सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोनो का ईलाज देश भर में फ़्री हो

कोरोनो का ईलाज केंद्र सरकार आयुष्मान योजना में शामिल करें
फ़्री इलाज हो ।

चीन ने धोखे से वॉर किया । नेपाल भारत विवाद,,,ये विषय हम आम की सोच आदमी से बहुत बड़े हम कोरोनो के बारे में बात करते है जो हमारे इर्द गिर्द घूम राहा है । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रJ8
मित मरीजो की संख्या दो हजार के लगभग पुहचने वाला है ।और बढ़ते ही जा राहा है । कोरोनो एक राष्ट्रीय आपदा है ।पर केंद सरकार ने इस बीमारी को लेकर ये घोषणा नही की है की इसका इलाज गैर सरकारी अस्पताल में भी मुफ्त होगा । उल्टे ये घोषणा कर दी  की प्राइवेट लेबो में जांच करने की 4500 / रुपये होगी ।  ये आम जनता के साथ नाइंसाफी है । केंद्र सरकार को कोरोना को आयुष्मान योजना में  शामिल करना चाहिये ( करना ही पड़ेगा अन्यथा जनता विद्रोह पर उतर आएगी ) अभी क्योंकि कोरोना एक जान लेवा संकट है इसलिए केंद्र और राज्य सरकारें इस पर जवाब देहि लेकर आगे है क्यो की उन्हें डर है कि अगर हम कोरोना से ध्यान हटाएंगे तो मीडिया सरकारों को जीने नही देगी ।जैसे ही कोरोनो कम होगा ( भगवान करे ऐसा जल्द हो ) तो  कोरोना प्राइवेट हॉस्पिटल के लीये आय का एक बड़ा जरिया बन जायेगा । अभी से इसकी नकारात्मक खबरे आनी शुरू हो गई है । आज के हालत ये है की गैर सरकारी हॉस्पिटल में सेवाएं ठीक ठाक है पर पैसा के मामलो में आरजकता बनी हुई है रोज आने वाले मरीज़ों की संख्या जीरो हो गई है । नर्स डॉक्टर व अन्य खर्च अपनी जेब से भरने पड़ रहे है । वे खर्च कान्हा से निकलेंगे । इनके अभी एक ही विकल्प है कोरोना मरीज । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें कोरोनो नही है प्राइवेट हॉस्पिटल उन्हें भी कोरोना की संभावना के  मरीज बता कर आईसी यू में एडमिट करके खर्च बड़ा रहे है मरीज का । इन सब से बचने का एक ही तरीका है की ,,,कोरोना का इलाज  फ़्री हो आयुष्मान योजना के तहत । वैसे छत्तीसगढ़ वासियों के लिये राहत की खबर है कि स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार को ( आयुष्मान भारत योजना ) को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना में शामिल किया है छत्तीसगढ़ में कोरोना का ईलाज मुफ्त होगा । एक खबर ,,विनोद मेघवानी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

M M I haspitl मे मरीज की जान से खिलवाड़ और 15 से 20 लाख रुपए वसूले

Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज के परिवार के सदस्या की आस्मिक मत्यु हो गई और 15 से बीस लाख रुपए  परिवार से वसूले गए है । इस मामले को स्वास्थ मंत्री की जानकारी में लाया गया और थाने में करवाई के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी के पदाधिकारी श्री महेश drayani अमित चिमनानी,राजेश वासवानी और सुभाष बजाज और अन्य समाजसेवक शोककुल परिवार के साथ है 

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????