बुधवार, 6 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनीषा तारवा नी को सिंधु रत्न से सम्मानित किया


Vinod meghwaniएक खबर विनोद मेघ वानी रायपुर छत्तीसगढ़ 

*सुहिणी सोच फाउंडर मनीषा तारवानी को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों सिंधु रत्न अवार्ड*

 सुहिणी सोच संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी को सिंधी महिलाओं के लिये उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाजसेवा व मात्र 3 साल के अल्प समय में सफलता का परचम लहराते हुए अपनी संस्था का विस्तार कर उसकी शाखाएँ अन्य शहरों में खोलने हेतू माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सिंधु रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

सुहिणी सोच महिलाओं क़ो किचन के साथ अन्य क्षेत्रों में काम कर आत्मनिर्भर बनाने कीं ओर अग्रसर करती है महिलाओं को प्लाट्फ़ोर्म प्रदान कर व्यक्तित्व विकास व्यवसाय विकास सामाजिक विकास मनोरंजन एवं ज्ञान का अदभूत संगम प्रदान करती है 

यह कार्यक्रम होटल सायाजी में अनिल जोतसिंघानी के द्वारा आयोजित चेटीचंद्र महोत्सव के दौरान हुआ। 

,


फाउंडर मनीषा तारवानी ने सुहिणी सोच की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए कहा कि आगे भी वह इस संस्था के उद्देश्यों को ऊंचाई तक पहुंचाने में पूरा प्रयास करेगी।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी माही बुलानी एवं उपाध्यक्ष ज्योति बुधवानी द्वारा जारी किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????