,राजनीति वेब सीरिज 4 स्टार कास्ट ,,,जय आंबानी (अभिषेक बच्चन ) राम शुक्ला (निल नितिन मुकेश ) प्रधानमंत्री जी ( विनोद मेघवानी ) संसद स्पीकर ( जैकी श्राफ )संसद भवन में आज सभी पार्टीयो के सांसद मौजूद थे सभी पार्टीयो ने व्हीप जारी किया था आज सभी सांसद को संसद भवन में रहना है और पार्टी अध्यक्ष के निर्देश अनुसार वोटिंग करनी है । आज जय आंबानी संसद में सबसे पहले पुहुचे क्योंकि आज उसके सपने साकार होने वाले थे । सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी भी संसद में मौजूद थे । स्पीकर मोहदय जी (जैकी श्राफ ) ने संसद की करवाई शुरू करने की घोषणा की आज सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी के वित्त मंत्री अविश्वास प्रस्ताव लाये है जिस पर सबसे पहले प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी जी चर्चा करेंगे । संसद में जय आंबानी के 200 समर्थक एक ड्रेस कोड में थे जिससे ये साफ जाहिर था की ये संसद प्रधानमंत्री के खिलाफ वोट करेंगे । सब की निगाहें प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी पे लगी थी जो भाषण देने के लिये उठ चुके थे । अध्यक्ष महोदय जी हम आपको ये बताना चाहेंगे की हमारी सरकार का ये दूसरा कार्यकाल है जिसमे हमने जनता जनार्दन के हित मे बहुत सारे कानून पास कराये ओर लागू भी कराये । हमने किसानों की बेहतरी के लीये तीन कृषि कानून लागू किये है जो किसानों के हित मे है और इससे किसानों की उपज को अधिकतम मूल्य मिलेगा । पर हमारी पार्टी के कुछ स्वार्थी नेता और विपक्ष के नेता आपस गठबंधन करके । इस नये कृषि कानून के खिलाफ किसानों बरगलाया जा राहा है उनको सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की साजिश रची जिससे हमारी सरकार अस्थिर हो और हमारी पार्टी में टूट पड़े और ये विपक्ष इसका फायदा उठाये । हमारी सरकार का कार्यकाल 1 साल बाकी है हम अध्यक्ष महोदय जी आपसे निवेदन करते है की हम इस सरकार के मंत्रियों को उनके पद से बर्खास्त करते है और हम अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते है । अध्यक्ष महोदय जी हम निवेदन करते की ये संसद भंग की जाये और नये चुनाव कराये जाये हमारा ये प्रस्ताव ओर इस्तीफा राष्ट्रपति महोदय जी के पास भेजे प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी के इस्तीफ़ा देते ही सभी सदस्य आवक ,किंकर्तव्यविमूढ़ ,,,हो गये ,,,सभी का एक प्रश्न ,,,अब क्या होगा,,,,सबसे ज्यादा झटका जय आंबानी को लगा उनका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब टूट गया,,,,पर विनोद मेघवानी ने ,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया को टूटने से,,,,बचा लिया,,,,,राजनीति,,,, वेब सीरीज ,,,,समाप्त,,,,
Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k shirwartav ne उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000