Vinod raja meghwani (sampadak
)रेल्वे का सिस्टम ही ,,रेल्वे ,, में भ्रष्टाचार की नींव हे,,,,
एक खबर (vinod raja meghwani)
हमने रेल्वे में भ्रष्टाचार को बचपन से देखा हे जब हम अपने बढ़ों के साथ सफर पे कही भी जाते थे तो हम क्या आप ने भी इस भ्रष्टाचार का दर्द कभी न कभी साहा होगा,,,तब आप ने भी रेल्वे के सिस्टम को कोसा होगा और हो सकता हे आप में किसी ने आवाज भी उठाई हो अपने समय में ,,,पर उसका परिणाम नहीं निकलता देख खामोश हो गए होंगे । हम आज अगर इसके खिलाफ नहीं लिखेंगे,,,तो हमारे पत्रकार होने का हमे भी अफसोस होगा ।घटना इस प्रकार से,,,हमे आवश्यक कार्य से नासिक जिले जाना था दुर्ग से हम,,,ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन से टिकट आरक्षण कराया आने जाने का 7/4को जाने गाड़ी न. 12834 में जिसमें हमे AC में टिकट नहीं मिली तो हमने,,,स्लीपर ,,में आरक्षित कराई ,,PNR n.,,,,6813100665,,,,, विंडो टिकट थी,,,,,,वेटिंग 27/28 पर टिकट कन्फर्म नहीं हुई तो जाना आवश्यक था ।
हमने सोचा ट्रेन टी टी जुगाड हो जायेगा।हम जब 7/4 को स्टेशन पहुंचे ट्रेन,हाउस फूल थी हमने ,,,,स्लीपर,,का विचार त्याग दिया ओर AC की तरफ रुख किया टी टी महोदय ने चढ़ने से पूछा कान्हा जाओगे ।हम ने वास्तिकता की हमारे टिकट पर कन्फर्म नहीं हे तो उन्होंने काहा की फूल हे बर्थ नहीं हे। हमने जोर देकर काहा नहीं सर हमे चाहिए तो उन्होंने काहा आप B 2 में सर हे उनसे कन्फर्म करो ,,,,,हम सर से मिले 5000/ में सौदा बना हमे B 1 की सीट नंबर 58 सीट नंबर 26 दी है ,,,,,जिसमें रसीद थी 1550/ बाकी पैसे गोलमाल,,,,हमने काहा सर,,रसीद भी 5000/ की दो ,उन्होंने 1550 की दी रसीद हमारे पास हे कार्बन कापी ट्रेन नंबर 12834,,,,,,,
अब वापसी का किस्सा सुने ,,
हमारे पास वापसी की 9/4 की विंडो टिकट AC की PNR n,8231537962 थी ट्रेन ने 12833 वेटिंग 10/11 थी जिसमें एक लटक गई हमने टी टी महोदय को बताया,,,, उन्होंने काहा,,,,देखते आप बैठे ,,,पर टी टी महोदय देखते ही रह गए,,,,,,,हमारी तरह, एक महिला की तीन टिकट थी एक कन्फर्म हुईं दो नहीं मिली,,,,पैसा भी गया सीट भी नहीं,,,,,हमारे इस यात्रा में 10000/लग गए पर हम इस यात्रा से परेशान रहे,,।इस पोस्ट को। लिखने,,,का मतलब हे,,,,रेल्वे मंत्री जी जनता की सुविधा का ख्याल रखे ओर मोदी जी निवेदन,,,,,रेल्वे के कानून में सिस्टम बदलने का बिल इस सत्र में लाए हम अभी ट्रेन में हे ओर ट्रेन से ये पोस्ट ,,,शेयर कर रहे आप जनता से अपील हे इस पोस्ट को रेल्वे मंत्री पहुंचना हे अधिक से अधिक शेयर करे ,,,,vinod raja meghwani एक खबर न्यूज पोर्टल संपादक 👏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000