतरा है। समीर वानखेड़े के खिलाफ सारे आरोप गलत हैं, क्रूज रेड पार्टी सच्ची थी। 


किरण गोसावी ने बताया कि मैंने आर्यन खान की बात 2 तारीख को सैम से करवाई थी, क्योंकि आर्यन काफी परेशान था, वो बार-बार बोल रहा था कि उसे उसके घरवालों से बात करनी है लेकिन उसके घरवालों से मैं बात नहीं करवा सकता था उसी वक्त मुझे इस केस से जुड़े एक और विटनेस का कॉल आया और उसने आर्यन की बात सैम से करवाई।

सैम ने मुझे क्रूज केस में विटनेस के लिए बुलाया था, मैं पहले कभी समीर वानखेड़े से नहीं मिला था। प्रभाकर साईल का सारा आरोप गलत है, ना उस रात पूजा डडलानी से मिला, ना पैसे लिए, ना 25 करोड़ की डील हुई, ना समीर जी को एक रुपया दिया। मुझे धमकी आ रही है सरकारी महकमे से जान से मारने की, इसलिए मैंने 6 अक्टूबर से फोन बन्द रखा था। मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है। 

किरण गोसावी ने आगे बताया कि प्रभाकर के बयान के पीछे बड़े आदमी का दिमाग है, प्रभाकर शरीर से मोटा है दिमाग से कमजोर है, मैं जनता हूं। मेरे पीछे पुलिस लगी है, पुराने केस उजागर हो रहे हैं, लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। या तो मुझे अंदर मारेंगे या बाहर मौत होगी, मरना पक्का है इसलिए सरेंडर हो रहा हूं। मैं डरा हुआ हूं। समीर वानखेड़े सच्चे आदमी हैं, सारे आरोप राजनैतिक हैं, ये उन्हें ड्रग माफियाओं की फंसने की साजिश है।  

किरण गोसावी ने बताया कि प्रभाकर ने मेरी गर्लफ्रैंड से पैसे मांगे, नहीं देने पर मीडिया में जाने की धमकी दी, मैं उसे बराबर पगार दे रहा था। ये सब खेल हो रहा है। मुझे क्रूज पर सैम ने बुलाया था। आर्यन का हाथ पकड़कर इएलिए उस दिन भागा क्योंकि बारिश हो रही थी और आर्यन डरा हुआ था, उसी ने मुझे कहा कि मैं उसे कवर करूँ और मैंने उसे कवर किया था। 

क्रूज ड्रग पार्टी रेड सच्ची थी, फेक नहीं थी इतना ही कहूंगा। आर्यन ने 2 अक्टूबर को मेरे सामने बिरयानी खाई थी। आर्यन ने एक्सेप्ट किया था कि वो ड्रग्स लेता है। अरबाज ने भी एक्सेप्ट किया था कि वो ड्रग्स लिया था। जब किरण गोसावी से सवाल किया गया कि 'मेडिकल करवाया था क्या?' तो उसने जवाब दिया मुझे नहीं पता वो मेरा काम नहीं था।

श्री राम भगवान का जन्म आयोध्या में हुआ था,,,,

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

श्री राम भगवान सत्य है कोई काल्पनिक कहानी नही,,,,,जिनको विश्वाश नही ,,,,,,रामायण की कहानी ,,विज्ञान की जुबानी,,,,इस पुस्तक में सरल ढंग से विज्ञान की गणना से श्री राम भगवान की जीवनी को समझाया गया है ।
श्रीराम की जीवनगाथा तिथि, स्थान तथा संदर्भों के साथ 1. विभिन्न वैज्ञानिक साक्ष्यों से छनकर निकले रामायण रूपी अमृत का आनंद आप भी उठाएँ। 2. इस पुस्तक में रामायण की महत्त्वपूर्ण घटनाओं के समय महर्षि वाल्मीकि द्वारा देखे गए आकाशीय दृश्यों को प्लैनेटेरियम सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप भी देखें। निर्धारित खगोलीय तिथियों के समर्थन में दिखाई देंगे, कई रोचक चित्रों के साथ अनेकों अन्य वैज्ञानिक प्रमाण। 3. नए वैज्ञानिक उपकरणों तथा साक्ष्यों का उपयोग कर पुस्तक ने नारायण को मिथ्या बतानेवालों को असत्य सिद्ध कर रामायण में वर्णित घटनाओं की वास्तविकता एवं ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला है। 4. श्रीराम के जीवन में घटी मुख्य घटनाओं के क्रमिक व्योम चित्रों के साथ देखें ताँबे के वाणाग्र, सोने-br>चाँदी के आभूषण, पत्थरों व मोतियों के गहने, टैराकोट के बरतन तथा विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों के चित्र, जिनकी कार्बन डेटिंग इन्हें सात हजार वर्ष पुराने बताती है। 5. श्रीराम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था और उन्होंने एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श भाई, एक आदर्श समाज-सुधारक तथा एक आदर्श शासक के रूप में अतुलनीय उदाहरण पेश किए। पढ़ें अनेक तथ्य व प्रमाण।.

About the Author
सरोज बाला भारतीय राजस्व सेवा की प्रतिष्ठित अधिकारी रही हैं। उन्होंने एल-एल.बी. के साथ राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। 21वीं शताब्दी के प्रारंभ में हुई कई अकल्पनीय घटनाओं ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। वेदों और महाकाव्यों की ऐतिहासिकता तथा पुरातनता के बारे में पता लगाने के लिए उन्होंने पूरी तरह से बहु-अनुशासनात्मक वैज्ञानिक शोध में स्वयं को सराबोर कर लिया। उन्होंने आठ अलग-अलग वैज्ञानिक विषयों से संबंधित प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से संपर्क किया और कई संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों का आयोजन किया। 2009 से 2017 के दौरान वेदों पर वैज्ञानिक शोध संस्थान की वे निदेशक रहीं। उनकी पुस्तक ‘वैदिक युग एवं रामायण काल की ऐतिहासिकता: समुद्र की गहराइयों से आकाश की ऊँचाइयों तक के वैज्ञानिक प्रमाण’ 2012 में हिंदी तथा अंग्रेजी में प्रकाशित हुई। तत्पश्चात् उनको इस विषय पर एक वास्तविक वैज्ञानिक शोधकर्ता के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता रहा है। गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से इस शोध के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कौजा) की डिग्री प्रदान की। उन्होंने कई विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित मंचों पर इस विषय पर प्रस्तुतियाँ की हैं। अधिकांश टी.वी. चैनल इस विषय पर विशेषज्ञ के रूप में उनकी टिप्पणियाँ प्रसारित करते रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने इस पुस्तक की रचना हेतु उन्हें बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।.

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

दुर्ग शदाणी सेवा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) 

शदाणी तीर्थ माना रायपुर के अष्टम पीठाधीश्वर सतगुर  सांई सन्त गोबिंदराम साहेब  77 वे अवतरण दिवस के अवसर  पर शदाणी सेवा मण्डल  एवंम शदाणी युवा मंडल के सेवादरियों द्वारा रविवार 24 - 10-2021 को सिंधु भवन के सामने प्रसाद वितरण किया जायेगा एवम रक्तदान शिविर का केंप लगाया जायेगा ।दुर्ग सिंधी समाज के सभी परिवार आमन्त्रित है रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु । रक्तदान महादान,,,,,

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष ,,मुस्लिम समाज के व्यक्ति को क्यों बनाया गया है --सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति एवम सर्व भारतीय सिंधी सम

Vinod meghwani,,,,सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष ,,मुस्लिम समाज का व्यक्ति क्यो बनाया गया है उसे सरकार तुरन्त ,,बर्खास्त,, करे -- सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति एवम सर्व भारतीय सिंधी समाज 

एक खबर  (vinod meghwani ) 


1947 में सिंधी समुदाय को जिस समुदाय के कारण अपना ,,सिंध प्रदेश,, खोना पड़ा । आज उसी समुदाय के व्यक्ति को केंद्र सरकार ने सिंधी भाषा विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया  है । क्यो सिंधी समाज अन्य समुदाय के व्यक्ति को स्वीकार करे । हमे सिंधी समुदाय से अध्यक्ष चाहिए । बड़े दुख की बात है हमारे समाज के सांसद महोदय  शंकर लालवानी जी ने भी इस का विरोध दर्ज क्यो नही कराया अभी तक क्या ये ,,विषय की जानकारी सांसद महोदय को नही अगर जानकारी नही तो हम सांसद महोदय शंकर लालवानी जी अनुरोध करते है की इस विषय को अपने संज्ञान में ले और तत्काल प्रेस वार्ता लेकर इस विषय पे सरकार को  सर्व भारतीय सिंधी समाज के विरोध के निर्णय से अवगत कराएं ओर तत्काल सिंधी विकास परिषद के वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त करे ।ऐसा न हो की इस विषय को लेकर सिंधी समाज को रोड पे आकर लड़ाई लड़नी पड़े या धरना प्रदर्शन करना पड़े उसके लीये भी सिंधी समुदाय तैयार है

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

टॉप क्लास वर्ग आज भी ,,,घड़ी,,पहना पसन्द करता है

Vinod meghwani,,,घड़ी पहनने का फैशन कम हो गया है । पर उच्च लोग आज भी अपनी कलाई पर सोने की घड़ी पहनना पसंद करते है   --- vinod meghwani ( एक खबर )गैर-ब्रांडेड घड़ी खरीदना नासमझी है।  इसके कई कारण हैं।  सबसे पहले गैर-ब्रांडेड घड़ी के लिए निर्माण की गुणवत्ता अक्सर काफी कम होती है, इसलिए आपको उन वर्षों की सेवा प्राप्त करने की संभावना नहीं है जिनकी आपको अपेक्षा करनी चाहिए।  दूसरे, गैर-ब्रांडेड घड़ियाँ विफल होने पर वारंटी के साथ अक्सर समस्याएँ होती हैं।

 एक और चीज जिससे आपको हमेशा बचना चाहिए वह है अपनी घड़ी किसी अनधिकृत डीलर से खरीदना।

 यदि आप किसी अधिकृत डीलर से ब्रांडेड घड़ी खरीदते हैं तो आपने दो सबसे अच्छे निर्णय लिए हैं जो आप घड़ी खरीदते समय ले सकते हैं।

 इससे पहले कि आप अपनी घड़ी खरीदें, आपको वास्तव में यह सोचने की ज़रूरत है कि आप घड़ी क्यों खरीद रहे हैं।  जाहिर है कि एक निर्माण श्रमिक को व्यवसायी की तुलना में एक अलग प्रकार की घड़ी की आवश्यकता होगी, जो व्यवसायिक लंच में भाग लेने के लिए पहनने के लिए घड़ी की तलाश में है।

 सभी अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन की गई घड़ियाँ हैं, और इन कारकों को खरीदने से पहले विचार करने की आवश्यकता है।  क्या घड़ी मनोरंजक उद्देश्यों के लिए होगी, आकस्मिक, पोशाक, खेल, या सक्रिय पहनने के लिए, या आप केवल एक बयान देने के लिए घड़ी की तलाश कर रहे हैं?

 बाजार में घड़ी के इतने अच्छे ब्रांडों के साथ, चुनने के लिए बहुत कुछ है और इस दुनिया में अपेक्षाकृत सस्ते से लेकर बाहर तक की कीमतों के साथ, अपने पैसे के साथ भाग लेने से पहले सभी विकल्पों का पता लगाना बुद्धिमानी है।

 केवल उन ब्रांडों को न देखें जिनसे आप परिचित हैं, क्योंकि कई उत्कृष्ट ब्रांड हैं जो आपके पैसे के लिए अधिक सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं।

 एक अच्छा घड़ी डीलर ब्रांडों में अंतर समझाकर और आपकी खरीदारी को आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप बनाकर एक अच्छा निर्णय लेने में आपकी सहायता कर सकेगा।

 कई ब्रांड जिन्हें गुणवत्ता के लिए सम्मानित किया गया है, वे सस्ती गुणवत्ता वाली घड़ियाँ भी पेश करते हैं, इसलिए आप यह नहीं मान सकते कि ब्रांड नाम के कारण घड़ी अच्छी है।  एक बार फिर एक अच्छा डीलर निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकेगा।  इंटरनेट पर कुछ अच्छे वॉच फ़ोरम भी हैं जहाँ लोग अपनी राय और अनुभव साझा करेंगे।

 घड़ी खरीदते समय तकनीकी विवरणों से बहुत अधिक चिंतित न हों क्योंकि अधिकांश गुणवत्ता वाली घड़ियों के मूल कार्य समान होते हैं।  यह आपके लिए मायने नहीं रखता कि घड़ी क्वार्ट्ज है, प्रमाणित मैकेनिकल (क्रोनोमीटर), या गैर-प्रमाणित मैकेनिकल, बशर्ते यह सटीकता के साथ समय रखने और कई वर्षों तक उस सटीकता को बनाए रखने में सक्षम हो।

 आधुनिक तकनीकों की बदौलत सबसे महंगी घड़ियाँ बहुत उच्च स्तर की गुणवत्ता के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादित की जाती हैं, इसलिए यह संभावना नहीं है कि आप एक ऐसी घड़ी खरीद रहे होंगे जिसे शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित किया गया हो, जिनकी व्यापार में पीढ़ियाँ रही हों।

 जबकि कीमत एक विचार है जिसे आपकी खरीदारी करते समय ध्यान में रखा जाना चाहिए, यह अधिक महत्वपूर्ण है कि आपको वही मिलता है जो आपकी आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है, भले ही इसमें आपकी खरीदारी के लिए थोड़ा अधिक पैसा देना शामिल हो।

 यदि आप बुद्धिमानी से चुनते हैं, तो एक घड़ी जीवन भर अच्छी देखभाल के साथ चल सकती है।

क्या आप क्रेडिट कार्ड से लोन चाहते है

Vinod meghwani,,,,एक खबर(  vinod meghwani)

क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेना चाहते है

 हालांकि बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड कर्ज ( लोन )प्रबंधन के साथ आगे बढ़ने में सहज महसूस करते हैं, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं करता है।  ऐसे लोग हैं जो वास्तव में वित्तीय मुद्दों (क्रेडिट कार्ड कर्ज ( लोन )प्रबंधन शामिल) के क्षेत्र में नहीं चलना चाहते हैं।  ऐसे लोग आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कर्ज प्रबंधन पर सलाह के लिए या उनके माध्यम से क्रेडिट कार्ड कर्ज प्रबंधन प्राप्त करने के लिए (ऋण) कर्ज  सहायता कंपनियों के पास जाना पसंद करते हैं।  हालांकि, इससे पहले कि हम क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन के इस विषय पर आगे बात करें, यह समझना अनिवार्य है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी आपके लिए एक उचित क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन तभी कर सकती है, जब आप उन सलाह/दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हैं जो वे भाग के रूप में तैयार करते हैं  क्रेडिट कार्ड ऋण ( लोन )प्रबंधन की।  ये क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन दिशानिर्देश आम तौर पर आपके खर्च को नियंत्रित करने से संबंधित होते हैं (जिसका मूल रूप से दृढ़ता और संतोष होता है)।

 क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन कंपनी या क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन सलाहकार/पेशेवर के पास जाना केवल उन लोगों के लिए नहीं है जो वित्तीय विषयों के लिए विदेशी हैं बल्कि कभी-कभी अन्य लोगों के लिए भी उपयोगी होते हैं (जो क्रेडिट कार्ड ऋण प्रबंधन के साथ जा रहे हैं)  .  यह इस तथ्य से उत्पन्न होता है कि इन क्रेडिट कार्ड ऋण (लोन)प्रबंधन पेशेवरों (किसी भी पेशेवर के रूप में) को उस क्षेत्र में किसी अन्य की तुलना में अधिक ज्ञान होगा जो उस क्षेत्र/पेशे से नहीं है।  तो, सबसे पहले, आप उन सभी युक्तियों और युक्तियों को नहीं जान पाएंगे जो क्रेडिट कार्ड ऋण (लोन )प्रबंधन पेशेवर को पता होगा (और वास्तव में यह ऐसा कुछ है जिसे आप रात भर पढ़ और सीख नहीं सकते हैं)।  और दूसरी बात, यह आपका बहुत समय बचाएगा;  क्योंकि जो व्यक्ति एक पेशे के रूप में क्रेडिट कार्ड ऋण( लोन)प्रबंधन का अभ्यास करता है, वह बाजार में उपलब्ध सभी नवीनतम प्रस्तावों आदि के बारे में जानता होगा।  बैलेंस ट्रांसफर ऑफर आदि (और इसलिए आपको यह सब सामान खुद खोजने की जरूरत नहीं है)।  कुल मिलाकर, एक क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन पेशेवर आपको एक बेहतर सौदा दिलाने में मदद कर सकता है जो उस पेशेवर द्वारा लगाए गए शुल्क की भरपाई से अधिक हो सकता है।  यदि आप अपने आस-पास देखें तो पाएंगे कि क्रेडिट कार्ड ऋण (लोन) प्रबंधन सेवाओं की पेशकश करने वाली कंपनियों और पेशेवरों की भीड़ है।  हालाँकि, यहाँ कुंजी यह है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते हैं जिसकी साख पहले से ही स्थापित है (या जो आपको अपनी साख साबित कर सकता है)।  क्रेडिट कार्ड ऋण(लोन) प्रबंधन कंपनी/पेशेवर चुनने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप किसी मित्र या अपने परिवार के किसी व्यक्ति से पूछें कि क्या उन्होंने हाल के दिनों में ऐसी किसी सेवा का उपयोग किया है।  आखिरकार, संदर्भ विश्वास बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ पुलिस अपने देश के लिये कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करती है -- छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन

Vinod meghwani,,,,,एक खबर( रायपुर )


झारखंड पुलिस को छत्तीसगढ़ की पुलिस से कर्तव्यनिष्ठा सीखना चाहिए - छ.ग. सराफा एसोशिएशन

छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि झारखंड पुलिस का व्यवहार, छ.ग. पुलिस को घंटो इन्तजार कराना आज के हाईटेक समय में संदेह को उत्पन्न करता है। अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के प्रति  लापरवाही दर्शाता है। गुढ़ियारी रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी को लेकर रायपुर जिला के एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत 4-5 टीम तैयार कर विभिन्न संभावित दिशाओं में भेजी, परिणाम भी मिला झारखंड़ में दो आरोपी सोना चांदी के साथ पकडे गए। 

झारखंड पुलिस का छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था, पहचान पत्र आदि को भी महत्व न देते हुए 8-9 घंटे इन्तजार  में बिता दिया गया, ऐसी हरकत समझ से परे है, ऐसी स्थिति में  वहां की कार्यवाही पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  उनकी जिम्मेदारी, कर्तव्य परायणता एवं  उनके कार्य में दायित्व बोध का अभाव दिखता है। झारखंड पुलिस का ईमानदार सहयोग अगर  छत्तीसगढ़ पुलिस को मिलता तो अन्य आरोपी एवं चोरी का पूरा माल बरामद हो सकता था। 

पिछले कुछ माह से छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों को टारगेट किया गया था। अम्बिकापुर, धमतरी, रायगढ़, जगदलपुर, रायपुर आदि जगहों पर घटनाएं हुई है। चोरो को पकड़कर माल भी बरामद किया गया है। रायपुर एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल जी के आनें के पश्चात् प्रशासन चुस्त हुआ है। एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल लगातार अपनी सक्रियता के साथ अपने अंदाज में सुधार हेतु प्रयासरत नजर आ रहे है।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने अध्यक्ष श्री अनिल बरड़िया के नेतृत्व में आपसे टिकरापारा पुलिस थाना रायपुर में सौजन्य मुलाकात की थी, शुभकामनांए दी थी, साथ ही साथ 2021 की सबसे बड़ी चोरी नगीना जेम्स रायपुर की घटना को सुलझाने का निवेदन किया था। उपरोक्त घटना को तीन माह हो चुके है। हमें पूर्ण विश्वास है कि रायपुर एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल जी के नेतृत्व मे नगीना जेम्स की घटना का भी समाधान होगा। चोरी गये सामान बरामद कर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग, अपनी कार्य कुशलता से छत्तीसगढ़ के लोगों में विश्वास एवं देश में ख्याति प्राप्त करें। यही मंगल कामना ।

उपरोक्त जानकारी छ.ग. सराफा के मंत्रीद्वय दीपचंद कोटाडिया एवं नीलेश सेठ (प्रचार-प्रसार) के द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।   
   प्रेषक नीलेश सेठ, मंत्री छ.ग. सराफा, 94077-55771

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

अमेरिका में भी ,,,गरीब,, है अमेरिका की सड़कों पे कचरा होता है

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani ) 

अमेरिका में ,,,गरीब होते हे अमेरिका की सड़को पर कचरा होता हे अमेरिका में भी लोग झोपड़ी में रहते हे । आप मानो या न मानो पर ये सच हे दोस्तों दूर ,,,के ढोल ,,,हमेशा सुहाने ,,,लगते हे और पास आने पर कान फोड़ू होते हे। इसका मतलब ये नही अमेरिका बेकार हे नही दोस्तों अमेरिका एक बेहतरीन देश रहने और घूमने और कमाने के लिये,, वीडियो देखे शेयर करे अपने उन दोस्तों को जो अमेरिका जा नही सकते ,,,,,

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

राधा राजपाल ,आशसिंह ,सरिता पर्यवेक्षक बनी

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( रायपुर ) vinod meghwani )
जनता के लिए कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किये है
प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम राज्यसभा सांसद जी के आदेश अनुसार पर्यवेक्षक नियुक्त की गये है । श्रीमति राधा राजपाल भिलाई - श्रीमति सरिता परघनिया राजनंदगांव -  श्रीमति आशा सिंह कोरबा के लिये नियुक्ति हुई है । महिला  कांग्रेस प्रदेश महासचिव राधा राजपाल ने बताया की 18 - 10- 21 को संयुक्त दौरा करके माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो का उल्लेख करेंगे।और 2022 के लिए बूथ लेबल एंव महिला कांग्रेस  को हम अपनी जिम्मेदारी समझती है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी महिलाओं को ज्यादा महत्व देती है । इंद्रा गांधी की तरह एक ऊर्जा देने की शक्ति रखती है ।

अमेरिका अपने शस्त्रों के बल पर पूरी दुनिया का अघोषित राजा है ,,

Vinod meghwani,,,,,अमेरिका अपने शस्त्रों के बल पर पूरी दुनिया का अघोषित राजा है,,,,


एक खबर ( vinod meghwani,,,,,)

⚔️विजय दशमी पर हर हिंदू को शस्त्र पूजा करनी है...  ये शस्त्र सूक्तियां आज नोट कर लें*... 

*👉शस्त्र निष्क्रिय होते हुए भी सक्रिय होता है...* मतलब अगर वो कहीं किसी आलमारी में पड़ा पड़ा जंग खा रहा हो तो भी अपना काम करता रहता है उसकी मौजूदगी ही शत्रुओं के बुरे और कुत्सित विचारों को नष्ट करने के लिए काफी होती है ।

*👉दुनिया में अशांति इसलिए है क्योंकि सज्जनों ने शस्त्रों का त्याग कर दिया है और दुर्जन सदैव की तरह शस्त्रों से लैस हैं यही वजह है कि दुर्जन हावी हैं और धरती पर अनाचार फैलता जा रहा है*

*👉दुनिया को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है एक जिनके पास शस्त्र होता है और दूसरा जिनके पास शस्त्र नहीं होता है...  जिनके पास शस्त्र होता है वो सदैव निडर और वीर बने रहते हैं और जिनके पास शस्त्र नहीं होते हैं और वो सदैव भयभीत होते हैं और कायर पुरुष बने रहते हैं*

*👉जिस घर में अस्त्र शस्त्र होते हैं उस घर की स्त्रियों पर कभी किसी की कुदृष्टि डालने की हिम्मत भी नहीं होती है और जिनके घर में अस्त्र शस्त्र नहीं होते हैं उनकी स्त्रियों के साथ राह चलते छेड़खानी होती है लव जिहाद जैसी घटनाएं होती हैं और वो सदैव थाने के चक्कर ही लगाते रह जाते हैं... उन्हें बदनामी के सिवाय कभी कुछ हासिल नहीं होता है*


*👉सत्यमेव जयते... यानी सत्य की ही विजय होती है इस तरह की सूक्तियों के भरोसे बैठने से कोई फायदा नहीं है... सत्य तो हिंदुओं के साथ ही है फिर उनका पलायन क्यों हो रहा है ? सत्य तो युद्धिष्ठिर के साथ था लेकिन फिर भी वन वन भटकते रहे... जब युद्धिष्ठिर ने शस्त्र उठाया तभी सत्यमेव जयते हुआ । इसीलिए अब कहावतें बदल गई हैं... ये कलियुग है और कलियुग में सदैव शस्त्र मेव जयते होता है... यानी जिसके पास शस्त्र होगा उसी की विजय होगी । इसलिए शस्त्र की खरीद करो... अपने पास सदैव शस्त्र रखो ।*

*👉ज्योतिष के हिसाब से भी ध्यान दें... शस्त्र का मतलब है... मंगल ग्रह... अगर आपके पास शस्त्र है तो आपका मंगल मजबूत है और अगर आपका मंगल मजबूत है तो आप शत्रुओं पर सदैव विजय प्राप्त करते रहेंगे... इसलिए अपनी भुजाओं को शस्त्रों से मजबूत करें ।*

*🤺एक बार अपने हाथ में शस्त्र लेकर देखो... तब आपको ये महसूस होगा कि देशद्रोही शत्रु चींटियों के समान हैं। शस्त्र का होना ही  आत्मविश्वास वर्धक महान मानसिक औषधि है इसका नित्य सेवन करते रहो ।*

*🤺राष्ट्र के शत्रुओं की संख्या गिनकर चिंता में मत पड़ो... चिंता सदैव इस बात की करो कि तुम्हारे पास कितने अस्त्र शस्त्र है... सदैव सुनिश्चित करो कि तुम्हारे अस्त्र शस्त्रों की संख्या तुम्हारे शत्रुओं की संख्या से ज्यादा हो*
 
*🤺जैसा को तैसा जवाब देना सीखो... शिकायत मत करो... शिकायत लेकर किसके पास जा रहे हो... ये संविधान... कानून... प्रशासन और व्यवस्था सिर्फ उनके लिए है जो शक्तिशाली हैं । कायर लोगों का साथ तो भगवान भी नहीं देता.. कायर लोग सिर्फ शिकायत करते रह जाते हैं... इतने दिनों में आपको ये अवश्य महसूस हुआ होगा कि प्रशासन भी सदैव अत्याचार करने वाले शक्तिशालियों का साथ ही देता है* 

*🤺अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लो... कोई सेना... कोई सरकार तुमको बचाने नहीं आएगी... जब तुम पर संकट आएगा तो उस वक्त तुम और सिर्फ तुमको ही उसका सामना करना होगा... तुम्हारे सिवाय कोई तुम्हारी प्राण रक्षा नहीं कर सकेगा ।*

*⚔️ इसीलिए नियमानुसार शस्त्रों का संचय करो... सदैव पराक्रमी बनो... सज्जन बनो लेकिन कायर नहीं... शस्त्र धारण करके सज्जन बनो तभी तुम्हारी सज्जनता सुशोभित होगी ।*

*👆⚔️इस सूक्ति का नित्य पठन करते रहें “कोई सिंह को, वन के राजा के रूप में अभिषेक या संस्कार नहीं करता है अपने पराक्रम के बल पर सिंह स्वयं जंगल का राजा बन जाता है”*

*✊इस पोस्ट को एक अभियान की तरह धीरे धीरे आगे बढ़ाइए । जब दशहरा आएगा तो कम से कम एक करोड़ हिंदुओं की तस्वीरें शस्त्र के साथ पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर होनी चाहिए । हमारे शूरवीरों की इन तस्वीरों को देखकर ही देशद्रोहियों के हौंसले पस्त हो जाएंगे । ऐसा हमारा विश्वास है ।*

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

जशपुर ,लखीमपुर, दिल्ली की खूनी,,सियासत,

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

पथलगांव जशपुर ( छत्तीसगढ़ )  दुर्गा विर्सजन ,जुलूस में शोभायात्रा के दौरान  एक एसयूवी कार में बैठे गांजा तस्कर निर्दयता पूर्वक भीड़ के ऊपर कार चलाता हुआ भीड़ को बेरहमी से रौंदता हुआ भाग जाता है । जिसमें  1 की मोत ओर बीसियों लोग घायल हुऐ। ऐसे ही घटना यूपी के लखीमपुर में मंत्री के बेटे ने अंजाम दिया । और  सिंधु बॉडर में निहंगो ने एक किसान की हत्या बेरहमी से कर के उसे लटका दिया । जैसे किसी बकरे को काट कर बेचा जाता है । ये सब हमारे भारत मे क्या हो राहा है पूछता,,,है एक खबर,,,,,।ये कैसा अमानवीय दौर आया है सिर्फ ,,,सियासत हो रही है ,,,,,लाशों,,,, पे ,,,,,,ये लाशें किसी नेताओं की नही,,,आम,,,,आदमी की है ,,दिल्ली हो या यूपी ,या छत्तीसगढ़ या महाराष्ट । पक्ष हो या विपक्ष  सिर्फ सियासत कर राहा है ।

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

सिंधु बॉडर में कत्ल किसान आंदोलन में

Vinod meghwani,,,,एक खबर (सिंधु बॉडर) vinod meghwani  किसान आंदोलन में एक किसान की निहंगो ने एक किसान की बेहरमी से हत्या कर दी।पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली काट दी
पुलिस जब मौके पहुंची, तब वहां काफी भीड़ जुट गई थी। हत्यारों ने युवक की पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली किसी धारदार हथियार से काटकर अलग कर दी थी। गर्दन पर भी गहरे जख्म मिले। मामला संगीन होने के कारण पुलिस फिलहाल अधिक कुछ भी बोलने से बच रही है। 
युवक पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि निहंगों का आरोप है कि युवक को किसान आंदोलन बदनाम करने के मकसद से सिंघु बॉर्डर पर भेजा गया था। उसे इसके एवज में 30 हजार रुपए दिए गए थे। युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अनादर किया था। जब निहंगों को इसका पता चला, तो युवक को पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे घसीटते हुए पंडाल ट्रैक्टर एजेंसी के पास लाया गया। यहां युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। 
पुलिस पर भी आक्रामक हुए निहंग
जब पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उतारने लगी, तो निहंगा आक्रोशित हो उठे। वे लाश को उतारने नहीं दे रहे थे। एक पत्रकार ने जब फोटो लेने की कोशिश की, तो उसे धमकी देकर फोन जेब में रखवा दिया।
कई महीनों से सिंघु बॉर्डर पर चल रहा प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठन पिछले एक साल से आंदोलित हैं। करीब 40 किसान संगठनों का संयुक्त मोर्चा कई जगह धरना-प्रदर्शन कर रहा है। इस मामले में अभी तक सरकार से कोई समझौता नहीं हो सका है।

राकेश टिकैत बोले-धरना जारी रहेगा
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक सरकार कृषि कानूनों को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा नहीं कर देती है, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि संघर्ष से समाधान तक जारी रहेगा आंदोलन।

गरबा क्वीन बनी आरती कोडवानी

Vinod meghwani,,,,,,,,,एक खबर रायपुर ( vinod meghwani )

*सुहिणी सोच के फ़ैमिली गरबा में आरती कोडवानी को मिला गरबा क्वीन अवार्ड*

सुहिणी सोच संस्था द्वारा फैमिली गरबा का आयोजन 13 अक्टूबर को अष्टमी के उपलक्ष्य में जय शक्ति धाम धर्मशाला तेलीबांधा में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा की आरती से की गई। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए  बहुत सारी प्रतिस्पर्धाएं रखी गई जैसे गरबा क्विन, गरबा किंग, बेस्ट चौकड़ी ,बेस्ट छकड़ी, बेस्ट घोड़ा डांस, कन्टिन्यू डांसर, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल एवं बच्चों के लिए भी स्पर्धाएँ रखी गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी एवं मंजू सुंदरानी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अजीत कुकरेजा एवं  श्रेया कुकरेजा तथा शंकर नगर के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादीजा एवं नीता शादीजा को आमंत्रित किया गया।
निर्णायक के रूप में राशि बलवानी एवं रीना जोतवानी को आमंत्रित किया गया था।
जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती उनके नाम इस प्रकार है - बेस्ट गरबा क्वीन आरती कोडवानी, बेस्ट गरबा किंग हिमांशु, बेस्ट चौकड़ी हर्षिता अग्रवाल, बेस्ट छकड़ी पूनम और सोनी, बेस्ट घोड़ा डांस सोनिया कुकरेजा, कंटिन्यू डांसर वंशिका और हर्षिता जयसिंघानी,बेस्ट डांस ग्रुप शादीजा ग्रुप, बेस्ट कपल दीपेश और रेणुका ददलानी।
कार्यक्रम का संचालन दीक्षा बुधवानी, पूनम बजाज, शालिनी पृथ्यानी, सोनिया गंगवानी, एवं वंशिका माखीजा ने किया।
कार्यक्रम में साईं रामचंद जी वाधवा जी मनोहर लाल वाधवा नारायण दास महेश लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी, राजू भाई तारवानी,, संस्थापक मनीषा तारवानी, अध्यक्ष काजल लालवानी, सचिव  माही बुलानी सहित अनेक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09300
मीडिया प्रभारी

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021

छतीसगढ़ में कोयला संकट नही

Vinod meghwani एक खबर रायपुर छत्तीसगढ़ में कोयला संकट नही  है ।और न ही बिजली का संकट आयेगा । ये बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जे ने tv पर काहा है वीडियो देखें

1 रुपये में ईलाज कराये

Vinod meghwani,,,,एक खबर( उड़ीसा)
(Vinod meghwani )

एक कहावत है  *" दुनिया मैं सबसे सस्ता समान  सिंधी समाज बेचता है,,,,,,,,ओर आज दुनिया के सामने सस्ता ईलाज भी सिंधी समाज का रहमदिल इंसान डॉ शंकर रामचंदानी जी कर रहे है ,,abp का न्यूज वीडियो एक खबर पर देखें सुने ओर इस पोस्ट को शेयर करे "*

ये एक सिन्धी डॉक्टर हैं और उसकी पत्नी
उडीसा  मे सिर्फ एक रुपये मे
लोगों का ईलाज कर रहे हैं
हमारे सिन्धी समाज के लोगों द्वारा अपने अपने स्थान पर की जा रही सच्ची सेवा है ।,,,,,,,

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

अमर शहीद संत कँवरराम जी का 37 वां महोत्सव सावित्री देवी दरबार समता कालोनी में

Vinod meghwani,,,एक खबर (रायपुर )
संत कंवर राम साहब का 37 वां वर्सी महोत्सव.समता   कॉलोनी माता सावित्री देवी दरबार मे  
22.,23, 24.अक्टूबर  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  भी संत कंवर राम साहब का 37 वां बरसी महोत्सव  समता कॉलोनी माता सावित्री देवी बाबा हरिशचंद्र दरबार मे मनाया जायेगा भाई साहब अमरलाल  
एवं दरबार के सेवादार प्रेम प्रकाश मध्यानी ने जानकारी दी ! कार्यक्रम इस प्रकार होंगे  22 अक्टूबर अखंड पाठ साहब आरम्भ सुबह 11 बजे 
, भोग साहब 24 अक्टूबर 12 बजे होगा तत्पश्चात् , पल्लव एवम आम भंडारा होगा.एवम दोनों रात्रि बाहर से आये कलाकारों का सत्संग कार्यक्रम होगा एवम शनिवार रात्रि 9 बजे साधु भोज होगा आप सबसे निवेदन है की आप सभी कार्यक्रम मे आये आकर आशीर्वाद लें 
भाई साहब अमरलाल  87705-45776/ प्रेम प्रकाश मध्यानी  9329407988.

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

राजस्थान में दलित की हत्या ,,,राजस्थान सरकार मौन क्यों,,--मायावती

Vinod meghwani,,,,,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) राजस्थान हनुमान गढ़ में एक दलित की हत्या कर उसके घर सामने उसकी लाश फेक दी जाती है और सब नेता जी मौन है क्यों,,,,,,,
राजस्थान: हनुमानगढ़ में दलित की हत्या, मायावती बोलीं- कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों?
बसपा अध्यक्ष मायावती ने सवाल किया कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे?
कहा- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें
बीजेपी ने भी राहुल और प्रियंका गांधी पर बोला था हमला 
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. दलित युवक की हत्या के इस मसले ने भी सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर हमला बोला तो इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. उन्होंने इस घटना को लेकर राजस्थान के सत्ताधारी दल पर निशाना साधा और सवाल किया कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? मायावती ने कहा कि बसपा जवाब चाहती है. दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें.

मायावती ने यूपी के लखीमपुर की घटना को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना जघन्य है. इस कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है. बसपा की ये मांग है.


बसपा प्रमुख ने जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मायावती ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी आए दिन निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं. ये काफी दुखद और शर्मनाक है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की.

गौरतलब है कि इस घटना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अशोक गहलोत के साथ ही राहुल और प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था और पूछा था कि हनुमानगढ़ कब जाएंगे। Byjus में आसान तरीके से सर्विस (नोकरी ) पाये ईमेल पर संपर्क करे muskan.meghwani@byjus.com लिंक पर टच करे https://byjus.ripplehire.com/candidate/?token=Bbqurvol9g53hs7AGYU7&lang=en&ref=FB01#detail

मां दुर्गा की सजीव झांकी,,,

Vinod meghwani एक खबर ( vinod meghwani ) प्रतिभा कभी छुप नही सकती । वो किसी की भी हो सरकारी स्कूल में पड़ने वाले बच्चों ने खेल खेल में,,,,,माँ शक्ति का रूप धर कर सजीव झांकी बना ली । जय दुर्गा मां,,,,,जय अंबे ,,,जय जय भवानी,,,,,

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

कश्मीर पण्डितों ओर सिंधी कौम का एक ही दर्द,,,है विस्थापना,,,

Vinod meghwani,,,एक खबर ( vinod meghwani )  (कश्मीर )
जम्मू में  30 साल से मेडिकल स्टोर चला रहे है हिन्दू की हत्या और अन्य हिंदुयों की हत्या ये साबित करता है ।370 हटने के बाद जो नये कानुन बने है वो अलगाववादी ताकतों को पसंद नही ओर पीडीपी की नेता महबूबा जी भी इसका विरोध कर चुकी है । ऐसा लगता है ये लोग कश्मीर में हिंदुओं को बसने ही नही देना चाहते ये 1990 को फिर से दोहराने की फिराक में है ये दहशत गर्द ।
" कश्मीरी पंडितों ओर सिंधी कौम की पीड़ा,,,,एक ही,,है,,अपने ही देश मे अपने प्रदेश से विस्थापित किये गये,,,,, एक ने 1947 में के दंगों में अपनों ओर अपनी जमीन को खोया ,,,,एक ने 1990 में अपनों ओर अपनी जमीन को खोया। ओर दोनो कौम कोई पूछने वाला नही क्यो दोनो कौम वोट बैंक नही । किसी पार्टी को इनकी जरूरत नही,,,,,इसलिये आज,,,भी कश्मीर में 370 हटने के बाद भी हिन्दुयों का कत्ल हो राहा है क्यो,,,,,आप ने  लदाख को अलग कर दिया , जम्मू और कश्मीर को भी दो राज्य बना दो,,,,एक कश्मीरी पंडितों को दे दो ,,,दूसरा उस कौम को दो जो वंहा की पैदाइश है  तभी न्याय होगा और सिंधी कौम को गुजरात के कच्छ में सिंध प्रदेश बना के दो,,,"*
------------------------
सिंधी प्रदेश सँघर्ष समिति

महासचिव - विनोद मेघवानी

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

7 दिनों बाद सभी अख़बार की ,,हेड लाइन ,,बन सकती है ,,,,आर्यन खान ,,,ड्रग्स ,,केस में निर्दोष है,,,,,?? --विनोद मेघवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) 
लाइव स्टोरी ,,,( शाहरुख पुत्र ड्रग्स एडिट ,,,आर्यन ,,7 अक्टूबर 2021 ।

मुंबई में अगर आप नामचीन हो तो ,,ओर अपना नाम कायम रखना चाहते हो तो ,,,आपका ,,, *"गॉडफादर"* होना जरूरी है जो आपको ,,हर मुसीबत से सुरक्षित रखेगा । शाहरुख आर्यन ड्रग्स केस में भी,,,,,शाहरुख ,,,के ,, *""गॉडफादर"*,,महाराष्ट के किंगमेकर,,,,  *" शरद पवार जी """* इंट्री आज हो गई । एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने  प्रेस को बयान दिया है की,,, क्रूज ड्रग्स केस में की गई ,,,छापेमारी,, मारी फर्जी है,,,,,। अब केस में नया मोड़ आ गया । एक दो दिन में ये खबर आ सकती है की छापे मारी मारने वाले का ट्रांसफर हो गया ,,ओर सात दिन बाद,,,अखबारों ,,,की हेड लाइन,,,,,ये बन सकती है,,,,,की,,,,,,आर्यन खान को,,,,ड्रग्स केस में फंसाया गया था,,,,,,वो निर्दोष है।,,,,,ये सब,,,,,होगा ,,,,ये एक खबर ,,,,,आंकलन है,,,,,,जो 100% सही निकलेगा,,,l  एक खबर,,,,,,आर्यन ड्रग्स केस,,की खबर तब तक छापता रहेगा,,,,,जब तक,,,,,आर्यन खान को,,,ड्रग्स लेने के आरोप में सजा नही मिलती,,,,।

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

अगर बच्चों में पहले से ही सँस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते है - राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )

*अगर बच्चों को पहले से ही संस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते हैं*:- राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके 


 सिंधी महिला सामाजिक संस्था 'सुहिणी सोच'की ओर से 2 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बहुरानी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी ने बताया कि
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने संस्कार,सभ्यता रीति-रिवाज और भाषा को बढ़ावा देकर उसे कायम रखना और नए रिश्तों में मधुरता और सामंजस्य बनाने में बहू बेटियों को उनकी भूमिका से परिचित एवं जागृत  कराना क्योंकि इन्हीं से नई पीढ़ी का निर्माण होता  है।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित और तीन बार गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात सिंधी गाना और तिल्दा से आई मंडली द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके , पूज्य संत श्री साईं युधिष्ठिर लाल जी ,साईं लाल दास जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुहिणी सोच संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी और वृंदावन धाम से मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि सम्मिलित हुए।
ट्रेनर के रूप में मुंबई से हीना शहदादपुरी,जोधपुर से अमृता दुदिया और बिलासपुर से विनीता भावनानी थी।
हीना ने बच्चों की परवरिश के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी देकर कहा कि पेरेंट्स को बच्चों में कॉन्फिडेंस भरना चाहिए उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। हर समय दूसरों के सामने बच्चों को पोयम सुनाओ का खिलौना नहीं बनाना चाहिए ।माता और पिता को तालमेल बनाकर चलना चाहिए तभी बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है।बच्चे के किसी भी निर्णय में दोनों का एक मत होना जरूरी है।
अमृता ने अपने ट्रेनिंग सेशन में कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना बहुत जरूरी है। संस्कार विहीन शिक्षा एटम बम बन सकती है ‌।उन्होंने अपने संबोधन में रीति रिवाज और त्योहारों को परिवार के साथ मनाने में जोर दिया क्योंकि इससे परिवार में एनर्जी के वाइब्रेशन आते हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि अपने बच्चों को पॉजिटिव वाइब्रेशन देकर उनकी समस्या को हल करने में मदद करना चाहिए। विनीता भावनानी जी ने कहा कि परिवार में तीन बातें पॉइजन का काम करती है बहस, तुलना और अपेक्षाएं। परिवार में जो बेटी बहू बनकरआती है तो परिवार को प्रेम,प्यार,विश्वास, समर्पण और सम्मान से पहले बहू का दिल जीतना चाहिए तभी वह उसे अपना घर समझेगी,बहू को भी अपने ससुराल में रिश्तो में मधुरता और सामंजस्य बनाना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी जी ने कहा कि सुनने की कला से आप किसी के जीवन में खास बन सकते हैं। संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने कहा कि बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है उसी को सुसंस्कृत करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया क्योंकि बहुओं के माध्यम से ही आने वाली पीढ़ी में संस्कार हस्तांतरित होंगे।
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने सिंधी समाज के इस सम्मेलन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह समाज की महिलाओं की उन्नति के लिए एक बेहतरीन प्रयास है‌। उन्होंने कहा कि भारत में शादी दो परिवारों का मिलन होती है इसमें हर रिश्ते में समर्पण की भावना होना जरूरी है आजकल परिवार में शादी के बाद जो समस्याएं होती है वह संस्कारों की कमी के कारण ही पैदा होती है उन्होंने आह्वान किया कि अगर बच्चों को पहले से ही संस्कार दिए जाएं तो भविष्य में रिश्ते टूटने से बच सकते हैं।
सम्मेलन में पूज्य संत श्री साईं युधिष्ठिर लाल जी, साईं लाल दास जी, भाभी मां दीपिका जी और वृंदावन से आई मानस पुत्री पुष्पांजलि ने अपने आशीर्वचन से अभिभूत किया और उन्होंने सभी को परिवारों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को शुरू से ही अपनी भाषा और संस्कार ,रीति रिवाज को 
मानने के लिए जोर दिया।
कार्यक्रम में रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग हजार लोग उपस्थित थे। सुहिणी सोच संस्था को सहयोग करने वाली 12 संस्थाओं को एवं आयोजकों को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन जूही दरयानी और नीलिमा आहूजा सरिता आहूजा एवं साक्षी मखीजा ने किया, अध्यक्ष पायल जसवानी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।अंत में सचिव माही बुलानी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

नवकार जेव्लर्स गुढियारी रायपुर में ,,चोरी,,

Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर( vinod meghwani )
नवकार ज्वेलर्स गुढियारी रायपुर में २ अक्टूबर २०२१ की रात्रि में एक गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

रविवार सुबह ११ बजे दुकान खोलने के समय पता चला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

धटना की जानकारी मिलते ही छ ग सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दूगड़, मंत्री दीपचंद कोटड़िया,विधि सलाहकार समिति प्रमुख एवं छ ग चेम्बर आफ कामर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा तुरंत घटना स्थल पहुंचेऔर लगभग चार घंटे रहकर पूरा सहयोग किया।

वरिष्ठ अधिकारीगण एस पी रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल,ए जी आई श्री अभिषेक माहेश्वरी ,क्राइम  इंस्पेक्टर श्री गिरीश तिवारी ,गुढियारी थाना टी आई विवेक दुबे एवं टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

छ ग सराफा एसोसिएशन की टीम ने लगातार चोरी की वारदात को लेकर वरिषठ अधिकारियों के समक्ष चिंता जाहिर की। 

पुलिस विभाग से अपेक्षा है कि समस्या का उचित समाधान हो। मुजरिमों को शीघ्र पकड़ा जाय।

  महामंत्री -नरेंद्र दूगड़  
मंत्री - दीपचंद कोटड़िया
विधि समिति प्रमुख -उत्तम गोलछा अरिहंत

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????