शनिवार, 27 जनवरी 2018

26 जनवरी

26 जनवरी को पैदा हुआ था ,,,आरक्षण,,,
उसे मार दो 26 जनवरी को
यही से नफरत का बीज बोया गया था आरक्षण का ।

आज ही के दिन हिंदुओं को बताया गया कि-
तुम सवर्ण हो ,
तुम OBC हो ,
तुम SC हो ,
तुम ST हो ,
तुम पिछड़ा वर्ग हो ,
तुम दलित हो ,
तुम अति पिछड़ा वर्ग हो ,
तुम आदिवासी हो ,
जबकि ये सब के सब हिन्दू थे,,। आज भी समय हे सविधान में बदलाव करने का । सब को एक ही श्रेणी मे रखने का सिर्फ हिंदू रख दो सब आराक्षण खत्म हो जायेगा ।
विनोद मेघवानी
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????