सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काशी आयोध्या धार्मिक यात्रा पुरा विवरण -एक खबर विनोदराजा


Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर लाईव हे काशी आयोध्या यात्रा मे,,,,,,,,,,एक खबर VM /राजा साहेब दुर्ग  काशी आयोध्या  धार्मिक  यात्रा सिंधु अमरधाम आश्रम  संत साई श्री लालदास जी के सानिध्य मे झूलेलाल एक्सप्रेस मे दुर्ग स्टेशन  से 27/7/2024 शनिवार को सुबह  10 बजे शादानी तीर्थ धाम रायपुर के  पीठाधीश्वर dr  साई संत श्री युधिष्ठर लाल जी ने दुर्ग स्टेशन में सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण अवतार श्री झूलेलाल साई की पूजा अर्चना की  उसके संत जी ने हरी झंडी दिखाकर    ट्रेन को रवानगी दी इस् अवसर पर दुर्ग ओर भिलाई राजंदगांव के हजारों श्रद्धालु स्टेशन पर उपस्तिथ थे ओर तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाये दी।  ट्रेन चलते चलते रायपुर पहुंची ,,,,,वंहा बेंड बाजे के साथ श्रद्धालुयों  का स्वागत किया छतीसगढ़ सिंधी पंचायत की पुरी टीम ओर सिंधी समाज के साथ महेश द्रयानी जी ने । दस मिनट के बाद  ट्रेन अपनी गति से चलने लगी ओर अपने अपने कोच,,मे सब अपने परिवार यार दोस्तों के साथ हंसी मजाक के माहोल मे सफर शुरु हुआ ।,,,,यु हि चलते चलते,,,,,ट्रेन,,,,भाटापारा पहुंची,,,,वंहा भी ट्रेन का स्वागत,,,बेंड बाजे के साथ हुआ,,,,,,ओर भाटापार से भी श्रद्धालुओं का जतथा ,,,ट्रेन मे चड़ा, ,,,ट्रेन अपनी गति से बढ़ने लगी अपने अगले स्टॉप के लिए ।

चलते चलते ट्रेन,,,,,,2.15 को उसल्लापुर स्टेशन पहुंची वंहा  से   श्रद्धालुयों का वेलकम बेंड बाजे के साथ किया उसलापुर से ,,,,,,,भी ट्रेन मे चढ़े उसलापुर मे यात्रियों की सुविधा के लिए समान ट्रेन मे चढ़ाया जिसके कारण ट्रेन पंद्रह मिनट रुकी रही ,, फिर वंहा अचानक काली काली घटाएं आ गई ओर फिर तेज बारिश पड़ने लगी जिसकी बुंदे खिड़कियों से ट्रेन मे आने लगी,,,,,फिर तन के साथ मन भी झूमने लगा,,,,,सावन का महीना ,,,उस पे ,,,,रिमझिम बारिश,,,,,ट्रेन के डब्बों, ,,झूले लाल के जयकारे होने लगे ओर् पुरी ट्रेन संत साई ने भ्रमण किया ओर सभी यात्रियों से हर डिब्बे स्नेहपूर्वक श्रद्यालुओं से मिलने लगे । ओर ट्रेन अपने टेड़े मेडे रास्तों,,,,से अपनी गति से दौड़ाने लगी,,,,ओर् समय सिंधु अमरधाम आश्रम  के सेवधारियों ने नाश्ते के डब्बे हर श्रद्धालु को प्रेम पूर्वक भेट दी।   उससे पहले जल वितरण किया गया ,,,,,,,उसके बाद भोजन का वितरण किया गया ,,,,शाम को,,,फ़्रूट सलाद वितरत किया गय श्रद्धालुयो को,,,,,इस तरह चलते चलते ट्रेन 6.25 को ,,,शहडोल स्टेशन पहुंची ,,,,वाहाँ भी ट्रेन का स्वागत बेंड बाजे के साथ शहडोल के सिंधी समाज ने किया ।एक खबर लाईव हे ,,,काशी अयोध्या यात्रा ,,,,विनोदराजा ,,,,अब तक आपने पड़ा,, शहडोल स्टेशन पर वेलकम ,,हुआ,,,,अब ,,,आगे बढ़ते हे,,,अब गरमा गर्म स्पेशल चाय आ गई चाय की महक ओर नाम सुनते ही अपनी सीट पर अलसाए हुए श्रद्धालु भी उठ बैठे,,,एक की जगह दो कप चाय पी के, ,,आनंदित हो रहे थे।,,,,,चलते चलते,,,ट्रेन भी थक रही थी,,,इसलिए धीमी रप्तार से चल रही थी,,,,,,कुछ मिनट उपरांत,,,ट्रेन हवा से बाते करने लगी,,,,,ओर 9-45 बजे ,,कटनी स्टेशन पर पहुंची। कटनी स्टेशन पर सिंधी समाज के प्रमुखो ने बेंड बाजे के साथ ट्रेन मे बैठे श्रद्धालुयों का ओर संत साई लालदास जी  का स्वागत किया कटनी से भी श्रद्धालुयों  का जथा अपने अपने कोच मे चढ़ा ।उसके बाद प्रसाद बालुशाह  , बिस्कुट का वितरण हुआ  उसके बाद ट्रेन के एक एक यात्री को सिंधु अमरधाम आश्रम  का प्रिंट हुआ ब्लेक छाता ओर बेग गिप्ट दी गई । उसके बाद फिर संत साई लालदास जी  ने ट्रेन मे भ्रमण किया ओर ट्रेन के हर श्रद्धालु  के गले मे झूलेलाल साई जी का दुपटा पहनाया ओर काशी मे पहचान के लिए  वाटरपूर्फ़ पेपर वाचबेल्ट पहनने को मिला साथ मे शेक की बोतल प्रसाद वितरित हुआ । अब इतना कुछ,,,,,खाने के बाद भी,,,पेट,,,मे चूहें दौड़ ही रहे थे,,,,,फिर सबको जिसकी प्रतीक्षा थी वो क्षण भी आ गया ,,भोजन ,, भी आ गया,,उसके बाद, ,,,,अमूल का मीठा भी ,,,आ गया ,,,अब   ,,बस नींद ,,,,की जरूरत थी,,,,जो ट्रेन मे आती नही,,,फिर भी सोना था,,,इतने ,कानो मे डोल की आवाज , ओर जय झूलेलाल के जयकारे लगने लगे ओर ट्रेन रुक गई ,,,,,सतना,,,स्टेशन पर 11-50 बजे  सतना सिंधी समाज की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया श्रद्धलुयों का संत साई लालदास जी का,,,,सतना से भी श्रद्धालुयों  का जथा साथ चला ।,,,,,अब भाई हमे तो नींद आ रही हे,,,,सुबह जब जांगे तो,,,सवेरा  सुबह, 5-30  खुली तो,,,कोई स्टेशन क्रास हो राहा था ट्रेन की स्पीड तेज थी,,,7 बजे लगभग वारासाणी ट्रेन पहुंची  तो वंहा  ,काफी देर खड़ी रही ,,,एक खबर लाईव हे, ,काशी आयोध्या धार्मिक यात्रा  29/7/2024 संपादक विनोद राजा साहेब मेघवानी  दुर्ग / अब तक से आगे वाराणसी मे बहुत घाट यंहा भी श्रद्धालुयों ने सेर सपाटा किया ओर महामृत्युंजय मंदिर के ,,कुएं का जल ग्रहण किया इस कुएं, , का जिक्र प्राचीन ग्रंधो मे उलेख् हे की कहते  हे की ,,धन्तवरी  भगवान ने,,सभी जड़ी ब्यूटियां विसर्जित की थी हमने भी इस जल को ग्रहण किया (बहुत ही  स्वादिष्ट जल था ये हम कह  सकते हे,,, बाकी इस जल की प्रचलित कथाएं  सुनी पड़ी हे । हाँ जानकारी के आभाव मे ऑटो वाले आप से ज्यादा पैसा ले लेते हे ,,,जिसका गुस्सा आता हे पर फिर ,महादेव,का स्मरण आते हे श्रद्धायालु भूल जाते हे ।शाम को 4 बजे ,,,बहराणा साहेब की ,,,शोभायत्रा निकली जिसमे श्रद्धालुयों  ड्रेसकोड पीला कुरता सफ़ेद पेजामा पहन के शामिल हुए ,,,साई लालदास जी रथ पर सवार थे ओर श्रद्धालु नाचते गाते  मौज मनाते चल रहे रात्रि मे संगीत मय पार्टी के साथ स्वादिष्ट व्यंजन थे  जिसका लुत्फ़ श्रद्धालुयों ने लिया यहाँ  साई संत लालदास जी ने उन सेवादारियों की तारीफ की ओर यात्रा का श्रेय श्री अमित चिमनानी को दिया। कुछ   ने अपनी अपनी शिकायत  सेवादारियों से जिसका निराकारण भी किया गया फिर शिकवे शिकायतों को दूर करते ट्रेन आयोध्या नगरी पहुंची,,,यंहा भी  के लिए रहने की व्यवस्था होटलों मे थी,,,सब श्रद्धालु होटल मे रुकने के बाद, ,,,,,राम लला के दर्शन के लिए राम मंदिर को निकले ।काशी आयोध्या धार्मिक यात्रा   लाईव हे । एक खबर संपादक विनोद राजा साहेब  मेघवानी दुर्ग /  1400/श्रद्धालु खुशनसीब थे जिनको राम लला के दर्शन हुए ये सब साई संत ,,लालदास जी, का आशीर्वाद ओर प्रयास था जो सफल हुआ । हमने पांच  सात धर्मिक यात्रायें। की हे तीर्थ स्थलों की हमने ये देखा की एक सेकंड आप को दर्शन करने नही देते ओर सेवधारी आगे धकेल देते हे।लेकिन अयोध्या  मे  भगवान राम जी के दर्शन सुलभता ओर आराम  से करने देते हे ओर बहुत आनंद आया भगवान राम जी के दर्शन करके श्रद्धालुओं को। राम जी के दर्शन करने के बाद  सभी श्रद्धालु वेदिह भवन मे समल्लित हुए वंहा संतो के दर्शन के लाभ लिए ओर ,,ओम साई ,, के जन्मदिन को मनाया बहुत ही सुंदर प्रोग्राम था उसके साथ भोजन का लुत्फ़ लिया। 31/7/2024 को सुबह अनेक श्रद्धालु सरयू नदी के दर्शन कर स्न्नान किया ओर फिर वेदिह भवन नाश्ता कर के ट्रेन वापसी के लिए अयोध्या से सवार हुए,,,,,उसके बाद फिर ट्रेन चाय बिस्कुट का लुत्फ़ लिया ओर भोजन ग्रहण किया,,,,,,शाम  को 6-30 बजे साई संत लालदास जी ने  सभी कोच का भ्रमण किया ओर  हमारे कोच as 1 मे भी आये ओर हमारी सीट मे विराजमन हुए ओर हमे आशीर्वाद दिया ओर हमारे साथ चर्चा की ओर अन्य श्रद्धालुयो के साथ मिलकर भजन गया ओर बहुत हो ह्रदयस्पर्शी माहौल बन गया । संतो की निगाहो मे जो आ जाते हे वो,,,निहाल,,हो जाते हे हमे खुशी हे हमे संतो ने अपनी निगाहो मे लिया एक खबर संपादक  विनोद राजा मेघवानी ,,,अभी सभी श्रद्धालू  ट्रेन मे हे ओर क्रमवार अपनी स्टेशन पे उतरते जाएंगे ।धन्यवाद एक खबर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...