Vinod meghwaniएक खबर भोपाल विनोद meghwani
31मार्च को पहली बार शहीद हेमू कालाणी शताब्दी महाउत्सव आयोजित आयोजन मे पूरे भारत से लाखो लोग भोपाल आये । दुर्ग सिंधी समाज से महेश gneshani ,किशन आहूजा , सुनील जसवानी, शंकर gneshani,सुरेश haaswani व अन्य स्मामानिय सदस्य उपस्थित थे ।
*मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर 5 करोड़ तक किया जाएगा*
*मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह में की गई प्रमुख घोषणाएं*
*
भोपाल के दशहरा मैदान पर भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सिन्धी समागम में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समाज की ओर से अभिनंदन किया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास विरानी सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर लगभग एक लाख सिंधी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक घोषणा की जिनमें प्रमुख हैं
*पाठ्यक्रम में राजा दाहर,शहीद हेमू कालानी और संत कंवर राम की जीवनी शामिल होगी।
* मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में सिंधु दर्शन लद्दाख जाने के लिए ₹25000 का अनुदान दिया जाएगा ।
*मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर 5 करोड़ तक किया जाएगा ।
*शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा राजधानी में मनुआ भान टेकरी में लगाने के साथ ही जबलपुर और इंदौर में भी स्थापित की जाएगी।
*भोपाल में सिंधु संस्कृति की जानकारी देने वाले संग्रहालय प्रारंभ किया जाएगा। कला दीर्घाऐं बनेंगी।
*राजस्व समस्याओं का हल निकालने के लिए भी मापदंड निर्धारित किए गए हैं ताकि विस्थापित नागरिकों को रियायती दर पर पट्टे मिल जाएं।
Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k shirwartav ne उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000