बुधवार, 30 सितंबर 2020

टैक्स फ़्री 5 साल तक छत्तीसगढ़ राज्य घोषित करे मोदी सरकार और भुपेश सरकार ,,,

 छतीसगड को ।मोदी सरकार और भुपेश सरकार 5 साल तक टेक्स मुक्त कर दे ,,,,,,टेक्स फ्री  राज्य घोषित कर दे ,,,,,,लो कल से दुर्ग भी,,,,,,,अनलॉक,,,,,हो जायेगा ,,,,खुल जाएगी मार्केट,,,,,, पर क्या,,,,, वो रौनक वो खुशहाली फिर लौटेगी,,,,,,,,,,,,,,किसे दोष दे हम आज की परिस्थितियों के लिये । मोदी सरकार को देश परिस्थितियों के ओर छतीसगड की परिस्थितियों के लीये भुपेश सरकार को । पहले मोदी जी से पूछते है माननीय प्रधानमंत्री जी  आज देश मे कोरोना से जितनी मोते हुई है इतनी तो कोरोना से पहले किसी न किसी कारण वश होती थी ,,,,,,फिर देश को लॉक डाउन के कारण  क्या थे आप ने देश को लॉक डाउन अपनी सरकार को बचाने के लिये किया अपनी विफलताओं से बचने के लिये किया ,,,,नोटबन्दी , gst , को जनता भूल जाये  इसलिए लॉक डाउन किया । माननीय प्रधानमंत्री जी आज देश 30 साल पीछे हो गया ऐसा महसूस होता है आज जब बीते 6।महीनों कोरोना काल लाखो लोगो की नोकरियों चली गई छोटे छोटे और मीडियम व्यापारियों के धंधे बन्द होने की स्थिति में पुहुच गये फिर मुकेश अंबानी की दौलत हर 6 घन्टे 90 करोड़ बढ़ती रही ,,,,,उस पर लॉक डाउन का असर क्यो नही पड़ा ये केसी व्यस्था है छोटे छोटे व्यापारी कर्ज में दब रहे और ,,,,,ओर सरकार किसानों के लिए बहुत कुछ कर रही पर व्यापारियों से केंद्र सरकार की क्या दुश्मनी जो व्यापारियों के लीये कुछ नही हो राहा उल्टा टैक्स के दबाव बढ़ाया जा राहा है छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों की हितैषी सरकार है हर संभव प्रयास कर रही है कि किसानों को अधिक से अधिक उपज का सही दाम मिले पर छत्तीसगढ़  सरकार भी व्यापारियों के लिये कुछ नही कर रही है । अगर मोदी सरकार और भुपेश सरकार व्यापारी को राहत देना चाहती है तो छतीसगड को 5 साल के लिए gst से मुक्ति दे दे व्यापारियों से 5 साल तक gst न ले टेक्स मुक्त व्यापर कर दे ,,,,,,,,विनोद मेघवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...