सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तीन राज्यों मे जीत से बीजेपी मे असंतोष ओर बगावत की चिंगारी भड़की क्या ???? -विनोद मेघवानी

Vinod meghwaniबीजेपी की 3 राज्यों मे जीत के बाद  क्या पार्टी  मे असंतोष बढ़ेगा क्या पार्टी  मे भविष्य मे बगावत होगी - विनोद मेघवानी




 ,,,,एक खबर  विशेष रिपोर्ट  मोदी जी अपने आप मे एक किताब है जिसके पन्ने पलटते जाओ ओर नए किस्से पड़ते जाओ आप  मोदी जी के अतीत  मे झाँकेंगे तो आपको पचीस तीस साल  का अतीत स्पष्ट दिखेगा की मोदी जी दस साल  से प्रधानमंत्री हे ओर उससे पहले पंद्रह साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे । ओर उससे पहले मोदी जी के अतीत मे झंकाने पर गहन अंधकार मिलेगा या उजाला  ये हमारा विषय नही हे हम वर्तमान मे चले रहे परिदुष्य पर चर्चा करते हे की तीन  राज्यों मे बीजेपी को जीत मिली उसके भविष्य कैसे परिणाम आएंगे । मोदी जी 24 अपनी  ताजपोशी को लेकर शतरंज की बिसात पर चाल  चल रहे हे। तीन राज्यों मे मुख्यमंत्रियों के चेहरों के बजाय ,,मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ा ओर उसमे विजय रहे। इसलिए अब उन राज्यों मे। नये  चेहरों को मुख्यमंत्री ओर मंत्री मंडल मे शामिल कर रहे हे । तीन  राज्यों सरकारे विलंब  से बनने  का एक ही कारण  था । पार्टी मे असंतोष ओर बगावत को रोकना क्योकि ये बहुत हि बड़ा निर्णय था की पुराने नेताओं को दरकिनार करके नये  चेहरों को शपथ दिलाना ।मोदी हे तो मुमकिन हे ये जुमला कहकर मोदी जी ने ये कर लिया ओर अपनी पीठ भी थपथाप  ली पर हम मोदी जी के इस निर्णय से उठती बगावत की चिंगारी  को देख रहे हे की तीनो राज्यों मे पुराने नेताओं का संयम टूटेगा  आज नही तो कल उनको उनका जमीर झंकझोरे गा की   तुम तो पंद्रह साल तक राजा रहे ओर आज संतरी  हो गये ओर इसका फायदा विपक्ष ओर अन्य दलों को । अब मोदी जी की क्या रणनीति हे ये मोदी जी जाने अब की बार 400 के पार  का नारा लाये हे । हो सकता हे ये मोदी हे तो मुमकिन है  के जमुले  पर खरा न उतरे क्योकि अब की बार  एक वर्ग केंद्र सत्ता से नाराज हे ओर वो हे ,,मध्यमवर्ग ,,, क्योंकि कोई भी चुनाव होता हे उसमे सिर्फ  गरीबों ओर किसानों  के कर्ज माफ होते हे ओर उनके लिए सरकारी योजनोओ का पिटारा खोल दिया जाता । गरीब कब अमीर बन गय हे सरकार को मालूम ही नही ओर मध्यम वर्ग पिस्ता ही  जा राहा  हे । अगर मोदी जी को 24 का चुनाव जितना हे तो मध्यम वर्ग के लिए योजनाओं की बरसात करनी होगी । जय भारत मोदी हे तो  मुमकिन हे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...

पूर्व जन्म में कौन क्या था मजेदार वीडियो देखे

Vinod raja meghwani  संपादक एक खबर एक खबर आज हम आप को NK शर्मा जी का वीडियो दिखाएंगे जो आप को पुनर्जन्म की बातें बनाएंगे आप माने या न माने पर वीडियो दिलचस्प हे,,,

ताजा खबरें आज की ----एक खबर

Vinod raja meghwani (sampadak ) आज की खबरें युटुब के सहयोग से vinod raja meghwani