गुरुवार, 26 अगस्त 2021

आयुष्मान योजना में सभी वर्ग को 5 लाख का बीमा कवर मिले ये भेद भाव क्यों : विनोद मेघवानी

Vinod meghwani,,,,*"प्रधानमंत्री  जी  और  सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आयुष्मान  योजना  में बदलाव करे । 5 लाख का बीमा कवर सभी वर्ग को मिले--- विनोद मेघवानी """*  

आयुष्मान योजना एक बेहतरीन योजना बन सकती है । भारत के माध्यम वर्ग और ओर निम्नवर्गीय की जनता के लीये । भारत सरकार द्वारा ये योजना हर नागरिक के लिए लागू की गई है । बी पी एल राशनकार्ड वालों को 5 लाख का बीमा कवर है और ए पी एल राशनकार्ड वालों के 50 हजार का बीमा कवर है  ।  ये योजना हर राज्य सरकारें अलग अलग नामों से या मिलते जुलते नामों से संचालित कर रही है  । इस आयुष्मान योजना  में जो कमी है और जिसका लाभ जनता को नही मिल राहा है वो हम आप से मुख्यमंत्री जी से देश के प्रधानमंत्री जी से शेयर कर रहे । सर्व प्रथम एपीएल ओर बीपीएल कार्ड धरीयो का भेद भाव मिटाया जाए देश के सभी नागरिकों को 5 लाख का बीमा कवर मुफ्त मिले । दूसरा शरीर की सभी बीमारियों को योजना में शामिल किया जाये नाखून से लेकर बाल तक ,दांत दर्द हो कमर दर्द , या हड्डी टूटी हो या केंसर ,या कोरोना हो हर प्रकार की बीमारी का निशुल्क ईलाज  इस योजना में शामिल हो । तीसरा सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हर जगह आयुष्मान कार्ड से ईलाज की अनिवार्यता कर दी जाये । जनता वोट देती  गिनती के समय ओबीसी व्यक्ति का एक वोट एक ही गिना जाता है फिर उसे सामान्य वर्ग से ज्यादा फायदा क्यों  और सामान्य वर्ग की अपेक्षा क्यों ये सब अब नही चलना चाहिए एक देश एक टेक्स एक नियम सभी वर्ग के लिये ये प्रणाली लागू होना चाहिए । एक खबर विनोद मेघवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...