छत्तीसगढ़ राज्य ओर मध्य प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों से निवेदन 👏🏻 दुर्ग जिलाधिकारी (कलेक्टर ) महोदय जी ,,,,प्रणाम 👏🏻,,,, महोदय जी दुर्ग कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले 14 दिनों का लॉक डाउन का आदेश आपके द्वारा जारी किया गया है जिसे पूरे जिले की जनता आदेश का पालन कर रही है । महोदय जी इस लॉक डाउन के कारण 4 महीनों से दुर्ग जिले के सभी व्यापार ठप्प हो गये है जिससे सभी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है । महोदय जी केंद्र सरकार से वित्तमंत्री ने 20 लाख करोड़ लॉक डाउन से प्रभावित जनता को देने की घोषणा की है जिसमे फुटपाथ दुकान ,ओर फेरीवालों को दस हजार का लोन देने की घोषणा की ओर छोटे व्यापारियों को मुद्रा लोन , (50 हजार)( ओर 5 लाख ओर) (10 लाख ) तक देने की घोषणा की । पर जब बैंकों में जनता आवेदन देती है तो उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है । जबकि इस कोरोना विपदा से निपटने के लिये वित्त मंत्रालय ने बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिये की हर किसी को लोन दिया जाये। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिलाधिकारी ( कलेक्टर) महोदय से ( राष्ट्रीय सिन्धी मंच ) राष्ट्रीय प्रवक्ता ,,,विनोद मेघवानी आप से निवेदन करते है की आप हर जिले में हर वार्ड में शिविर लगा कर लोंगो ,,,लोन दिलवाये ।क्यो आप को ये अधिकार है और आपका कर्तव्य भी है अगर आप लोंगो के रोजगार बन्द करा रहे है तो उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत करने के लिये जिन्हे लोन की जरूरत है उन्हें शिविर लगाकर बिना परेशानी के आन द स्पॉट लोन दिलवाये । धन्यवाद राष्ट्रीय सिन्धी मंच राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद मेघवानी
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000