सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मंत्री जी इन कंपनियों को फटकार लगाएं


Vinod raja meghwani (sampadak)दूरसंचार  एवंम संचार मंत्रालय विभाग
महोदय जी नमस्कार
एक खबर akhbar.blogspot.com
न्यूज़ पोर्टल संपादक 
विनोद ( राजा साहेब )      मेघवानी
________________
सर जी नमस्कार हमारी ये पोस्ट मोबाईल मे रिचार्ज को लेकर हे । हम नही जानते ये पोस्ट मंत्री जी तक पहुंचेगी की नही पर हम प्रयास कर रहे हे पहुंच जाये क्योंकि समस्या हमारी नही पूरे देश की हे । मंत्री जी सर्व प्रथम समस्या ये की पहले रिचार्ज सस्ते थे अब 25% रेट महंगे हो गये क्यों । समस्या न.2 आप  मोबाईल लेकर बैठा कोई जरूरी काम  करने तो आप के मोबाईल मे गेम्स की ऐड आना शुरु  हो जाती मंत्री जी 2 जी बी मिलती हे नेट आधी तो आपके विज्ञापन खा जाते हे मंत्री जी इस पे रोक लगाएं  मंत्री तीसरी समस्या हे कोई भी कंपनी हो jio हो एयरटेल हो vi हो कोई भी हो इनका कस्टमर केयर सिस्टम सही नहीं हे आप कोई भी शिकायत करो कस्टमर केयर आप का एक घंटा तो ऐसे खराब हो जायेगा आप अपने सर के बाल नोच लेंगे आपकी समस्या हल नही कम्प्यूटर बोलता इस समस्या का ये नम्बर दबाये पर नंबर दबाने पर कुछ नही इससे अच्छा सिस्टम तो छतीसगढ़ सरकार हे,,, सबो नंबर एक पे कहने का मतलब ये सभी समस्यो का हल एक नंबर पर होना चाहिए ,,,मंत्री प्लीज कुछ दिनों के लिए आम आदमी बन इन समस्याओ को समझे छोटी छोटी समस्याओ से आम आदमी परेशान हे उनकी समस्या हल करे ओर एक अहम समस्या ये की की सभी कंपनियों  अपने अपने एप्स डाऊनलोड करवाती हे ओर उसमे अपने रिचार्ज की लिस्ट शो करती हे ओर कोई कस्टमर रिचार्ज करता हे ओर वो रिचार्ज करता बाद मे मालूम पड़ता उस स्कीम को कंपनी बंद कर चुकी ऐसे मे कस्टमर के पैसे लटक जाते हे जो कंपनी वापस नही करती नही कोई सुनवाई होती हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...