सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आगजनी दुर्घटना से बचने का उपाय ,,,

कल सूरत  एक कोचिंग क्लास के 21 बच्चों की आगजनी की घटना,,,आस्मिक मत्यु हो गई जिसने सुना उसका एक ही सवाल था कि उस बहुमंजिला इमारत में आगजनी से बचने के उपकरण नही थे क्या या फिर ऐसा कोई विकल्प क्यो नही बनाया गया कि जिससे दुर्घटना होने पर किसी की जान न जाये ,,,,,हमे आज सोशल मीडिया पे आज usa का एक ऐसा उपकरण ,,का वीडियो मिला जो किसी भी बहुमन्जीला ईमारत में लगाने पर आगजनी की दुर्घटना से बचा जा सकता है ,,,,*बहुमंजिला इमारतों में आग से बचने का सबसे सुरक्षित,किफायती तारीका जिससे सूरत जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है। जिसकी कीमत लगभग 15-20 हजार रुपये आती होगी।इससे सेकड़ो लोगो की जान बच सकती है।*
*निवेदन इसे इतना फॉरवर्ड करे कि शासन सभी इमारतों में इसे अवश्याक कर देवे।और बेगुनाह बच सके।*
एक खबर
विंनोद मेघवानी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????