Vinod meghwaniराजनीति ,,,,,,,से सिर्फ ,,,,राजनीति होती,,,,,,में जो लिखने ✒️ जा रहा वो कड़वा सच है,,,ओर सच लिखना ,,,मेरी फितरत,,है,, परवाह,,,,नहीं कोई बुरा माने,,,या रूठे,,,,, एक खबर ,,,vinod meghwani,,,,,,,,,, द ,,,कश्मीर फाइल्स,,,,मूवी ,,,,,तो,,,हल्ला मच गया देश,,,,की 1990 को कश्मीर से कश्मीरी पंडितो को साजिश के तहत भगाया गया ओर उस समय के गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद की इसमें संग्लता रही परदे के पीछे इस वजह से इनके उपर आचं नहीं आई हजारों घरों में आग लगाई गई लाखो को कश्मीर से भगाया गया पर किसी के उपर कोई केस नहीं ओर जब लालकुष्न आडवाणी जी ने रथ यात्रा निकाली राम मंदिर के लिए तो लालुप्रसाद यादव ने समस्तीपुर में आडवाणी जी को गिरफ्तार कर लिया ओर बाबरी मस्जिद ढांचा डाहाया तो कारसेवकों पर जुर्म दर्ज किए गए। कश्मीर के सच 1990में भी मीडिया ने कवर किया था ओर मीडिया ने आवाज़
उठाई थी की ,,,कश्मीरी पंडितो को कब न्याय मिलेगा,,कब उनको उनकी जमीन वापस मिलेगी,,,पर किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कश्मीरी पंडितो की मदद नहीं की । अब धारा 370 भी हट चुकी है ।ओर द कश्मीर फाइल्स पर प्रधानमंत्री मोदी जी का बयान में भी आ चुका है कि सचाई को दबाया गया । हम मोदी जी से भी यही निवेदन करेंगे ,,,राजनीति,,,न करे ,,,,उनके हाथ में पूरा पावर है,,,लोकसभा का विषशे स त्र बुलाएं ओर कश्मीरी पंडितो उनके हक के लिए कानून पास करे ओर उनके घर ओर जमीन ओर हर्जाना दिलाएं जय हिन्द
उठाई थी की ,,,कश्मीरी पंडितो को कब न्याय मिलेगा,,कब उनको उनकी जमीन वापस मिलेगी,,,पर किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कश्मीरी पंडितो की मदद नहीं की । अब धारा 370 भी हट चुकी है ।ओर द कश्मीर फाइल्स पर प्रधानमंत्री मोदी जी का बयान में भी आ चुका है कि सचाई को दबाया गया । हम मोदी जी से भी यही निवेदन करेंगे ,,,राजनीति,,,न करे ,,,,उनके हाथ में पूरा पावर है,,,लोकसभा का विषशे स त्र बुलाएं ओर कश्मीरी पंडितो उनके हक के लिए कानून पास करे ओर उनके घर ओर जमीन ओर हर्जाना दिलाएं जय हिन्द
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000