मंगलवार, 30 जून 2020

सिंधी कालोनी दुर्ग में,,,बाड़,,,, का कहर,,,

दुर्ग (एक खबर )बरसात की पहली एक घन्टे की झड़ी ने सिंधी कॉलोनी को छोटी ,,,शिवनाथ नदी में बदल दिया ।शंकर नाला पन्द्रह सालों से बन राहा है पर बन नही पाया ,,,खास कर पंजाबी गुरद्वारा से लेकर सिंधी कॉलोनी के बीच का हिस्सा छूट गया है जिससे नाले में पानी भरने पर सिंधी कालोनी में पानी घुस आता है । जिसके कारण पहले भी दुर्घटना हो चुकी है जान भी जा चुकी है । महापौर इस ओर ध्यान दे कोई गंभीर घटना फिर न घट जाए । विनोद मेघवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????