शनिवार, 15 अप्रैल 2023

समाजिक , परिचर्चा , दुर्ग सिंधी समाज - विनोद meghwani

Vinod meghwani,,,,एक खबर विनोद mwghwaniकुछ दिन पहले महेश जी ने 2012 मे जनरल पंचायत को दिए गए ज्ञापन की फोटो कापी पोस्ट की थी पंचायत के माननीय सदस्यों के साथ हमने भी साइन कि है। जिसमें ,,मांग ,,की गई दुर्ग की सभी पंचायतों को ,,भंग,,,कर एक पंचायत ,,,दुर्ग सिंधी समाज का गठन किया जाए । 2012 मे पूज्य जनरल पंचायत को ज्ञापन दिया गया था की दुर्ग शहर में पांच पंचायतों का कोई ओचित्य नहीं है। दुर्ग शहर में आज के माहौल में एकता की कमी ओर सौहाद्र का माहौल कम होता जा रा हा है । समाज के बुजुर्गो ने आज से तीस साल पहले समाज की जरूरतों को ध्यान में रख के पांच पंचायतें बनाई थी ।पर आज दुर्ग शहर में सिंधी समाज को पांच पंचायतों की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक पंचायत की जरूरत है । वहीं पंचायत दुर्ग के सभी धाम, मंदिर , ओर सिंधु भवन , सिंधूडी सेवा समिति व अन्य संस्थानों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेगी । इससे पंचायत के मुखी की मान्यता बड़ेगी। पूर्व सचिव विनोद meghwani दुर्ग सिंधी समाज में एक पंचायत हो ये संपादक विनोद मेघ वानी के निजी विचार है,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????