सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Dosti कहानी 1,2,3

कहानी ---------✒
••••••••••दोस्ती•••••••
••••••••••••••••लेखक••••
"""""विनोद मेघवानी"""""
##############
साजा,,, दुर्ग से लगभग 40किलोमीटर दूर,,,,बहुत ही सुंदर और शांत इलाका ,,,इस इलाके के में एक छोटा सा गांव हे ,,,,,काल्पनिक ,,,,,नाम ,,,,,,छत्तीसगढ़,,,,, यँहा दो दोस्त रहत्ते हे,,,, राम साहु और विनोद सिन्धी दोनों में गहरी दोस्ती हे ,,,,पुरे गांव में और आसपास के गांव में उनकी दोस्ती के चर्चे हे,,,,क्योकि वो दोनों काम ही ऐसा करते हे ,हर किसी की मदद गांव के लोग के सहयोग से सड़को को साफ रखना तालाब को साफ सुथरा रखना गांव में हर किसी को सम्मान देना,,,इस तरह आराम से दोनों की जिंदगी कट रही थी ,,,गाँव पंचायत चुनाव होने की घोषणा हुई तो,,,गांव वालो के अनुरोध पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गये और एक नई पार्टी बनाई गई ,,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया,,,,पार्टी अध्यक्ष ,,,विनोद सिन्धी को बनाया गया और सचिव ,,,राम साहू ,,,और सरपंच पद के लिए ,,राम साहु को बनाया गया ,,,,,,और फिर चुनाव के नतीजे घोषित हुऐ,,,, छत्तीसगढ़ पार्टी इण्डिया ,,,,के प्रत्याशी ,,,,राम साहु,छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत गये,,,,,,,, जय छत्तीसगढ़ पुरे ,,,,छत्तीसगढ़ में राम साहु और विनोद सिन्धी की दोस्ती के चर्चे चल रहे हे ,।ये एक काल्पनिक कहानी हे । इसे सच करना हे सिन्धी ,,,,साहु भाई भाई हम सब एक हे,,,,
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया

ये कहानी हर सिन्धी भाई और साहु भाई के मोबाईल में होनी चाहिये ।
[ Vinodmeghwani durg Cg: कहानी,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,दोस्ती,,,,,2
लेखक,,,,,,,,,,,,,,विनोद मेघवानी
""""""'"""'""""""""""""""
हजारो की भीड़ थी ,,,,,,,,जिधर देखो भीड़ ,,,,,,,
हर तरफ ,,,फिजा में एक की आवाज गूंज रही थी ,,,,हमारी मांगे पूरी करो ,,,,,,हमारी मांगे पूरी करो ,,,,,हवा ,,में सिर्फ भीड़ की,आवाज गूंज रही थी,,,,,पुरे छतीसगढ़ में ,,,,इस महाधरने,,की चर्चा थी ,,,,,,हर अख़बार में फ्रंट पेज पर,,,,,,,यही खबर थी न्यूज चैनल इस माह ,,,धरने की खबर दे रहे थे,,,,10 दिन से,,,,आमरण अनशन चल राहा था,,,,इस लिये सभा स्थल पर ,,,भीड़ बढ़ती जा रही थी,,,,,,।सामने बहुत बड़ा मंच बना हुआ था,,,,,जिसमे बहुत बड़ा पोस्टर लगा था,,,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया,,,,,,,आपका अभिनन्दन करती हे,,,,आज भीड़ ,,,बहुत,,,जोश से नारे लगा रही थी क्यों आज उनकी मांगे पूरी होने वाली थी ,,,,उनकी मांगों जनता की आवाज पर छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया के राम साहु और विनोद मेघवानी,,,,10 दिन ,,से आमरण,,,अनशन पर थे ,,,आज सरकार ने उनकी मांगे मान ली थी,,,,और आज,,मुख्यमंत्री जी,,उनको जुस पिलाकर उनका ,,,,अनशन समाप्त करेंगे,,,पूरा शहर एक ही बात कर,,, आज अनशन समाप्त होगा लाखो की भीड़ हो गई थी कोई ,,,गड़बड़ न हो मिलट्री फ़ोर्स लगी हुई थी,,,,,,,,तभी भीड़ से,,,आवाज आई,,,,मुख्यमंत्री जी आ गये,,,,,,, मुख्यमंत्री जी मंच पर आये और राम साहु और विनोद मेघवानी से मिले फिर दोनों को जूस,,पिलाया,,,,,,,, तभी,,,भीड़,,,,,,से सनसनाती,,एक गोली आई,,,,और,,,,विनोद मेघवानी के सीने में लगी,,,,,,,,,,,,,इस कहानी का अंतिम और तीसरा भाग जरूर पड़े,,,,,,,,,
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया
इस कहानी को शेयर ना करे
[16:14, 12/05/2018] Vinodmeghwani durg Cg: कहानी,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,दोस्ती ,,,,3
लेखक,,,,,,,,
विनोद मेघवानी

गोली सनसनाती आई,,,,,और सीधा विनोद मेघवानी,,,,के सीने में लगी,,,,गोली विनोद के सीने पे लगी और ठन की आवाज के साथ ही वही रखे टेबल से टकराई और विनोद को कुछ नही हुआ ।तभी विनोद ने देखा जिस शख्स ने गोली चलाई थी वो मंच में था और उसके हाथ में रिवाल्वर थी और रिवाल्वर रुख मुख्यमंत्री और राम साहु की तरफ था उस शख्स ने फुर्ती से दो बार फायर किये और विनोद ने भी उतनी फुर्ती
से मुख्यमंत्री जी और राम साहु को धक्का देकर उनके सामने आ गये और दोंनो गोलियां विनोद मेघवानी की बांह में लगी ।इतने में पुलिस की गोली से गोली मारने वाला शख्श मर चुका था । विनोद मेघवानी को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल  ले जाया गया उनकी बांह से गोली निकाल ली गई। वो बिल्कुल ठीक थे ।दसरे दिन छत्तीसगढ़ सरकार ने ये घोषणा की छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया उनकी सहयोगी पार्टी हे ।विनोद मेघवानी को,,,,,उपमुख्यमंत्री बनाया गया और राम साहू को राज्यमंत्री,,,,,,दोस्तों ये थी दोस्ती की कहानी ,,,,अब आप पूछेंगे की विनोद मेघवानी को सीने में गोली लगी तो फिर कैसे बच गया दोस्तों विनोद मेघवानी ने उस दिन दुर्गा माँ का लाकेट पहना था गोली सीधा उस लाकेट को लगी थी।
-------------------
सूचना,,,ये एक काल्पनिक कहानी हे हकीकत में ऐसा कुछ होता हे तो लेखक ,,,विनोद मेघवानी ,,से कोई वास्ता नही
""''''''''''''''''''''''
धन्यवाद
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...