सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ,जन्मदिन ,,पर यूथ कांग्रेस ने ,,सूखा अनाज ,,वितरण किया

Vinod meghwani,,,,,एक खबर (विनोद मेघवानी ) दुर्ग छत्तीसगढ़ 19 जून 2021को *युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास जी* के मार्गदर्शन व *भिलाई विधानसभा विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी* के निर्देशानुसार *युथ कांग्रेस के रौनक सचदेव* व *एन. एस. यु.आई के युवा नेता अमन सागर* के नेतृत्व में *स्टेशन रोड शहीद चौक* पर  कांग्रेस पार्टी के,,,, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन,,,,,,,,, के उपलक्ष्य पर *कोरोना महामारी* को देखते हुए *सूखा राशन वितरण* का कार्यक्रम किया गया  । इस शुभ अवसर में सिमरनजीत सिंग , मारूफ आलम , हर्षजीत सिंग सैनी , इसरार खान , निशांत सचदेव , दीपक सचदेव , रोहित गायकवाड़ , राहुल सचदेव , प्रशांत राव , सिद्धार्थ राजपूत , विवेक तांडी , दीप साव , यश बेलचंदन व अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

संग़ठन में ही शक्ति है --- शदाणी तीर्थ पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर महाराज जी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर  ( विनोद मेघवानी ) *संगठन में ही शक्ति है -----संत डॉ युधिष्ठिर लाल महाराज जी*     *विश्व की सर्वश्रेष्ठ व उत्तम संस्कृति के वारिस है सिंधी समाज* :- महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम   रायपुर छत्तीसगढ़।भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के तत्वावधान में  संत समागम एवं सिंधी समाज के जन जागरण हेतु जूम एप पर वेबिनार के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग का राष्ट्रीय स्तर पर बहुद्देशीय आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सीए चेतन तारवानी के स्वागत  भाषण  से हुआ उन्होंने कहा *युवओ  से अपील है कि समाज हेतु एकजुट होने का एक भी अवसर न खोएं*।। सेवा लाभरत दिनेश अठवानी ने आगे बताया कि सिंधी संतों की शीतल छाया में सैकड़ों साध- संगत ने पुण्य लाभ कमाया।।निश्चित ही समाजहित में रायपुर छग से संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा: *संगठन में ही शक्ति है।।युवा लीडरशिप में समाज साहस- धैर्य- विनम्रता -सच्चाई द्वारा संगठन बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर सफलता पा सकता है।।विशेषकर नारी शक्ति (मातृ शक्ति) क...

युवक ने,,आत्महत्या ,, दोस्तों के लिखें ,,पत्र में ,दोस्त ,,गिरप्तार,,

Vinod meghwani,,,,,एक खबर(विनोद मेघवानी) 14 जून 21 को एक खबर ने लेख पोस्ट किया था शीषर्क था ,,,आम आदमी और किसान  ,,दबाव ,, में आने पर ही , आत्महत्या , करता है ,,, आज 18 जून 2021 को दैनिक भास्कर रायपुर के , फ्रंट पेज ,के पीछे ,,, एक खबर , छपी है शीर्षक है , दोस्तो को देने लिया कर्ज , वापस नही मिला तो आत्महत्या कर ली ।  गुढ़ियारी प्रेम नगर रायपुर के युवक ने जिन दोस्तो को उधार दीया था उन लोगों ने वापस नही किया ।बेक का दबाव कर्ज वापसी के लीये बड़ा तो  युवक ने ,,आत्महत्या ,, कर ली दबाव में आकर ओर उन दोस्तो को नाम लिखकर ,,  चिठ्ठी ,,, छोड़ दी  पुलिस ने तीनों दोस्तो को गिरप्तार , कर लिया इन धारा 305 लगेगी  आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए ये भी भागीदार है। इस खबर से ये  निष्कर्ष निकलता है कि कर्ज  नीति में केन्द्र सरकार को बदलाव करना चाहिए  कर्ज वापसी नीति को सरल बनाना चाहिये जिससे कोई आत्महत्या करने को मजबूर न हो । और सुप्रीम कोर्ट को भी अपने संज्ञान में लेकर केंद्र सरकार को निर्देश दे की ,,कर्ज नीति , में बदलाव करे जिससे कोई भी , दबंग , व्यक्ति या बैंक...

महात्मा गांधी ने अंग्रेजो बिना लड़े देश को आजाद कराया था ,,सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति सोशल मीडिया पर लेख आंदोलन से सिंध प्रदेश की मुहिम चला रही है

Vinod meghwani,,,,एक खबर( विनोद मेघवानी)  रायपुर छतीसगढ़ सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति ने  आज 16 जून को सिंध के राजा दाहिरसेन को याद किया और संकल्प किया कि उनकी याद में ,,सिंध प्रदेश ,,,का अवश्य गठन किया जायेगा उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने दिया जायेगा जब तक गुजरात सरकार,,,कच्छ,,,में सिंध प्रदेश ,,,बनाने का आदेश नही देती तब तक सोशल मीडिया पर,,,,,सिंध प्रदेश ,,के लिये ,,,,,लेखन आंदोलन,,,,,जारी रहेगा,,,,महात्मा गांधी ,,,,,ने अंग्रेजों से बिना लड़े ,,देश को आजाद कराने की मुहिम ,,,रची थी,,ओर सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति भी,,,,,सोशल मीडिया से लेख आंदोलन से गुजरात सरकार से,,,सिंध प्रदेश के लिये मुहिम ,,,चला रही है ,,,इस लेख को गुजरात सरकार तक,,,पुहुचाने ,,,का हर सिन्धी भारतीय नागरिक का कर्तव्य है ,,,आईये,,, आप को सिंध के राजा,,, दाहिरसेन की जीवनी से परिचित कराये  --------------------------- सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति  महासचिव विनोद मेघवानी 👏🏻 16 जून को सिंध के अंतिम सम्राट के शहीदी दिवस पर विशेष *अरबों की सेना के साथ बहादुरी से लड़े राजा दाहिरसेन, बहिन व बेटियां* आज की तरह सिं...

सराफा व्यापारियों की समस्याओं के समाधन के लिये केंद्र सरकार का धन्यवाद --अनिल बरडिया

Vinod meghwaniएक खबर( विनोद मेघवानी) --------------------------- सराफा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद -अनिल बरड़िया़ ---------------------------------रायपुर ( छतीसगढ़) 16 जून 2021 से केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय अनुसार पूरे देश में हाॅलमार्किग ज्वेलरी एक्ट लागू हो गया है। केन्द्र सरकार द्वारा  बनाई गई वरिष्ठ अधिकारियों की समिति एवं सराफा व्यापारियों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही बैठकों में सराफा व्यापारियों ने अपनी समस्याओं का व्यवहारिक स्वरूप समिति के माध्यम से सरकार समक्ष रखा। कल दिनांक 15 जून 2021 को केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल जी ने देश के राष्ट्रीय स्तर के सराफा एसोसियेशन के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु संकल्पबद्व है उसी क्रम में हमारा यह प्रयास है, कि उपभोक्ता  को शुद्वता के गांरटी के अनुरूप ज्वेलरी प्राप्त हो।   पिछले 10-15 दिनों की चर्चा को ध्यान में रखते हुए आपकी समस्याओं पर विचार करने पर महसूस हुआ कि आपकी मांगे उचित है।  ...

किसान और आम आदमी ,,दबाव ,,में आने पर ही ,,आत्म हत्या,,करते है

Vinod meghwaniएक खबर ( विनोद मेघवानी ) किसान और आम आदमी ...आत्महत्या .. तब करता जब कोई उस पर दबाव बनाता है या धमकी देता ,,,तब वो शख्स परेशानी की हालत में आत्महत्या करता है क्यो की कोई उसकी सुनता नही उसकी परेशानी नही समझता,,,,ऐसे किसानों के मौत के आंकड़े जिन्होंने आत्महत्या की,,,,, किसान और आत्महत्या किसान और आत्महत्याShare this articleShare this article What's Inside एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया 2019 (सितंबर, 2020 में जारी) एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया 2018 एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया 2017 (जनवरी, 2020 में जारी)  नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो द्वारा रिपोर्ट एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया 2016  नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की नई रिपोर्ट एक्सीडेन्टल डेथ्स् एंड स्यूसाइड इन इंडिया(2015) के कुछ प्रमुख तथ्य एक्सीडेंटल डेथ्स एंड स्यूसाइड इन इंडिया 2014 एक्सीडेंटल डेथ एंड स्यूसाइड इन इंडिया-2013 नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो द्वारा प्रकाशित एक्सीडेंटल डेथ एंड स्यूसाइड इन इंडिया-2012 नामक दस्तावेज फार्मस् स्यूसाइड- फैक्ट एंड पॉसिबल प़लिसी इन्टरवें...

युवा कांग्रेस के अयुब खान और सदस्यों ने रक्त दान कीया

Vinod meghwaniएक खबर  *14 जून 2021* को *विश्व रक्तदान दिवस* के उपलक्ष्य में *युवा कांग्रेस के अय्यूब खान* व *एन.एस. यु.आई के युवा नेता अमन सागर* के नेतृत्व में रोहित गायकवाड़ , अभिषेक ठाकुर , विवेक तांडी , दीप साव , संकेत चंद्राकर , यश बेलचंदन , सिद्धार्थ राजपूत व अन्य युवाओं ने रक्तदान किया साथ ही युवाओं को यह अभियान है, इसका हिस्सा बनकर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।