सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नवकार जेव्लर्स गुढियारी रायपुर में ,,चोरी,,

Vinod meghwani,,,,,,,एक खबर( vinod meghwani )
नवकार ज्वेलर्स गुढियारी रायपुर में २ अक्टूबर २०२१ की रात्रि में एक गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

रविवार सुबह ११ बजे दुकान खोलने के समय पता चला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

धटना की जानकारी मिलते ही छ ग सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दूगड़, मंत्री दीपचंद कोटड़िया,विधि सलाहकार समिति प्रमुख एवं छ ग चेम्बर आफ कामर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा तुरंत घटना स्थल पहुंचेऔर लगभग चार घंटे रहकर पूरा सहयोग किया।

वरिष्ठ अधिकारीगण एस पी रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल,ए जी आई श्री अभिषेक माहेश्वरी ,क्राइम  इंस्पेक्टर श्री गिरीश तिवारी ,गुढियारी थाना टी आई विवेक दुबे एवं टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

छ ग सराफा एसोसिएशन की टीम ने लगातार चोरी की वारदात को लेकर वरिषठ अधिकारियों के समक्ष चिंता जाहिर की। 

पुलिस विभाग से अपेक्षा है कि समस्या का उचित समाधान हो। मुजरिमों को शीघ्र पकड़ा जाय।

  महामंत्री -नरेंद्र दूगड़  
मंत्री - दीपचंद कोटड़िया
विधि समिति प्रमुख -उत्तम गोलछा अरिहंत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????