आयुष्मान योजना एक बेहतरीन योजना बन सकती है । भारत के माध्यम वर्ग और ओर निम्नवर्गीय की जनता के लीये । भारत सरकार द्वारा ये योजना हर नागरिक के लिए लागू की गई है । बी पी एल राशनकार्ड वालों को 5 लाख का बीमा कवर है और ए पी एल राशनकार्ड वालों के 50 हजार का बीमा कवर है । ये योजना हर राज्य सरकारें अलग अलग नामों से या मिलते जुलते नामों से संचालित कर रही है । इस आयुष्मान योजना में जो कमी है और जिसका लाभ जनता को नही मिल राहा है वो हम आप से मुख्यमंत्री जी से देश के प्रधानमंत्री जी से शेयर कर रहे । सर्व प्रथम एपीएल ओर बीपीएल कार्ड धरीयो का भेद भाव मिटाया जाए देश के सभी नागरिकों को 5 लाख का बीमा कवर मुफ्त मिले । दूसरा शरीर की सभी बीमारियों को योजना में शामिल किया जाये नाखून से लेकर बाल तक ,दांत दर्द हो कमर दर्द , या हड्डी टूटी हो या केंसर ,या कोरोना हो हर प्रकार की बीमारी का निशुल्क ईलाज इस योजना में शामिल हो । तीसरा सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हर जगह आयुष्मान कार्ड से ईलाज की अनिवार्यता कर दी जाये । जनता वोट देती गिनती के समय ओबीसी व्यक्ति का एक वोट एक ही गिना जाता है फिर उसे सामान्य वर्ग से ज्यादा फायदा क्यों और सामान्य वर्ग की अपेक्षा क्यों ये सब अब नही चलना चाहिए एक देश एक टेक्स एक नियम सभी वर्ग के लिये ये प्रणाली लागू होना चाहिए । एक खबर विनोद मेघवानी
सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,
गुरुवार, 26 अगस्त 2021
आयुष्मान योजना में सभी वर्ग को 5 लाख का बीमा कवर मिले ये भेद भाव क्यों : विनोद मेघवानी
Vinod meghwani,,,,*"प्रधानमंत्री जी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में बदलाव करे । 5 लाख का बीमा कवर सभी वर्ग को मिले--- विनोद मेघवानी """*
गुरुवार, 19 अगस्त 2021
स्वामी हरिगिरि वर्सी महोत्सव आज से
Vinod meghwani,,,,,,एक खबर
*स्वामी हरिगिर महाराज का 53 वां वर्सी महोत्सव आज से*
*वसण शाह दरबार से साईं ओमी राम द्वारा रायपुर स्वामी हरिगिर महाराज वर्सी में सत्संग प्रवचन*
रायपुर। स्वामी हरिगिर महाराज का 53वां वर्सी महोत्सव आज दिनांक 20 अगस्त से शताब्दी नगर तेलीबांधा में स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला जय शक्ति धाम समिति में साईं आनंदगिर महाराज बाबा झंगल दास वाधवा परिवार के सानिध्य में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जायेगा। तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव का प्रारंभ आज दिनांक 20अगस्त दिन शुक्रवार (प्रथम दिवस) को प्रातः 9 बजे दुर्गा माता पाठ आरंभ प्रातः 11 बजे अखण्ड पाठ साहेब आरंभ *(अम्मा मीरा देवी दरबार के साथ सानिध्य में भाई गोविंद सिंह द्वारा)* दोपहर 1:00 बजे स्वामी हरि गिरि महाराज धर्मशाला प्रवेश उद्घाटन एवं ब्राह्मण भोजन( महंत श्री अनंत पुरी गोस्वामी जी वर्तमान 24 वे पीठाधीश्वर श्री दुर्गा मंदिर लिली चौक रायपुर एवं श्री अजित कुकरेजा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य के सानिध्य में) दोपहर 2:00 भंडारा 4:00 बजे स्वामी हरि गिरि महाराज की स्मृति बाबा रात्रि 7:00 बजे दुर्गा माता मंदिर मैं आरती रात्रि 7:30 बजे पाठ साहेब आरती एवं कीर्तन भाई गोबिंद सिंह द्वारा रात्रि 8:00 बजे भजन एवं प्रवचन संध्या (साईं ओमी राम साहेब साईं वसण दरबार उल्हासनगर)
द्वितीय दिवस 21अगस्त दिन शनिवार :-
प्रातः 8.30 बजे - दुर्गा माता मंदिर में आरती प्रातः 9 बजे - पाठ साहेब आरती
शाम 7 बजे - दुर्गा माता मंदिर में आरती
रात्रि 7.30 बजे - पाठ साहेब आरती एवं कीर्तन (*भाई गोबिंद सिंह द्वारा*)
रात्रि 8 बजे - भजन एवं प्रवचन संध्या
(*साईं लाल दास जीं झूले लाल मंदिर चक्करभाँटा* )
वर्सी महोत्सव के तृतीय दिवस 22-8-2021 दिन रविवार (रक्षाबंधन )प्रातः 8.30 बजे - दुर्गा माता मंदिर में आरती प्रातः 9 बजे - दुर्गा माता पाठ समापन एवं हवन प्रातः 10 बजे -शोभा यात्रा तेलीबांधा से पूज्य समाधी साहेब तक प्रातः 11 बजे - समाधि साहेब पूजा अर्चना एवं बच्चों का मुंडन संस्कार प्रातः 12 बजे - अखंड पाठ भोग साहेब (*साईं युधिष्ठिर लाल शदाणी दरबार तीर्थ के सानिध्य में भाई गोविंद सिंह द्वारा*)
जय शक्ति धाम समिति के कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने बताया कि भारत के काने कोने से स्वामी हरिगिर महाराज जी के श्रध्दालुगण पधार रहे हैं मुख्य रुप से कल्याण मुंबई बड़ोदरा अहमदाबाद आनंद भुसावल खंडवा जालाना भेपाल बालाघाट, सुरत, बुरहानपुर, विदिशा नागपुर, बिलासपुर, इन्दौर, ग्वालियर, जलगांव, कवर्धा, गोंदिया, दिल्ली, वाशीम अकोला अमरावती मुंगेली चंद्रपुर
भिलाई, कटनी एवं रायपुर शहर से अनेकों श्रध्दालुगण शरीक होंगे।
संस्था के कोषाध्यक्ष चेतन तारवानी ने बताया कि विभिन्न शहरों से पधारने वाले श्रध्दालुओं के लिए लोकेशन से लाने एवं रहने खाने उचित प्रबंध कर लिए गये है तथा समिति के अध्यक्ष मोहन लाल तेजवानी एव अन्य सदस्य श्रध्दालुओ के स्वागत में जुटे है।
स्वामी हरिगिर महाराज बचपन से ही धार्मिक एवं कोमल भावनाओं के कारण युवा अवस्था में अपने मातहत का आकस्मिक मौत से द्रवीभुत होकर सन् 1930 में भरा पुरा परिवार छोड घर से निकल पडे जिसमें उनके 3 पुत्र एवं 3 पुत्रियाँ थी सन्यास आश्रम की ओर मुडने पर उनकी मुलाकात पंजाब के माता उपासक श्री शिवगिरी महाराज से हुई जहाँ उन्होंने दीक्षा लेने की ईच्छा प्रकट की जहाँ उन्हें कुछ परीक्षाओं से गुजरना पड़ा, जिसमें अपने ही घर से भिक्षा मॉगना था, संतुष्ट होकर श्री गुरू शिवगिरी महाराज ने अपना शिष्य बनाना स्वीकार किया एवं दीक्षा प्रदान की, दीक्षा प्राप्ति के पश्चात् अपने गुरू की सेवा करते रहे एवं देश के विभिन्न भागों में विचरण करते हुए सन् 1951 में श्री शिवगिरी महाराज उज्जैन में ब्रम्हलीन हुए जिनकी समाधि उज्जैन रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित है, गुरू शिवगिरी के ब्रम्हलीन होने के पश्चात् स्वामी हरिगिर महाराज को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया। नई जिम्मेदारियों का वहन करते हुए देश के विभिन्न भागों में विचरण करते हुए माता की महिमा एवं गुरु का संदेश फैलाते रहे।
इस दौरान 1954 में उनका पडाव रायपुर शहर तेलीपाराा स्थित छोटी सी कुटिया में अपना जीवन व्यतित कर माता की सेवा करते हुए कई असाध्य रोगियों को जीवन दान चमत्कारिक रुप से दिया। सन्यास के दौरान प्रकृति प्रेम के कारण अनेक जडी बुटियों को खोज कर उनके द्वारा निर्मित दवाइयों से जनसेवा करते रहे जिसे उन्होने भरण पोषण का साधन नहीं माना भरण पोषण के लिए अपने द्वारा निर्मित स्नो एवं नेलपॉलिश का व्यवसाय करते थे। शेष समय माता की सेवा एवं पुजा एवं आयुर्वेद द्वारा मानव सेवा में लगे रहते थे। इस दौरान सन् 1955 में उनके परिवार वालों को बाबा के रायपुर में होने का समाचार मिला वे तुरंत मिलने रायपुर आये एवं वापस घर चलने का आग्रह करते रहे परन्तु बाबा पुनः किसी प्रकार के मोहमाया के बंधन से अपने को अलग रखा । दुसरे पुत्र श्री झंगलदास वाधवा को अपना शिष्य बनाने हेतु राजी हुए
तथा उनका नामकरण बालकगिर के रुप में किया।
दिनांक 08.08.1968 राखी के पर्व के दिन पुजा पाठ से निवृत होकर सभी स्नेह जनों से अंतिम मुलाकात कर दोपहर समाधि में उन्होने अपने आपको प्रचार से दुर रखा अन्तिम यात्रा में भी करिश्मा दिखाया जहां रायपुर के जाने माने फोटो स्टुडियो सेंट्रल फोटो स्टुडियो के फोटोग्राफर द्वारा बाबाजी के लिए गए फोटो में एक भी फोटो नहीं आना आश्चर्य एवं खेद का विषय रहा अन्तिम यात्रा तेलीबांधा शमशन घाट पर पहुचने के पश्चात् समाधि स्थल में उनकी आंखें खुलने एवं इधर उधर देखने के पश्चात् बंद होने का चमत्कार भी दर्शनार्थियोंने देखा।
ब्रम्हलीन होने के पश्चात् उनके पुत्र बाबा झंगलदास दीक्षा के पश्चात् बालक गिर के रुप में अपने गुरु की वर्सी मनाते रहे हैं।
अमेरिका ने क्यों ,,,छोड़ा अफगानिस्तान -- विनोद मेघवानी
Vinod meghwani,,,,,,एक खबर ( vinod meghwani ) *" ये लेख है जो काल्पनिक है पर आज के हालातों पर है ,,,,,,,,विशेष लेख ""* अफगानिस्तान पर *" तालिबान का कब्जा "* *"अमेरिका मे चुनाव के बाद ट्रंप सरकार गिर गई और जो बाइडन की सरकार बनी तभी तय हो गया था । अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना को वापस बुलाया गा क्योंकि अब अफगानिस्तान अमेरिका के लिये सरदर्दी ओर फिजूलखर्ची ओर समय बर्बाद करने का ठिकाना बन गया था । अगर विश्लेषण किया जा जांच की जाये तालिबान इन 20 साल तक खामोश क्यों था और इन 20 साल में तालिबान इतना ताकतवर कैसे हो गया कि उसने अमेरिका के होते हुऐ अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया । दरअसल तालिबान को नेस्तनाबूद करने वाला भी अमेरिका का है और तालिबान को ताकतवर बनाने वाला ओर अफगानिस्तान को तालिबान के कब्जे में दिलवाने वाला भी अमेरिका है। अमेरिका हमेशा अपना फायदा देखता है वो अपने दोस्त और दुश्मन आर्थिक फायदे ओर नुकसान के लिये बनाता है। जब सोवियत संघ था तो वो अमेरिका की आंख की किरकिरी था इसलिए अमेरिका उस समय अफगानिस्तान में अपना सैन्य ठिकाना पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाया था यही वो रास्ता है जिस पर चीन आज,,, बेल्ट एंड रोड को बढ़ाने के लिये कार्य पर है । अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर अमेरिका ने अपना सैन्य ठिकाना इसलिये बनाया था की वो सोवियत संघ को तोड़ सके और अपनी कूटनीति चालों से ये कर दिखाया और बीस साल तक एशिया में अपनी मनमानी की पर अब नही कर पा राहा था । उसका कारण था चीन ने इन बीस सालों में अपने आप को बेहद शक्तिशाली बना लिया है । इसलिए आज पूरी दुनिया मे अमेरिका की दादागिरी के बाद चीन की दादागिरी चलती है । चीन ने अफगानिस्तान ,पाकिस्तान , बंगलादेश , श्रीलंका , के साथ अन्य लगते देशों को अपने ,,कर्ज जाल में फंसा लिया है ये देश चीन का साथ देने लिये इसलिए तैयार है क्यो की उनके देश मे चीन के पैसों से विकास और तरक्की हो रही है उनकी जनता को रोजगार मिल रहे है । जब चीन की महत्वाकांक्षी योजना बेल्ट एंड रोड तैयार हो जायेगी तब चीन दुनिया का सबसे पैसे वालो देश बन जायेगा तब चीन की करेन्सी का बोलबाला होगा अमेरिका का डॉलर धराशायी हो जायेगा अमेरिका की ताकत कम हो जायेगी और चीन दुनियाभर में अपनी इकोनॉमिक्स ताकत से दुनिया पर राज करेगा । ये सब 2030 से 2035 के बीच हो सकता है । एशिया चीन को सिर्फ एक ही देश ललकरेगा वो है भारत चीन पूरी दुनिया पे सिर्फ 15 साल तक राज करेगा क्योकि उसके बाद उसकी ताकत घट जाएगी उसका कारण होगा उसकी जनसंख्या के तीन हिस्से बुड्ढे हो जाएंगे 2050 तक भारत बनेगा विश्व गुरु जो एक शताब्दी तक बना रहेगा,, "*
शनिवार, 14 अगस्त 2021
53 वां वर्सी महोत्सव स्वामी हरिगिरि महाराज का जय शक्ति धाम तेलीबांधा में मनाया जाएगा 20 अगस्त से
Vinod meghwani,,,,,एक खबर सूत्रों से मिली खबर ,,,,
स्वामी हरिगिर महाराज 53वाँ वर्षी महोत्सव 20 अगस्त से 22 अगस्त तक तीन दिवसीय वर्षी महोत्सव जय शक्ति धाम स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला तेलीबांधा रायपुर में मनाया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारीयों हेतु उल्हासनगर से वर्तमान पिठाधिस साईं राम चंद जी का रायपुर नगर में आगमन हुआ है सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । इस वर्षी महोत्सव में देश के अलग अलग शहरों से श्रद्धालुगण शरीक होंगे जिसमें मुख्य रूप से उल्हासनगर मुंबई बड़ोदरा भुसावल खंडवा जालना भोपाल बालाघाट सुरत बूरहानपुर विदिशा नागपुर बिलासपुर इंदौर ग्वालियर जलगाँव कवर्धा गोंदिया दिल्ली भिलाई कटनी एवं रायपुर शहर से अनेको श्रद्धालुगण पधारेंगे । जय शक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मोहन तेजवानी कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी लधा राम नागवानी प्रताप पोपटानी मनीषा तारवानी सुप्रिया तेजवानी दिनेश तारवानी सोमेश तारवानी जिया तेजवानी ने साईं जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया साँई जी के साथ उनकी धर्मपत्नी मीना भाभी माँ पधारी है ।
*साईं राम चंद के नगर आगमन पर स्वागत तीन दिवसीय वर्षी महोत्सव 20 अगस्त से*
स्वामी हरिगिर महाराज 53वाँ वर्षी महोत्सव 20 अगस्त से 22 अगस्त तक तीन दिवसीय वर्षी महोत्सव जय शक्ति धाम स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला तेलीबांधा रायपुर में मनाया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारीयों हेतु उल्हासनगर से वर्तमान पिठाधिस साईं राम चंद जी का रायपुर नगर में आगमन हुआ है सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । इस वर्षी महोत्सव में देश के अलग अलग शहरों से श्रद्धालुगण शरीक होंगे जिसमें मुख्य रूप से उल्हासनगर मुंबई बड़ोदरा भुसावल खंडवा जालना भोपाल बालाघाट सुरत बूरहानपुर विदिशा नागपुर बिलासपुर इंदौर ग्वालियर जलगाँव कवर्धा गोंदिया दिल्ली भिलाई कटनी एवं रायपुर शहर से अनेको श्रद्धालुगण पधारेंगे । जय शक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मोहन तेजवानी कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी लधा राम नागवानी प्रताप पोपटानी मनीषा तारवानी सुप्रिया तेजवानी दिनेश तारवानी सोमेश तारवानी जिया तेजवानी ने साईं जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया साँई जी के साथ उनकी धर्मपत्नी मीना भाभी माँ पधारी है ।
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021
मासूम ,बच्चों की जान जोखिम में न डाले -- डॉ मनोहर लहजाI
Vinod meghwani,,,एक खबर( विनोद मेघवानी ) राजधानी रायपुर मे कोरोना के मामलों मे लगातार वृद्धि हो रही है । जिला प्रसासन द्वारा शहर में आधा दर्जन से ज्यादा कंटैनमेंट जो़न घोषित किए गए हैं। राजधानी रायपुर मे 17 और दुर्ग मे 11 नए संक्रमितों सहित हमारा छत्तीसगढ़ संक्रमितों के मामले में 250 का आंकड़ा छूने जा रहा है । वहींं कोरबा में स्कूल खुलते ही आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इन सबके बावजूद स्कूल खोले जाने का निर्णय पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है। मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल खोले जाने का हम पुरजोर विरोध करते हैं और आपसे आग्रह करते हैं कि वर्तमान हालात को देखते हुए , बच्चों की जान को जोखिम में ना डाला जाए ।
********* *********
डॉ. मनोहर लहेजा
जिला अध्यक्ष
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन
रायपुर , छ. ग.
गुरुवार, 5 अगस्त 2021
रायपुर वेक्सिनेशन सेंटर टॉप ,, फाइव ,, में बढ़ते कदम ,,,
Vinod meghwani,,,*एक खबर /बढ़ते कदम संस्था ने बहुत ही कम समय में ही*
*रायपुर वैक्सिनेशन सेंटर के टाॅप 5 में*
निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में 4442 लोगों ने वैक्सिन शिविर का लाभ प्राप्त किया
एक खबर रायपुर. )*संस्था बढ़ते कदम के अध्यक्ष धनेश मटलानी, मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवं उपाध्यक्ष प्रेेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि बड़े गर्व की बात है कि जो भी वैक्सिनेशन सेंटर रायपुर में (मेकाहारा, शहीद स्मारक कैटेगरी के सर्वसुविधा युक्त वाले) लगातार चल रहे है। उनमें बहुत ही कम समय में ही बढ़ते कदम का सेंटर पाॅचवें स्थान पर आ गया है। संस्था ने विषेष सहयोगी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इण्डस्ट्रीज एवं काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सहयोग से इस सेवा का प्रारंभ 24 जून 2021 दिन गुरूवार से शुरूआत की। संस्था की इस सेवा के पहले ही दिन 110 लोगों से लेकर अभी तक निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में 4442 लोगों ने वैक्सिन शिविर का लाभ ले चुका है।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी, नंदलाल मूलवानी एवं राजू भाई तारवानी ने बताया कि बढ़ते कदम संस्था की निःशूल्क वैक्सिनेशन सेंटर में लगातार सेवा दे रही गीतिका अवस्थी, उमा बारले, नंदनी साहू और काजल वर्मा का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। इस सम्माान में उपस्थित सदस्य गण पूर्व अध्यक्ष सुनील नारवानी, अध्यक्ष धनेश मटलानी, मनोज लछवानी एवं हमारे बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल भईया के सुपुत्र श्री यथार्थ गुरूबक्षाणी जी थे।
उल्लेखनीय है कि ‘‘दुआ करने से बेहतर है, किसी की मदद करना’’ के उद्देश्य के साथ संस्था ‘‘बढ़ते कदम’’ की नीव रखी गई। संस्था ने सीमित समय में समाज सेवा के कई उल्लेखनीय सेवाकार्य किए है, जिनमें प्रमुख रूप से प्रतिदिन रक्तदान, 688 नेत्रदान, 155 शरीरदान, रोटी, कपड़ा और दवादान, 5 एम्बुलेंस, 14 काॅफिन फ्रिजर, 5 स्वर्ग-रथ, निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति, लघु व्यवसाय के लिए ब्याजमुक्त ऋण के साथ ही संस्था कोटा रोड, गुढ़ियारी में संजीवनी वृद्धाश्रम, निःशूल्क मैरिज ब्यूरो, निःशूल्क कोचिंग एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण, बीमार एवं घायल गायों की सेवा के लिए गौशाला, विक्षिप्तों (दरवेशों) के लिए ‘‘मुझे भी जीने दो’’ सेवाकार्य, देवेन्द्र नगर, मुक्तिधाम के अंदर मरचुरी, फिजियोथैरेपी सेन्टर का संचालन सफलतापूर्वक कर रही है।
गौरव नागदेव, 9827984594
महिला आयोग के नये सदस्य को कार्यभार मिला
Vinod meghwani,,,,*छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्य को अध्यक्ष, डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग में सौपा कार्यभार*
एक खबर (छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव राधा राजपाल ) राज्य महिला आयोग के लिए 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसमे से आज आयोग कार्यालय में 1 सदस्य श्रीमती अनीता रावटे ने अपनी उपस्थिति दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनीता रावटे को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री, श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है।आज के दिन आयोग में नवनियुक्त सदस्य श्रीमती अनिता रावटे ने अपना पदभार ग्रहण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री जी के सपने के अनुरूप इस पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर एक टीम की तरह कार्य करेंगे।
इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्य श्रीमती अनीता रावटे ने सरकार के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के समक्ष पदभार ग्रहण की हूँ। महिला आयोग, महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के लिए बना हुआ है। पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए हम अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुरूप सतत् कार्यरत रहेंगे।
कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर नवनियुक्त सदस्य के क्षेत्र से श्रीमती उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद, राधा राजपाल, गंगा यादव, ममता राय, आशा चौहान, बिंदुरानी प्रसाद, सायरा खान, नीलू ठाकुर, पिंकी बाघ, अरुणा शुक्ला अध्यक्ष महिला नागरिक बैंक, महासमुंद, राजेश्वरी तिवारी, सुनीता देवांगन, नैनी, शंकर पांडे, डॉ जॉर्ज रावटे, अभिनय रावटे, अनिता प्रकाश, गणेश जाधव, शुशील रनवी, रेखा सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, कमली साहू, अर्चना गुप्ता, त्रिवेणी साहू कुरूद, उमा साहू सहित जनप्रतिनिधिगण और महिला आयोग की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सोमवार, 2 अगस्त 2021
तालिबान की बर्बरता देखे ,, वारदात ,आजतक , एक खबर
Vinod meghwani,,,,,एक खब
र (विनोद मेघवानी ) अफगानिस्तान ( आजतक की एक खबर वारदात वीडियो देखें Taliban cross brutality, kills Afghan
र (विनोद मेघवानी ) अफगानिस्तान ( आजतक की एक खबर वारदात वीडियो देखें Taliban cross brutality, kills Afghan
बर्बरता की हदों से आगे निकला तालिबान, पत्थरों से मार कर ली नौजवान की जान
30 जुलाई 2021
अफगानिस्तान से अमेरिकी फ़ौज की वापसी के बाद तालिबान ने फिर से वही हरकतें शुरू कर दी हैं, जिसके लिए वो जाना जाता है. कहीं वो बेगुनाह लोगों को लाइन से खड़ा कर गोली मार रहा है, कहीं किसी निहत्थे को पकड़ कर उसका सिर क़लम कर रहा है, कहीं बस्तियां उजाड़ रहा है, तो कहीं किसी की पत्थरों से मार-मार कर उसकी हत्या कर रहा है. भारतीय पत्र
कार दानिश सिद्दीकी का क़त्ल हो या फिर अफगानिस्तान के कॉमेडियन खाशा ज्वान की हत्या, तालिबान का चेहरा लगातार बेनकाब हो रहा है. इस बार तो तालिबान बर्बरता की हदों से आगे निकल गया है. एक नौजवान की पत्थरों से मार-मार कर जान ले ली है. सोशल मीडिया में ये क़त्ल का वीडियो वायरल हुआ है. देखें वारदात का
कार दानिश सिद्दीकी का क़त्ल हो या फिर अफगानिस्तान के कॉमेडियन खाशा ज्वान की हत्या, तालिबान का चेहरा लगातार बेनकाब हो रहा है. इस बार तो तालिबान बर्बरता की हदों से आगे निकल गया है. एक नौजवान की पत्थरों से मार-मार कर जान ले ली है. सोशल मीडिया में ये क़त्ल का वीडियो वायरल हुआ है. देखें वारदात का
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????
-
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
-
Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज क...
-
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????