शनिवार, 16 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया , संसद भंग , नये चुनाव होंगे -राजनीति वेब सीरिज 4

 ,राजनीति वेब सीरिज  4 स्टार कास्ट  ,,,जय आंबानी (अभिषेक बच्चन ) राम शुक्ला (निल नितिन मुकेश ) प्रधानमंत्री जी ( विनोद मेघवानी ) संसद स्पीकर ( जैकी श्राफ )संसद भवन में आज सभी पार्टीयो के सांसद मौजूद थे सभी पार्टीयो ने व्हीप जारी किया था आज सभी सांसद को संसद भवन में रहना है और पार्टी अध्यक्ष के निर्देश अनुसार वोटिंग करनी है । आज जय आंबानी संसद में सबसे पहले पुहुचे क्योंकि आज उसके सपने साकार होने वाले थे । सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी भी संसद में मौजूद थे । स्पीकर मोहदय जी (जैकी श्राफ ) ने संसद की करवाई शुरू करने की घोषणा की आज सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी के वित्त मंत्री अविश्वास प्रस्ताव लाये है जिस पर सबसे पहले प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी जी चर्चा करेंगे । संसद में जय आंबानी के 200 समर्थक एक ड्रेस कोड में थे जिससे ये साफ जाहिर था की ये संसद प्रधानमंत्री के खिलाफ वोट करेंगे । सब की निगाहें प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी पे लगी थी जो भाषण देने के लिये उठ चुके थे । अध्यक्ष महोदय जी हम आपको ये बताना चाहेंगे की हमारी सरकार का ये दूसरा कार्यकाल है जिसमे हमने जनता जनार्दन के हित मे बहुत सारे कानून पास कराये ओर लागू भी कराये । हमने किसानों की बेहतरी के लीये तीन कृषि कानून लागू किये है जो किसानों के हित मे है और इससे किसानों की उपज को अधिकतम मूल्य मिलेगा । पर हमारी पार्टी के कुछ स्वार्थी नेता और विपक्ष के नेता आपस गठबंधन करके । इस नये कृषि कानून के खिलाफ किसानों बरगलाया जा राहा है उनको सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की साजिश रची जिससे हमारी सरकार अस्थिर हो और हमारी पार्टी  में टूट पड़े और ये विपक्ष इसका फायदा उठाये । हमारी सरकार का कार्यकाल 1 साल बाकी है हम अध्यक्ष  महोदय जी आपसे निवेदन करते है की हम इस सरकार के मंत्रियों को उनके पद से बर्खास्त करते है  और हम अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते है । अध्यक्ष महोदय जी हम निवेदन करते की ये संसद भंग की जाये और नये चुनाव कराये जाये हमारा ये प्रस्ताव ओर इस्तीफा राष्ट्रपति महोदय जी के पास भेजे प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी के इस्तीफ़ा देते ही सभी सदस्य आवक ,किंकर्तव्यविमूढ़ ,,,हो गये ,,,सभी का एक प्रश्न ,,,अब क्या होगा,,,,सबसे ज्यादा झटका जय आंबानी को लगा उनका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब टूट गया,,,,पर  विनोद मेघवानी ने ,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया को टूटने से,,,,बचा लिया,,,,,राजनीति,,,, वेब सीरीज ,,,,समाप्त,,,,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????