सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

31 मार्च भोपाल में दुर्ग , सिंधी समाज ,ने उपस्थिति दर्ज कराई -vinod meghwani

Vinod meghwaniएक खबर भोपाल विनोद meghwani 31मार्च को पहली बार शहीद हेमू कालाणी शताब्दी महाउत्सव आयोजित आयोजन मे पूरे भारत से लाखो लोग भोपाल आये । दुर्ग सिंधी समाज से महेश gneshani ,किशन आहूजा , सुनील जसवानी, शंकर gneshani,सुरेश haaswani व अन्य स्मामानिय सदस्य उपस्थित थे ।
*मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर 5 करोड़ तक किया जाएगा* *मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह में की गई प्रमुख घोषणाएं*
* भोपाल के दशहरा मैदान पर भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सिन्धी समागम में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समाज की ओर से अभिनंदन किया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास विरानी सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर लगभग एक लाख सिंधी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक घोषणा की जिनमें प्रमुख हैं *पाठ्यक्रम में राजा दाहर,शहीद हेमू कालानी और संत कंवर राम की जीवनी शामिल होगी। * मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में सिंधु दर्शन लद्दाख जाने के लिए ₹25000 का अनुदान दिया जाएगा । *मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर 5 करोड़ तक किया जाएगा । *शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा राजधानी में मनुआ भान टेकरी में लगाने के साथ ही जबलपुर और इंदौर में भी स्थापित की जाएगी। *भोपाल में सिंधु संस्कृति की जानकारी देने वाले संग्रहालय प्रारंभ किया जाएगा। कला दीर्घाऐं बनेंगी। *राजस्व समस्याओं का हल निकालने के लिए भी मापदंड निर्धारित किए गए हैं ताकि विस्थापित नागरिकों को रियायती दर पर पट्टे मिल जाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????