अब तक आपने ,,माफिया ,,गॉड फादर ,,वेब सीरीज में पड़ा ,,,राज मल्होत्रा प्लेन में बैठा अपने अतीत के झरोखों में खोया था और मूसा किंग मुंबई में गॉड फादर ,,,की हत्या करने की योजना बना राहा था । अब आगे पड़े ,,, माफिया ,,,गॉड फादर ,,,वेब सीरीज 5 ,,,,, लेखक ,,विनोद मेघवानी ,,,,मुंबई का सबसे पाश इलाका ,,,जांहा बॉलीवुड स्टार के घर थे ,,,,,,,,वही लगभग 2 एकड़ का महल नुमा घर था ,, कांच महल ,,,,,,,,गॉड फादर ,,,जिंगपिंग ची का ,,,,, कांच महल ,,,, अपने नाम के मुताबिक ,,कांच से बना 50 मंजिल था ,,,,,,जो बड़े एरिये बना था उसके आस पास 5 बिल्डिंग ओर थी जो दोमंजिला थी ,,,,कांच महल में जिंगपिंग ओर उसके परिवार के लोग रहते थे,,,,,ओर उन पांच बिल्डिंग में ,,,,,उसके 200 आदमी रहते थे ,,,, आज कांच महल लाइटिंग से चमक राहा था ,,रात के 8 बज चुके थे,,,,हवा महल के बड़े से लॉन में पार्टी का आयोजन था ।मुंबई शहर के नामचीन लोग पार्टी में आने वाले थे बालीवुड स्टार , नेता अफसर ओर आम लोग जो गॉड फादर ओर राज मल्होत्रा के साथ थे ,,ओर वो लोग जिन्हें गॉड फादर से ,मदद ,लेनी थी पार्टी में आने वाले थे । गॉड फादर ,,जिंगपिंग रुपया भी कमाया था साथ गरीब लोंगो के दिलों में जगह भी बनाई थी उसकी सोच थी हर किसी से मोहब्बत करो ,,हर किसी को सम्मान दो ,,,ओर दोस्ती करो ,,,अगर वो किसी का काम करता तो पैसे नही लेता तो उसको दोस्त बनाता था कि समय आने पर वो दोस्त अपने ,,गॉड फादर के लिए ,,,जान भी भी कुरबान ,,करे दे । वैसे तो जिंगपिंग दुनिया मे किसी से नही डरता था ,,,,पर अभिषेक सांबा के सामने नर्वस हो जाता था ,,ओर अभिषेक सांबा ,,, ही उसका ,,,गॉड सन था इसलिये उसने उसे ,,राज मल्होत्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी थी । पार्टी शुरू हो चुकी थी ,,,,पार्टी मुंबई के लोकल नेता से मुख्यमंत्री तक मौजूद थे ,, मुख्यमंत्री और जिंगपिंग ओर लोगो के साथ ,,,लॉन में बैठे पार्टी इंजॉय कर रहे थे ,,,तभी ,,,,,,सभीने ,,,,,गॉड फादर ,,,,को जमीन पर गिरते देखा ,,,सब हैरान क्या हो गया ,,,जब जिंगपिंग को सीधा किया गया तो,,,,,गॉडफादर ,,के सीने में तीन गोलियों के निशान थे जिसमें से खून बह राहा था ,,,,,,गॉड फादर को शूट किया गया था,,,,,,,,,,,,,,
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000