सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी जी ओर योगी जी का नया साल 2022

Vinod meghwani,,,,एक खबर( vinod meeghwani )पड़ोसन ,,,,,,का  एक गीत है मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद सा मुखड़ा रहता  अफसोस ये की वो हरदम उखड़ा रहता है ,,,,,,याने  विपक्ष  सता में कभी भी विपक्ष  ओर पक्ष की कभी नहीं बनती इसलिए योगी जी से  मायावती ओर मोदी जी से ममता हमेशा रूठी रहती है ओर मोदी जी ओर योगी जी इसकी परवाह नहीं करते ।  मोदी जी ओर योगी जी ,,,, माया ओर ममता से परे ,,,है उनके पास अपनी एक सोच है की,,,बीजेपी को केसे मजबूत किया जाए । आप याद करो कुछ दिन पहले मोदी जी ओर योगी जी की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी । जिसमें मोदी जी योगी जी के कंधे पर हाथ रख कर साथ चल रहे थे ,,ये याराना ,,,, अमिताभ की ,,,याराना मूवी की याद दिला रहे थे। आपको याद होगा केसे याराना में अमजद खान अमिताभ को  जमी से आसमान तक पहुंचाते है।वैसे मोदी जी ने भी भी योगी जी को जमी से आसमान तक पुहुचायाहे । मोदी जी को मालूम की राजनीति में कोई अमर नहीं होता है जनता जिसे आज दिलो जान से चाहती है कल उसे  अपने दिल से निकाल के फेकने में माहिर है । मोदी जी महाभारत के संजय जी तरह भविष्य को देख रहे है । की मोदी के बाद बीजेपी को कौन संभालेगा कोन  । मोदी जी जानते है शाह जी में बहुत खूबियां है वो बीरबल की तरह चतुर है पर कभी अकबर नहीं बन सकते  याने की जनता शाह को प्रधानमंत्री के रूप में पसंद नहीं करेगी । इसलिए मोदी जी योगी जी में अपना प्रतिरूप देख रहे है इसलिए उत्तर प्रदेश के चुनाव को इतना महत्व दे रहे है ।उतर प्रदेश में आने वाले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी तो केंद्र में बीजेपी दस साल ओर राज करेगी ये बात मोदी जी समझते है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

4000

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...