शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

प्रकाश होजरी व अन्य 4 व्यापारियों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए ,, उकसाने का केस दर्ज

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ,,( विनोद meghwani ) करोना बीमारी के बाद हर व्यापार मे मंदी आ गई है। जिससे हर व्यापारी लेन देन को लेकर परेशान है। एसे ही एक केस में बेमेतरा के एक व्यापारी ने ,,,होलसेल व्यापारियों के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। मे प्रताप चौक के कपड़ा व्यापारी कीर्ति किशोर वर्मा के आत्महत्या मामले में बेरला पुलिस ने रायपुर के होलसेल 5 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । छह माह पहले हुई आत्महत्या के मामले में आरोपितों में प्रकाश होजियरी के संचालक विन्नी गंगवानी , पुष्पा कलेक्शन के संचालक विशाल मोटवानी , दिनेश कलेक्शन के संचालक सुरेश मोटवानी , आरएस शर्ट के संचालक दिनेश मुलानी और रवि कलेक्शन के संचालक श्रेयांश नाहटा शामिल हैं । बेरला पुलिस थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के पिता भागवत सिंह वर्मा , मां कल्याणी वर्मा , दोस्त हेमंत वर्मा , चंद्रकात वर्मा , गवाह अनिल वर्मा , अंकित निर्मलकर का

बयान दर्ज किया गया । मृतक के पिता ने अपने बयान में बताया कि 27 सितंबर 2021 को कीर्ति किशोर के मोबाइल को देखने पर उसमें दिनेश कलेक्शन का मोबाइल नंबर 8962613800 से चार बार और मोबाइल नंबर 7049814111 से दो बार,,पांच बार , 9993715800 से 14 बार , पुष्पा कलेक्शन के मोबाइल नंबर 9300633669 से चार नंबर बार , सुरभि कलेक्शन के मोबाइल 9685541986 से एक बार और आरएस शर्ट जोन के नंबर 8602121601 से 20 बार काल आया था । मृतक के मोबाइल का स्टेटस देखने पर 12.43 बजे यह लिखा था मेरे मरने का सबसे बड़ा कारण प्रकाश होजरी , आरएस शर्ट जोन , दिनेश कलेक्शन , पुष्पा कलेक्शन और सुरभि कलेक्शन है ,,,इन्न व्यापारियों के उपर केस चलेगा ओर ,,आत्महत्या के लिऐ उकसाने की धारा 405,406के तहत अपराध दर्ज होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????