Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर( vinod meghwani )
नवकार ज्वेलर्स गुढियारी रायपुर में २ अक्टूबर २०२१ की रात्रि में एक गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
रविवार सुबह ११ बजे दुकान खोलने के समय पता चला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
धटना की जानकारी मिलते ही छ ग सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दूगड़, मंत्री दीपचंद कोटड़िया,विधि सलाहकार समिति प्रमुख एवं छ ग चेम्बर आफ कामर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा तुरंत घटना स्थल पहुंचेऔर लगभग चार घंटे रहकर पूरा सहयोग किया।
वरिष्ठ अधिकारीगण एस पी रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल,ए जी आई श्री अभिषेक माहेश्वरी ,क्राइम इंस्पेक्टर श्री गिरीश तिवारी ,गुढियारी थाना टी आई विवेक दुबे एवं टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
छ ग सराफा एसोसिएशन की टीम ने लगातार चोरी की वारदात को लेकर वरिषठ अधिकारियों के समक्ष चिंता जाहिर की।
पुलिस विभाग से अपेक्षा है कि समस्या का उचित समाधान हो। मुजरिमों को शीघ्र पकड़ा जाय।
महामंत्री -नरेंद्र दूगड़
मंत्री - दीपचंद कोटड़िया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000