Vinod raja meghwani (sampadak
)*,, सिंधी कालोनी शदाणी नगर दुर्ग में ,,,बरसात में ,,,हैजा फैलने की संभावना ????,,,*
एक खबर (Vinod raja meghwani) वार्ड 26 दुर्ग पार्षद महोदय जी नगर निगम अधिकारी जी विधायक महोदय जी सांसद महोदय जी नमस्कार सर जी छत्तीसगढ़ सरकार ,, सुशासन तिहार,,, मना रही हे हम आप सब का ध्यान दुर्ग वार्ड n. 26 की तरफ आकर्षित करेंगे । वार्ड 26 गली नंबर 5 झूलेलाल मंदिर के बगल सिंधु शिशु मंदिर स्कूल वाली गली में नाली एक तरफ बनी दूसरी तरफ से सभी घरों की अप्रोच नाली से मेन नाली में गंदा पानी जाता हे ।मैने नाली के ऊपर सब घर में सीमेंटीकरण होने के कारण नाली सही ढंग से सफाई नहीं होती थी नगर निगम चुनाव से पहले नाली के सीमेंटीकरण को तोड़ा गया ग़रीब घरों के,,, अमीर ओर रसूखदार ओर राजनीतिक पहुंच वाले घरों के नाली के ऊपर बने सीमेंटीकरण नहीं तोड़ा गया । इसलिए रोड के ऊपर जिन घरों में अप्रोच नाली हे उनका पानी सही निकासी न होने के कारण रोड में बहता जिसके कारण अड़ोस पड़ोस के नागरिकों में तू तू में होती हे।स्कूल होने के कारण बच्चों के स्वास्थ भी बिगड़ सकता हे ओर बरसात में,, हैजा जैसी अन्य बीमारियों का संक्रमण फैल सकता हे इसलिए समय रहते संज्ञान में लिया जाय और समस्या का निराकरण करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000